Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

काशीपुर शूटआउट में आमने-सामने यूपी और उत्तराखंड पुलिस: यूपी पुलिस ने कहा-हमने सूचना दी थी, हमारी टीम पर 35 लोगों ने हमला किया , उत्तराखंड पुलिस बोलीं-बिना बताए आई UP पुलिस ने घर में घुसकर फायरिंग की

  • by: news desk
  • 13 October, 2022
काशीपुर शूटआउट में आमने-सामने यूपी और उत्तराखंड पुलिस: यूपी पुलिस ने कहा-हमने सूचना दी थी, हमारी टीम पर 35 लोगों ने हमला किया , उत्तराखंड पुलिस बोलीं-बिना बताए आई UP पुलिस ने घर में घुसकर फायरिंग की

मुरादाबाद: Uttarakhand Police Vs UP Police: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के भरतपुर गांव में बुधवार रात यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प और फायरिंग में भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरमीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले  में उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| आरोप है कि यूपी पुलिस की फायरिंग से महिला की मौत हुई है।



उत्तराखंड पुलिस ने कहा,''यूपी पुलिस बिना किसी को बताए यहां आ गई। वे वर्दी में नहीं थे, उनके पास पहचान पत्र नहीं थे। इस तरह से छापेमारी नहीं की जाती है। वे एक घर में घुसे, फायरिंग की, और इसमें महिला की जान चली गई| यह गलत है। हत्या का मामला दर्ज किया गया है| उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि यूपी पुलिस की गोली से गुरप्रीत सिंह की मौत हुई|



वहीँ,यूपी पुलिस ने कहा,'  हमारी पुलिस टीम ने कार्यवाही के बारे में उत्तराखंड पुलिस को सूचना दी थी | दरअसल, यूपी की मुरादाबाद पुलिस को,  50 हजार के इनामी जफर की ब्लॉक प्रमुख गुरताज के घर छिपे होने की सूचना थी| मुरादाबाद पुलिस के पहुंचने पर दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हुई है| 


काशीपु के इलाके में एक घर में ज़फर ने पनाह ली थी: मुरादाबाद पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के SSP हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को कहा,'  कल (12 अक्टूबर, 2022 को) इनामी अपराधी ज़फर सलीम को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। इलाके सटे होने के कारण पुलिस काशीपुर के इलाके में घुस गई। वहां एक घर में ज़फर सलीम ने पनाह ली थी। हमारी टीम वहां पहुंची, टीम ने उसे पकड़ा। तभी घरवालों ने हमारी टीम को बंधक बना लिया|



SSP हेमंत कुटियाल ने कहा,'30-35 लोगों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला किया गया और पुलिस के साथ मारपीट की गई। हमारे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हमने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। जो हथियार गायब हुए थे वो बरामद कर लिए गए हैं|



SSP ने कहा,' हमारी टीम ने उत्तराखंड पुलिस की टीम एक सदस्य को बताया था जिसने बोला कि थाने को सूचना दे दी गई है थाना उनसे संपर्क करेगा। पूरे घटनाक्रम को तेजी से अंजाम दिया गया था। जब तक वहां की पुलिस हरकत में आती तब तक पूरा वाक्या हो चुका था|



यूपी पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख घर में घुसकर फायरिंग की, जिससे एक महिला की मृत्यु हुई: कुमाऊं रेंज के DIG

वहीँ,''उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के DIG नीलेश आनंद ने गुरुवार को कहा,'उत्तर प्रदेश पुलिस हमें बिना सूचना दिए यहां आई। उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की जिससे एक महिला की मृत्यु हुई है। यह एक संगीन अपराध है इसलिए इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ है। हमने असलहा, गाड़ी और खाली खोका बरामद किया है, उसकी जांच कराएंगे|



उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के DIG नीलेश आनंद ने कहा,''मुरादाबाद से SOG की टीम कुंडा क्षेत्र में एक इनामी बदमाश का पीछ करते हुए आई थी। उन्होंने यहां के ब्लॉक प्रमुख के घर दबिश दी थी। 'उत्तर प्रदेश पुलिस की फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मृत्यु हो गई|इस मामलें में धारा 302, 452, 147, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है|



खनन माफिया को पकड़ने उत्तराखंड 'गई' यूपी पुलिस से झड़प, गोलीबारी: पुलिसकर्मियों से छीने हथियार बनाया बंधक, 5 पुलिसकर्मी घायल, एक महिला की मौत 



Kashipur Shootout:  शूटआउट में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत, यूपी पुलिस पर हत्या का केस दर्ज 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन