Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान

  • by: news desk
  • 07 March, 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में सोमवार अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए| शाम 5 बजेे तक  54.18% वोटिंग हुई थी| वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है| यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी|



 प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई| 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं| वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं| मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं| वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था| इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है| 



UP चुनाव का 7वां चरण Live



उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि,''निर्वाचन की घोषणा के दिन से सांतवे चरण के 9 जनपदों में 2.28 करोड़ रुपये नकद तथा 1.92 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई है जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है|



समापन के बाद मतदान अधिकारियों नेEVM और VVPAT को किया सील 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील कर दिया। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ।



अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म

उत्तर प्रदेश में सोमवार अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए वोटिंग संपन्‍न होने के साथ ही पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है| वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है| यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी|




बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी वोटिंग कराई जा रही

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से शिकायत की है कि,''आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा 344 के बूथ संख्या 338 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी वोटिंग कराई जा रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान ले|




शाम पांच बजे तक 54.18% वोटिं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ| चुनाव आयोग के मुताबिक,''सातवें चरण के अंतर्गत 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों पर सायं 5 बजे तक कुल औसतन मतदान 54.18% हुआ है।




सपा का आरोप

● समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है कि'',जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ नंबर 365, 366 पर हो रहा है फर्जी मतदान। कार्रवाई करे चुनाव आयोग।


● मिर्जापुर जिले की 396 मिर्जापुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर भाजपा विधायक बना रहे है वोटरों पर दवाब। मामले का संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग।


● जौनपुर जिले की 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 408,409 पर हो रहा है फर्जी मतदान। संज्ञान ले निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।


● जौनपुर जिले की 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 167,168 पर हो रही है फर्जी मतदान। संज्ञान ले निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।


● मिर्जापुर विधानसभा 396 के बूथ संख्या 311 पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं वोट नहीं डालने दे रहे हैं गेट से भगा दे रहे हैं चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले


● जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा 367 के बूथ संख्या 167, 168 पर बीजेपी समर्थक फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले



● जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ संख्या 328 पर फर्जी वोटिंग हो रही है बीजेपी समर्थित ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर फर्जी वोटिंग करा रहा है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान ले



सपा का आरोप

ट्वीट कर सपा ने आरोप लगाया है कि,''जौनपुर जिले की जौनपुर 366 विधानसभा के बूथ नंबर 224 पर बीजेपी के लोग बूथ कैप्चर कर रहे हैं| मामले का संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई करें चुनाव आयोग।


● वाराणसी जिले की वाराणसी साउथ 389 विधानसभा के बूथ नंबर 222 पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं चुनाव आयोग।


● संत रविदास नगर भदोही-392 विधानसभा के बूथ नंबर-428 पर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी पर मतदान नहीं करने दे रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले 


●मिर्जापुर विधानसभा-396 के बूथ नंबर 275 पर स्लो वोटिंग हो रही है मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले


●आजमगढ़ जिले की दीदारगंज 350 विधानसभा के बूथ नंबर 25 26 27 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता। मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कठोरतम कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



●आजमगढ़ जिले की अतरौलिया 343 विधानसभा के बूथ नंबर 283 पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं चुनाव आयोग।


●जौनपुर की 369 मछलीशहर विधानसभा के बूथ संख्या 321,322 फर्जी मतदान करा रहे है सत्ता पक्ष के लोग। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



●मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 के बूथ संख्या 70 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान ले 


●आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा-344 के बूथ संख्या 11, 12 पर भाजपा के लोग गाड़ियों से पहुंचकर मतदान केंद्रों पर अराजकता फैला रहे हैं। मतदान कार्य में बाधा डाल रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान ले


●संत रविदास नगर भदोही विधानसभा 392 के बूथ संख्या 54, 55, 56 पर बीजेपी ग्राम प्रधान शंभू नाथ उपाध्याय फर्जी वोटिंग डलवा रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें 


●आजमगढ़ जिले की लालगंज विधानसभा-351 के बूथ नंबर-209 पर फर्जी वोटिंग हो रही है मतदान स्थल पर तैनात सिपाही बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फर्जी वोटिंग करवा रहा है चुनाव आयोग संज्ञान ले


अंतिम चरण में  तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40% मतदान हुआ। 

●आजमगढ़- 45.28 प्रतिशत

●भदोही-  47.49 प्रतिशत

●चंदौली- 50.79 प्रतिशत

●गाजीपुर- 46.28 प्रतिशत

●जौनपुर- 47.14 प्रतिशत

●मऊ- 46.88 प्रतिशत

●मिर्जापुर- 44.64 प्रतिशत 

●सोनभद्र- 49.48 प्रतिशत

●वाराणसी- 43.76 प्रतिशत



वाराणसी में झंडा लगाने को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई । सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।




यूपी में सरकार बनाने के लिए भाजपा को नहीं पड़ेगी मायावती की जरूरत: नितिन नवीन

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बीच बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस चरण की अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पार्टी को मायावती की जरूरत नहीं पड़ेगी।



सपा का आरोप

● ट्वीट कर सपा ने आरोप लगाया है कि,''गाजीपुर की जखनिया विधानसभा 373 के बूथ संख्या 273 पर भाजपा समर्थित ग्राम प्रधान सुबह से फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।


● वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा 391 के बूथ संख्या 86 पर मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



● मऊ की मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा 355 के बूथ सरसेना गांव पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



●आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा 343 के बूथ संख्या 283 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।


●मिर्जापुर की छानवे विधानसभा 395 के बूथ संख्या 361 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।


●आजमगढ़ की निजामाबाद विधानसभा 348 के बूथ संख्या 181 पर ईवीएम मशीन खराब है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



●मऊ की मऊ विधानसभा 356 के बूथ संख्या 333 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयो



●जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



●जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।


●वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257,258,259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए



● जौनपुर की 369 मछलीशहर विधानसभा के बूथ संख्या 50 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।


मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, सभी अधिकारी भाग निकले

चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।



 ईवीएम में डाला फेवीक्विक, मचा हड़कंप

चंदौली के दुलहीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम में सुबह नौ बजे किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। इससे साइकिल के सामने का बटन दबना बंद हो गया। इस घटना से खलबली मच गई। यहां मतदान रोक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम पीडीडीयू नगर ने जांच पड़ताल की और मशीन को बदला। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।



सातवें चरण में 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान 

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में अपराह्न 1 बजे तक 35.51% मतदान हुआ। सातवें चरण के अंतर्गत 9 जनपदों में अपराह्न 1 बजे तक कुल औसतन मतदान 35.51% रहा।

●आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत

●भदोही-  35.60 प्रतिशत

●चंदौली- 38.45 प्रतिशत

●गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत

●जौनपुर- 35.80 प्रतिशत

●मऊ- 37.08 प्रतिशत

●मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत 

●सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत

●वाराणसी- 33.55 प्रतिशत




कई बूथों पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट, कई जगह पड़ रहे फर्जी वोट: सपा का आरोप

ट्वीट कर सपा ने आरोप लगाया है कि, आजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।


● अन्य ट्वीट में सपा ने आरोप लगाया, जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।


● जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।


●वाराणसी दक्षिण विधानसभा-389 के बूथ संख्या- 255 पर बेहद स्लो वोटिंग हो रही है मतदान करने के लिए लाइनों में लगे मतदाता परेशान हैं


●सपा ने आरोप लगाया है कि वाराणसी के शिवपुर और जौनपुर के बदलापुर में कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, 'वाराणसी जिले की शिवपुर-386 के बूथ संख्या-147 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें।'


●एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने लिखा है, 'जौनपुर जिले की 364 बदलापुर विधानसभा के बूथ नंबर 216 पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। तत्काल फर्जी वोटिंग रुकवाए चुनाव आयोग।'


● गाजीपुर के लिए भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है। 'गाजीपुर की 379 जमानिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 246 247-248 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं बीएसपी से जुड़े लोग। मामले का संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।'




वाराणसी में 'मृतक' ने डाला वोट

सरकारी अभिलेखों में मृत संतोष सिंह ने मतदान किया। वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले हैं। संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत है। मतदान के बाद कहा कि मैं जिंदा हूं, वोड डालने के बाद यह प्रमाण भी है।



कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बोले- हमें मिलेगा बहुमत

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने वाराणसी में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा पहले की तरह अब बूथ के बाहर लंबी कतारें नहीं दिख रही हैं। इन लोगों ने ठीक से इंतजाम नहीं किया है, लोगों को धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों में उत्साह की कमी है, हमें बहुमत जरूर मिलेगा।




मंत्री की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा

वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।



ट्रॉली से वोट देने पहुंचे बुजुर्ग दंपती

आजमगढ़ में एक वृद्ध दंपती ट्रॉली से वोट देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम अपना वोट खराब नहीं करना चाहते थे इसलिए ऐसे आए हैं। बुजुर्ग ने कहा कि मेरे पीठ में परेशानी है और मेरी पत्नी की तबीयत भी ठीक नहीं है। हमारी किसी से कोई उम्मीद नहीं है। क्या सरकार के 500-1000 रुपये से हम हमारा इलाज हो सकता है?



सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सांतवें चरण के अंतर्गत 9 जनपदों में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 21.55% रहा।

● आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत

● भदोही-  22.26 प्रतिशत

● चंदौली- 23.51 प्रतिशत

● गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत

● जौनपुर- 21.83 प्रतिशत

● मऊ- 24.69 प्रतिशत

● मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत 

● सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत

● वाराणसी- 21.19 प्रतिशत



चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया: किसान नेता योगेंद्र यादव

किसान नेता योगेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया है। वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी है।



 सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट 

आजमगढ़ की सगड़ी के छपरा में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट। पुलिस ने मोर्चा संभाला।



गाजीपुर में चलें ईंट पत्थर

गाजीपुर के रेवतीपुर के नवली में सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। 



300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा:अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,''जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा| 'समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए|



मिर्जापुर के एक बूथ पर अपना दल (S) के कार्यकर्ता मतदाताओं को रोक रहे- सपा

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर एक एक तस्वीर डालकर लिखा है- 'मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल (S) के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं। मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।



मिर्जापुर: कई बूथों पर खराब हुई वीवीपैट मशीन

मिर्जापुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट मशीन खराब हुई। शिकायत होने पर उन्हें बदला गया। छानबे विधानसभा के आठ बूथ की वीवीपैट मशीन खराब थी। मतदान शुरू होने पर जब इस संबंध में शिकायत की गई तो उन्हें बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र के जिन बूथों पर मशीन खराब हुई उनमें 465, 245, 384, 95, 60, 266, 70 और पतुलकी बूथ शामिल हैं। इसी प्रकार गंभीरापुर बूथ नं 70 पर डेढ़ घंटे से वीवीपैट मशीन के बंद होने से मतदान बंद रहा, जिसे बाद में बदला गया।



54 सीटों में से कम 45-47 सीटें जीतेंगे: ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं| राजभर  ने कहा,'''गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे|



10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा,'''10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है।  ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है। ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है|



मऊ में डलवाए जा रहे फर्जी वोट- सपा

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, मऊ जिले की मधुवन विधानसभा 353 के बूथ संख्या 154 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।



10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी को पछताना पड़ेगा: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया| कहा,'''मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है| उन्होंने ये भी कहा कि 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी को पछताना पड़ेगा।




मछलीशहर की बूथ संख्या 204 पर नहीं डालने दिए जा रहे टेंडर वोट- सपा

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोप लगाया है कि, जौनपुर की 369 मछली शहर विधानसभा के बूथ नंबर 204 पर पीठासीन अधिकारी टेंडर वोट नहीं डालने दे रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल कठोरतम कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।



अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान हुआ। 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

● आजमगढ़- 8.08 प्रतिशत

● भदोही-  7.41 प्रतिशत

● चंदौली- 7.72 प्रतिशत

● गाजीपुर- 8.39 प्रतिशत

● जौनपुर- 8.99 प्रतिशत

● मऊ- 9.97 प्रतिशत

● मिर्जापुर- 8.81 प्रतिशत 

● सोनभद्र- 8.39 प्रतिशत

● वाराणसी- 8.90 प्रतिशत




भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी

गाज़ीपुर: बसपा सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा,'''महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी। भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी|



मिर्जापुर में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने वोट डाला

मिर्जापुर में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे।



सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,''''उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है।  प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे।  सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-updates-voting-in-57-seats-in-10-districts-in-sixth-phase-of-up-assembly-elections


सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होने के बाद कुछ जगहों पर बूथ ख़राब होने की शिकायत मिली थी जो ठीक हो गई है। सभी जगहों पर मतदान सुचारू रुप से चल रहा है:बीडी राम तिवारी, अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी, लखनऊ



 सबसे आग्रह है कि घरों से निकलकर मतदान करें: मंत्री नीलकंठ तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा,''''सबसे आग्रह है कि घरों से निकलकर मतदान करें। जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देख रही है और हमारा अनुमान है कि हम पिछली बार से ज़्यादा सीटे जीतेंगे| 


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-live-update-polling-for-61-assembly-seats-in-12-districts-in-the-5th-phase-of-up-chunav 



अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें: CM योगी ने लोगों से की अपील

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,'''''उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है। मतदाताओं में उत्साह है। खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें|



मतदान शांतिपूर्ण चल रहा

मिर्जापुर में मतदान जारी है। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे। ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, "मतदान 7 बजे शुरू हो गया था। मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।"



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-live-updates-voting-in-59-seats-of-9-districts-in-the-fourth-phase-of-up-elections-congress-sp-bjp-bsp


सपा को ओवर कॉन्फिडेंस, ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, "योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।" यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की। विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था। ये जांच का विषय है। ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा|



भीम राजभर ने वोट डाला 

बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। भीम राजभर ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है।"



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-voting-in-59-seats-in-third-phase-of-up-election-3rd-phase-updates-congress-sp-bjp-and-bsp 


इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा,''मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है। हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है|



उत्तर प्रदेश: वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। 


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-polling-in-55-seats-in-nine-districts-in-the-second-phase-of-up-assembly-election


2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं

इन क्षेत्रों में 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं|



07:10 AM, 07-MAR-202

10 मार्च को मतगणना होगी: जनवरी में प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्‍य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और सात मार्च को अंतिम एवं सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी|



07:04 AM, 07-MAR-2022: वोटिंग शुरू हो गई है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान शुरू हुए।


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-voting-in-58-assembly-seats-in-11-districts-in-the-first-phase-on-february-10


आज इन नेताओं का भाग्य हो जाएगा ईवीएम में कैद

प्रमुख नेताओं में मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, रमाशंकर पटेल, संगीता बलवंत, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश चौरसिया, शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय, सुरेंद्र पटेल, भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, बाहुबली धनंजय सिंह, विनीत सिंह जैसे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो जाएगा।



28 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील

आखिरी चरण में आधी से अधिक विधानसभा सीटों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसमें मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनियां, सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, चकिया, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट सीट शामिल है। इस चरण में 3359 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील माना गया है।



अंतिम चरण में 54 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे। मतदान शुरू होने से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज में बूथ संख्या-97 पर मॉक पोल किया गया।


Image



9 जिलों में कुल 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए संवेदनशील

मतदान के लिए 9 जिलों में कुल 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए गए हैं। 548 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पचास प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जौनपुर और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 15 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण यहां डबल बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। जौनपुर में 25 और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।



आज यूपी के रण का अंतिम चरण 

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज मतदान होगा। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा।



सातवें चरण में 2.15 करोड़ मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में इस चरण में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाता हैं। इस चरण में 613 प्रत्याशियों की किसमत का फैसला होगा। इसमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन