Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

....तो 1 जून को गुजरात बंद होगा: जिग्नेश मेवानी का PM मोदी और गुजरात सरकार को चैलेंज

  • by: news desk
  • 03 May, 2022
....तो 1 जून को गुजरात बंद होगा: जिग्नेश मेवानी का PM मोदी और गुजरात सरकार को चैलेंज

अहमदाबाद:  गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आज फिर PM नरेंद्र मोदी और गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है| असम पुलिस द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी पर जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,'' यह दिल्ली में उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर किया गया था| दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट मसले में असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया था। ट्वीट और अन्य मसले में असम की एक अदालत से जिग्नेश को अब जमानत मिल गई है और वो जेल से बाहर आ चुके हैं। आज वो अपने राज्य गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद पहुंचते ही जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी नीत असम सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने हेमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार और पुलिसिया कार्रवाई को शर्मनाक बताया।



अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,''असम सरकार-पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक है। मुझे 9 दिन की जेल हुई, प्रताड़ित किया गया लेकिन शिकायत नहीं की। असम की न्यायपालिका ने spade को spade बताया कि मेरे खिलाफ एफआईआर बेबुनियाद है| मेवाणी ने कहा,''यह दिल्ली में उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर किया गया था



जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,'' जिन 22 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं अगर  उसमें जांच नहीं हुई। यदि उना (दलितों के ख़िलाफ़), वडगाम, उत्तरी गुजरात में लड़ने वालों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मामले वापस नहीं लिए और मुंद्रा पोर्ट पर पाए गए ड्रग्स के मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो 1 जून को गुजरात बंद होगा। 



जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,'नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार को कहना चाहता हूं कि 1 जून का चैलेंज है, आप अपनी लाठी तैयार कर लीजिए। हम अपना सीना तैयार करके बैठे हैं। पुष्पा झुकेगा नहीं|



इससे पहले सोमवार को जिग्नेश मेवाणी ने कहा था कि,''मेरे एक ट्वीट पर PMO में बैठे गोडसे के भक्तों ने इतने संगीन FIR मुझ पर कर दिए| मेरा यह आरोप है कि ये प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया के ऑफिस से डिजाइन किया हुआ षडयंत्र है| 



सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में जिग्नेश मेवाणी ने कहा था कि,'' सबसे पहले मेरा सवाल यह है कि गुजरात में पिछले आठ-दस सालों के दौरान 2-4 नहीं बल्कि 22 एग्जाम्स के पेपर लीक हुए हैं। उसकी कोई कोई जांच नहीं, कोई गिरफ्तारी नहीं की गई| गुजरात में मुंद्रा के पोर्ट पर ड्रग्स पाया गया, इंटरनेशनल मार्केट में जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार करोड़ है। यदि आपके घर में 10 ग्राम भी पाया जाता तो आपको नहीं छोड़ते, लेकिन गौतम अडानी साहब के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं, कोई FIR नहीं, कोई जांच नहीं और ना ही किसी पूछताछ के लिए बुलाया गया |



मेवाणी ने कहा कि,''गुजरात की एक दलित महिला कार्यकर्ता ने भाजपा के सिटिंग मंत्री के खिलाफ बलात्कार करने का इल्जाम लगाया, गुजरात की विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन इस मामले में भी कोई जांच नहीं, कोई FIR नहीं| इस देश में धर्म संसद के नाम पर एक जीनोसाइड का कॉल दिया जाता है, कोई जांच नहीं होती।



उन्होंने कहा,'' कुछ लोग सार्वजनिक रूप से कहते हैं "गोली मारो सालों को" उस पर कोई जांच नहीं और मेरे एक ट्वीट पर PMO में बैठे गोडसे के भक्तों ने इतने संगीन FIR मुझ पर कर दिए



जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,''गुजरात की सरकार, प्रधानमंत्री और देश की मोदी सरकार की मंशा क्या है, उनकी प्राथमिकता क्या है?...19 तारीख को मेरे खिलाफ FIR होता है, मैं सिटिंग MLA हूं। अचानक पुलिस रातों-रात 2500 किलोमीटर की दूरी तय करके असम से गुजरात आती है। इसका मतलब कि कहीं न कहीं FIR करने से पहले आपके फ्लाइट्स के टिकट बुक हो चुके थे |



गिरफ्तार करके मुझे ले गए। उन्हें मालूम है कि मैं वकील हूं, मुझे नहीं बता रहे हैं कि कौन सा मुकदमा है, FIR की कॉपी नहीं दे रहे हैं, कौनसी धारा लगी है, वह नहीं बताया जा रहा है। मेरे परिवार और मेरे लॉयर से बात करने नहीं दिया| कानून की धज्जियां उड़ाकर MLA का जो प्रोटोकोल और प्रिविलेज होता है, उसकी घोर अवहेलना करते हुए गुजरात विधानसभा के स्पीकर को भी नहीं बताया | 


https://www.thevirallines.net/assam-news-gujarat-mla-jignesh-mevani-gets-bail-in-the-case-of-alleged-attack-on-barpeta-policeman 



मैं मानता हूं कि असम की पुलिस ने गुजरात की अस्मिता और गौरव को खंडित किया है और यह गुजरात की सरकार के लिए शर्मिंदगी की बात होनी चाहिए। एक महिला को आगे करके दूसरी FIR करवा दी गई। मैं मानता हूं कि इससे बड़ी बुजदिली और कायरता कुछ नहीं हो सकती |




उन्होंने कहा,'''मैं कहना चाहूंगा कि यह है 56 इंच की कायरता, यह है 56 इंच की बुजदिली।  आप एक महिला को आगे करके 2500 किलोमीटर दूर बैठे एक सिटिंग MLA के खिलाफ इतना फर्जी मुकदमा करते हैं |  असम पुलिस क्या कर रही है? किसके कहने पर कर रही है? ज्यूडिशरी ने उनको कहा कि आपकी कस्टडी में कोई आरोपी है और आपको "दूध का दूध और पानी का पानी" करना है तो अपने बदन पर सीसीटीवी कैमरा लगाइए। इससे ज्यादा शर्मिंदगी की बात और क्या हो सकती है | 


https://www.thevirallines.net/assam-news-gujarat-mla-jignesh-mevani-re-arrested-in-another-case-after-getting-bail-from-kokrajhar-court 



सवाल यह है कि असम की सरकार को अचानक क्या हुआ कि 2500 किलोमीटर दूर बैठे गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी के खिलाफ FIR करे? ...मेरा यह आरोप है कि ये प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया के ऑफिस से डिजाइन किया हुआ षडयंत्र है| इतना फर्जीवाड़ा करने  में प्रधानमंत्री को क्या रुचि है? - इतने मनगढ़ंत मामले करके 2500 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति को जेल में डालकर इस देश के लोकतंत्र को,  भाजपा को क्या हासिल होगा? 



जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि,',''इन सारे मामलों में यह सरकार कुछ नहीं कर रही है और एक ट्वीट करने पर इतना हल्ला, आधी रात को गिरफ़्तारी, मानो किसी आतंकवादी को आप गिरफ्तार कर रहे हो। मैं मानता हूं कि यह माहौल देश और लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है |


https://www.thevirallines.net/india-news-jignesh-mevani-targets-pm-modi-his-arrest-case-says-this-is-a-conspiracy-designed-by-pmo 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन