Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“अमित शाह सुपुत्र जय क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी थे... बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए, उनसे ज्यादा उपयुक्त कैंडिडेट कोई नहीं...”: कांग्रेस का तंज

  • by: news desk
  • 13 October, 2022
“अमित शाह सुपुत्र जय क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी थे... बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए,  उनसे ज्यादा उपयुक्त कैंडिडेट कोई नहीं...”:  कांग्रेस का तंज

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि,'' गृहमंत्री अमित शाह सुपुत्र जय शाह क्रिकेट के इतने धुरंधर खिलाड़ी थे, इतने कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किए थे, इतने बड़े-बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड लगाए थे कि उनके अलावा वो जगह किसी को मिल नहीं सकती थी। जय शाह से ज्यादा उपयुक्त कैंडिडेट कोई नहीं था, तो बीसीसीआई का जो संविधान था, वही बदल दिया गया है।



बीसीसीआई को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को (12 अक्टूबर, 2022 को) कहा, “कहा कि सबसे पहले तो मैं आपको ही जवाब दे देती हूँ। बीसीसीआई का तो कॉन्स्टीट्यूशन बदल दिया गया कि अमित शाह जी के बेटे वहाँ पर बने रहें। इतने धुरंधर खिलाड़ी थे वो क्रिकेट के, इतने कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किए थे, इतने बड़े-बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड लगाए थे कि उनके अलावा वो जगह किसी को मिल नहीं सकती थी। उनसे ज्यादा उपयुक्त कैंडिडेट कोई नहीं था, तो बीसीसीआई का जो संविधान था, वही बदल दिया गया है।



सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,“ परिवारवाद की बात मोदी जी खड़े होकर करते हैं, उस स्टेडियम में जहाँ सरदार पटेल का नाम बदलकर जीते जी अपना ही नाम उन्होंने रख लिया। वहाँ पर खड़े होकर वो कहते हैं कि परिवारवाद खेल में नहीं होना चाहिए। अरे, थोड़ी शिक्षा अमित शाह जी के लड़के को, धूमल जी के लड़के को, अनुराग ठाकुर के भाई को ऐसी थोड़ी शिक्षा दीजिए। अभी कौन बन रहा है, कौन नहीं बन रहा है, इस पर हमारा वक्तव्य नहीं है। किसको बनना चाहिए, ऐसी जगहों पर खिलाड़ी होने चाहिए। तो आगे क्या होता है, मुझे नहीं पता, पर ये सच है कि जो दुनिया को पाठ पढ़ाते हैं, वो जब अपने घर पर बात आती है, अमित शाह जी के लड़के पर बात आती है, तो बिल्कुल चुप हो जाते हैं।



अमित शाह सुपुत्र जय को नियम के तहत रिटायर होना था, पर उनका रोज़गार बनाए रखने के लिए अब BCCI का संविधान बदला जाएगा: कांग्रेस ने कसा तंज 



BCCI पदों पर बने रहेंगे सौरव गांगुली और जय शाह 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन