Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP विस चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 57.45% मतदान

  • by: news desk
  • 23 February, 2022
UP विस चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म,  5 बजे तक 57.45% मतदान

 Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है | उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कुल 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई| चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे दौर के चुनाव के दौरान 61.5 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया| हालांकि ये अन्तिम आंकड़ा नहीं है| इससे पहले, चुनाव आयोग ने 5 बजे तक के आधिकारिक आंकड़े जारी किए थे| शाम 5 बजे तक, 57.45 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी, 1 बजे तक 37.45 फीसदी और सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फीसदी मतदान हुआ था|



fourth phase polling LIVE Updates:

9 जिलों में 6.85 करोड़ रुपये नकद और 3.76 लाख लीटर शराब जब्त की गई

यूपी सीईओ अजय कुमार शुक्ला ने कहा,''चुनाव की घोषणा के बाद से आज चौथे चरण के मतदान के लिए गए 9 जिलों में 6.85 करोड़ रुपये नकद और 3.76 लाख लीटर शराब जब्त की गई। जबकि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की 503 घटनाओं को नोट किया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई|




उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 बजे तक 57.45%  मतदान हुए। 

बांदा-57.48 फीसदी मतदान

फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान

हरदोई-55.40 फीसदी मतदान

लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान

लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान

रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग

सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान

उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग




समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पीलीभीत जिले की पीलीभीत विधानसभा 127 के बूथ संख्या 109 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, सपा एजेंट को धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें। वहीं, आरोप लगाया कि जिला सीतापुर की लहरपुर विधानसभा 148 में भाजपा विधायक गांव गांव जाकर धमकी दे रहे हैं। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले।





समाजवादी पार्टी का ट्वीटस

लखीमपुर खीरी की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के पब्लिक इंटर कालेज कनिष्ट विभाग में BJP के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पदाधिकारी सरताज सुबह से लोगों को BJP के पक्ष में मतदान करने को दबाव बना रहा है। ये आचार संहिता का उल्लंघन है। कठोरतम कार्रवाई करें चुनाव आयोग



जिला लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधानसभा के बूथ संख्या 98, 99 पर बीएलओ पर्ची बना कर दे रहा है लेकिन अंदर वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले। लखनऊ जिले की लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171, बूथ नंबर 87 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।




उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.89%  मतदान हुए। 

● बांदा-50.07 फीसदी मतदान

● फतेहपुर-52.51 प्रतिशत मतदान

● हरदोई-46.44 फीसदी मतदान

● लखीमपुर खीरी-52.98 फीसदी मतदान

● लखनऊ-47.83 प्रतिशत मतदान

● पीलीभीत-54.81 प्रतिशत मतदान

● रायबरेली-50.83 फीसदी वोटिंग

● सीतापुर-50.26 फीसदी मतदान

● उन्नाव -47.31 प्रतिशत वोटिंग




उन्नाव में दो घंटे से ईवीएम खराब, मतदान बाधित 

उन्नाव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में आक्रोश है। गुस्साए लोगों के अनुसार दो घंटो बाद भी मशीन सही नहीं हो पाई। ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता मतदान नहीं कर पा रहे हैं। सदर विधायक सहित अनेक लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे।




दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान हुए। 




भाजपा के लोगों पर फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाने की अपील की है। उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 185 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को वापस भेज रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।



सरोजनीनगर में फर्जी वोटिंग का आरोप
लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही है मतदाताओं को कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ गया। चुनाव आयोग संज्ञान लें और फर्जी वोटिंग पर रोक लगवाई जाए।



सपा ने हरगांव सीट पर फर्जी मतदान होने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।



भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराने का आरोप

उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। हरदोई जिले की 157 गोपामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 321 पर बीजेपी के कुछ लोग बाहर बैठे हैं और मतदाताओं को कमल का वोट दबाने को कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।



बहराइच का ये जनसैलाब देखकर उनके बहुत सारे नेता अदृश्य हो जाएंगे

बहराइच में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ,'बहराइच का ये जनसैलाब देखकर उनके बहुत सारे नेता अदृश्य हो जाएंगे। ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है जहां जनता चुनाव लड़ रही है। इस बार जब वोट पड़ेगा तो पता नहीं चलेगा कि भाजपा कहां चली गई|



प्रियंका गांधी ने मरी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मरी माता मंदिर में पूजा की। अमेठी में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले लखनऊ के मरी माता मंदिर में कांग्रेस महासचिव ने पूजा अर्चना की।



मतदाताओं पर मतदान कर्मी भाजपा के लिए वोट करने के लिए बना रहे दवाब

पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा-130 के बूथ संख्या 115 पर बीएलओ अनुपस्थित हैं। बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को बीजेपी के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। गंभीर विषय है, चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। वहीं, सीतापुर की 149 बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है। चुनाव आयोग कृपाया संज्ञान ले और सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। 




  लखीमपुर खीरी में वोट डालकर निकले टेनी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद रवाना हुए। लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी मतदान करने पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच पत्रकार लगातार उनसे सवाल पूछते रहे लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और विजय चिन्ह दिखाते हुए रवाना हो गए। उनके चारों ओर सुरक्षा में इतने जवान तैनात थे कि केंद्रीय मंत्री टेनी बड़ी मुश्किल से कैमरों में कैद हो सके।



ईवीएम के बटन पर फेवीक्विक डालने का आरोप, बदली गई मशीन

लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा। बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है। लखीमपुर खीरी में 11 बजे के बाद पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा। 



बांदा के नरैनी में किसी भी बटन दबाने पर बीजेपी पर्ची निकल रही

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करें। इसके अलावा बांदा में नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती बीजेपी के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।



कई जगह ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बांदा जिले की विधानसभा नरैनी-234, बूथ संख्या 60 पर ईवीएम मशीन खराब हुई है। लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधानसभा-138 के बूथ संख्या 226 पर ईवीएम बार-बार खराब हो रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले। 



सपा का आरोप-मतदान केंद्र से भगाए जा रहे मतदाता

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीलीभीत जिले की 127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 335 पर मतदाताओं को यह कहकर मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ गया है। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। वहीं, फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लें।





मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता मतदान अधिकारियों द्वारा भंग करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा-167 के बूथ संख्या 433, 434, 311, 312 व 408 पर मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता मतदान अधिकारियों द्वारा भंग की जा रही है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने की कृपा करें। वहीं, हरदोई जिले की 155 शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 358 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है जिससे मतदाता प्रभावित हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।



यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, अब आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। UP का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश|




UP Assembly Elections Voting:  सुबह 11 बजे तक 22.62% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 22.62% मतदान हुए। 

●बांदा-23.85 फीसदी मतदान

● फतेहपुर-22.49 प्रतिशत मतदान

● हरदोई-20.27 फीसदी मतदान

● लखीमपुर खीरी-26.29 फीसदी मतदान

● लखनऊ-21.42 प्रतिशत मतदान

● पीलीभीत-27.43 प्रतिशत मतदान

● रायबरेली-21.41 फीसदी वोटिंग

● सीतापुर-21.99 फीसदी मतदान

●उन्नाव -21.27 प्रतिशत वोटिंग



हर बटन दबाने से कमल की पर्ची निकलने की खबर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस

हर बटन दबाने से कमल की पर्ची निकलने की खबर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि, हर चुनाव में दो-चार जगह से ऐसी खबरें आती हैं। मशीन ऐसे कैसे खराब होती है कि खराब होकर भाजपा का वोट बढ़ाने लगती है|  EC को देश की जनता को बताना चाहिए कि चुनावों के दौरान यह नाटक कब बंद होगा?



उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार

उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।



2007 की तरह ही  मिलेगा बहुमत: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी। हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है|



हर बटन दबाने से निकली कमल की पर्ची, बाधित रहा मतदान

लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी,  जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीन दी 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।




चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया।  दिनेश शर्मा ने कहा, "प्रथम चरण के साथ BJP की विजय यात्रा की गति और तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है, चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक बनेगा। भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी।"




राजनाथ सिंह ने डाला वोट

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है।सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें: लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह 



राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने मतदान किया

भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया। उन्होंने कहा, "हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं। हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है।"



लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है।"



मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, "'हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले। लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं। विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है: 



पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दवाब बनाने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें। वहीं, हरदोई जिले की गोपामऊ 157 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 173 174 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है। पुलिस, कर्मचारी फोन लेकर के पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे है। सपा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर जिले की 142 लखीमपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर वोट देने के बाद उंगलियों पर कर्मचारी स्याही नहीं लगा रहे हैं और पोलिंग एजेंट को बाहर बैठा रखा है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।





सपा का आरोप कई जगह ईवीएम खराब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरदोई जिले के शाहाबाद 155 विधानसभा सीट के बूथ नंबर 234 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा 170 बूथ नंबर 291 पर ईवीएम खराब है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की गई है। लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। बांदा जिले की 235 बांदा विधानसभा के बूथ नंबर 50, 167 और 200 पर ईवीएम खराब हुई है। सीतापुर जिले की 152 सिधौली विधानसभा के बूथ नंबर 284 पर ईवीएम खराब हुई है। सीतापुर की मिश्रिख विधानसभा 153 की बूथ संख्या 37 पर ईवीएम खराब हो गई है। हरदोई जिले की विधानसभा सवायजपुर 154 बूथ संख्या 126 पर पौने नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ। मतदान अधिकारी मशीन खराब होने की बात कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले। रायबरेली जिले की बछरावां विधानसभा 177 की बूथ संख्या 311 पर भी मतदान पौने नौ बजे तक शुरू नहीं हुआ है। सपा ने आरोप लगाया कि फतेहपुर जिले की अयाशाह विधानसभा के परसेठा बूथ में जानबूझकर एक घंटे लेट 8 बजे मतदान शुरू करवाया गया है।




गांव के प्रधान पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करे। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ मध्य विधानसभा 174 के बूथ संख्या 53 पर मतदान बाधित हुआ है।



मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से ईवीएम मशीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले। लाइट की व्यवस्था कर सुचारू मतदान  सुनिश्चित करे। वहीं, लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे|




सपा का आरोप-सरोजिनी नगर के बूथ 12 से 16 पर पार्टी के सभी बूथ एजेंट बाहर किए

समाजवादी पार्टी के ट्वीट कर कहा कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया। अपील की है कि चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे



9 बजे तक 9.10% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ। 

● बांदा-8.79 फीसदी मतदान

● फतेहपुर-9.69 प्रतिशत मतदान

● हरदोई-8.09 फीसदी मतदान

● लखीमपुर खीरी-10.45 फीसदी मतदान

● लखनऊ-8.19 प्रतिशत मतदान

● पीलीभीत-10.62 प्रतिशत मतदान

● रायबरेली-8.00 फीसदी वोटिंग

● सीतापुर-9.52 फीसदी मतदान

● उन्नाव -9.23 प्रतिशत वोटिंग




प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, "जनता का आर्शीवाद बीजेपी को मिल रहा है। मैं कह सकता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी।"



नवनीत सहगल ने मतदान किया

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया।  नवनीत सहगल ने कहा, "मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए।



हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी: नितिन अग्रवाल

हरदोई से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है।"




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,''उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आज अपना मत उन्हें दें जो प्रदेश के सभी वर्गों का सम्मान करे। जहाँ महिलाओं, किसानों, छोटे दुकानदारों, गरीबों, मज़दूरों व युवाओं को सम्बल और दिशा मिले।एक नई व सशक्त सरकार का चयन करें, वोट ज़रूर करें।




मंत्री मोहसिन रजा ने किया मतदान

राज्य के मंत्री मोहसिन रजा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया। मोहसिन रज़ा ने कहा, "आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथों में है।"



प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें: प्रियंका गांधी ने की वोटिंग की अपील

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी  ने आज यूपी चुनावों के चौथे चरण के दिन भी लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है|  उन्होंने लिखा है, "उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों  आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी। लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा व सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी उत्तरप्रदेश की बेहतरी संभव है।  प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें।




सरोजनी नगर में बहुमत से जीत रही है समाजवादी पार्टी

लखनऊ: सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच अपने घर में पूजा की| मिश्रा नेकहा कि,'' मैं 8 साल से सरोजनी नगर में काम कर रहा हूं, 8 साल से मैं लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी बहुमत से जीत रही है|



पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील 

पीएम मोदी ने वोटिंग के लिए अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।'



उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

भाजपा नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।  उन्होंने कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी। 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे... हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए। "मुझे लगता है कि पूरे देश में हिज़ाब पर प्रतिबंध लगाने का क़ानून बनना चाहिए।  उन्होंने कहा,''प्रियंका गांधी और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें|



जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा: मायावती

मायावती ने कहा कि,'बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है। भाजपा, सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए। जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा| अल्पसंख्यक लोग सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है। सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज़्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं|




बसपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। मिश्रा ने कहा कि,'बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है| 



भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह ने डाला वोट

आज राज्य में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। भाजपा नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला।  उन्होंने कहा, "यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है। इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए। मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी



लखनऊ के हजरतगंज SP राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि,'मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। जिन इलाकों में 5 से ज़्यादा मतदान केंद्र हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती है। हम लोग लगातार भ्रमण कर रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शूरू हुआ है|



पीलीभीत जिले में 43 उम्मीदवार मैदान

पीलीभीत जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 43 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच महिला उम्मीदवार हैं। इनकी किस्मत का फैसला लेने के लिए 1440 310 मतदाता आज अपना वोट डाल रहे हैं। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गभैया सराय पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही लंबी कतार है।



भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

कल यानी मंगलवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मतदान से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों में करीब घंटेभर बातचीत हुई। इसे सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात को ब्राह्मण वोटबैंक को सपा के पक्ष में गोलबंद करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, मयंक जोशी की अखिलेश से मुलाकात के बाद भाजपा खेमे में हलचल पैदा हो गई है।



नौ जिलों में मतदान....

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत जिन नौ जिलों में आज मतदान चल रहा है। इनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं। यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार इनमें से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं, जबकि एक सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कब्जा जमाया था। अन्य आठ सीटों में से चार पर सपा, जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा ने जीत हासिल की थी। इस चरण की 59 में से 29 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें रेड अलर्ट जोन में रखा गया है। दरअसल, इन 29 विधानसभा सीटों पर खड़े होने तीन या इससे अधिक प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं।



मायावती ने डाला वोट

बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।  मायावती ने लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल में वोट डाला। 



भाजपा प्रत्याशी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक

अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। मयंकेश्वर ने कुछ दिन पहले एक नुक्कड़ सभा में एक वर्ग विशेष के लोगों को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी। इस पर आयोग ने 23 फरवरी सुबह 8 बजे से 24 फरवरी सुबह 8 बजे तक मयंकेश्वर के प्रचार पर रोक लगा दी है। तिलोई सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है।




7:08 AM · Feb 23, 2022 : चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हुआ। आज 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। मतगणना 10 मार्च को होगी। 




लखनऊ: सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के मां चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा की| सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि,''इस विधानसभा के हर बूथ पर भाजपा जीतेगी। सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है, जो माफिया है उन्हें जेल से चुनाव लड़वाया जा रहा है इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें|



घरों से निकलकर मतदान करें 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर पूजा की। ब्रजेश पाठक ने कहा, "सुबह से मतदाता भाजपा को मतदान करने के लिए तैयार है। घर में पूजा की है और मंदिर भी जाएंगे। सभी से अपील है कि घरों से निकलकर मतदान करें।"



लखीमपुर खीरी: खीरी के SP संजीव सुमन ने बताया,'''चौथे चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खीरी में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है। CAPF की 104 कंपनी, 10000 सिविल पुलिस और होम गार्ड, नेपाल बोर्डर पर फोर्स तैनात की गई है। बोर्डरों को सील कर दिया गया है|




दिग्गज नेताओं की परीक्षा

चौथे चरण का मतदान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल सहित कई दिग्गज नेताओं के प्रभाव की परीक्षा लेगा। राजधानी लखनऊ से विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पूर्व आईपीएस अधिकारी राज राजेश्वर सिंह व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र मैदान में हैं तो हरदोई से निवर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल व ऊंचाहार से पूर्व मंत्री मनोज पांडेय भाग्य आजमा रहे हैं।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन