Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी चुनाव 2022: पहले चरण में 60.17 फीसदी हुआ मतदान

  • by: news desk
  • 10 February, 2022
यूपी चुनाव 2022: पहले चरण में 60.17 फीसदी हुआ मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 60.17% मतदान हुआ। 



मुजफ्फरनगर में वोटिंग के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिखा। यहां 5 बजे तक 62.09% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे नंबर पर शामली और बागपत है। यहां क्रमश: 61.75% और 61.25% वोटिंग हुई है। वहीं, गाजियाबाद वोटिंग के मामले में फिसड्‌डी है। यहां महज 52.43% मतदान हुआ है। कई जिलों में EVM खराब होने से वोटिंग में दिक्कत आई। 




1st Phase Voting वोटिंग -LIVE UPDATES: समाजवादी पार्टी


 उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ है। 69.42 फीसदी के साथ सबसे अधिक मतदान शामली जिले में हुआ है। 




लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा,''शाम 5 बजे तक प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 57.79% मतदान हुआ था| चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है|



अजय कुमार शुक्ला ने कहा,''''निर्वाचन की घोषणा से प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक प्रथम चरण के 11 जनपदों में कुल 12.57 करोड़ रुपये नकद और 3.87 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई है|




उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शाम 5 बजे तक 57.79% मतदान हुआ। 



मैं प्रदेश के मतदाताओं का आभारी हूं कि वे फिर से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने जा रहे हैं। जब 10 मार्च को नतीजे आएंगे तो फिर से कमल ही खिलता नज़र आएगा: कानपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर



बिजनौर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,''आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है। EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए|



सात फेरों से पहले मतदान

विजयनगर निवासी मनाली की आज शादी है। शादी की रस्मों के बीच मनाली अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंची। वहीं, दोपहर बाद शिब्बन पुरा में मतदान की रफ्तार धीमी हो गई। बूथ खाली पड़े हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने वसुंधरा के एनएन मोहन स्कूल में मतदान किया।



कल्यानपुर में बहिष्कार

अलीगढ़ जिले के बरौली के गांव कल्यानपुर में पुल निर्माण को लेकर बहिष्कार जारी है। समझाने के तमाम प्रयास विफल हुए हैं। यहां अब तक सिर्फ चार वोट डाले गए हैं। लोगों को गांव के तमाम भाजपा नेता व पुलिस प्रशासन के अधिकारी समझाने में लगे हैं, मगर ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं है और मतदान को नहीं जा रहे। गांव में जिला स्तर से कुछ भाजपा के नेता व बसपा के नेता भी पहुंच गए हैं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी हैं।



मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल विधानसभा-12, बूथ नंबर 26, 27 पर बिना पहचान पत्र देखे वोटिंग कराई जा रही है । जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें: समाजवादी पार्टी




पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान

आगरा में 1 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अलीगढ़ जिले में 1 बजे तक 32.07 प्रतिशत मतदान हुआ। 

बागपत जिले में 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान हुआ।

बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.03 प्रतिशत मतदान हुआ

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.53 फीसदी मतदान हुआ। 

गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 33.40 प्रतिशत मतदान हुआ। 

हापुड़ जिले में 1 बजे तक 39.97 प्रतिशत मतदान

मथुरा जिले में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान हुआ है। 

मेरठ जिले में 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

मुजफ्फनगर जिले में 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान हुआ है। 

शामली जिले में एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान हुआ है। 

1 बजे तक औसत मतदान - 35.03% 




उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रामपुर में रोड शो किया। उन्होंने कहा, "जनता को गरीबी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर वोट देना चाहिए। जनता को उनको वोट देना चाहिए जो उनकी समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं।"




अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा-74 में स्लो वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें

: समाजवादी पार्टी



मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधान सभा 15, बूथ नंबर 362 पर पोलिंग पार्टी के लोग खुद ही मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए सुचारू मतदान कराने की कृपा करें: समाजवादी पार्टी




उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नोएडा एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, “लोग वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मेरे हिसाब से जो लोग वोट डालते हैं वह राष्ट्र भक्त है क्योंकि उसे अपने राष्ट्र की चिंता है।”




आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ न.228 पर ईवीएम खराब है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें: समाजवादी पार्टी



अखिलेश यादव ने कहा,''चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।



जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। EVM मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी जिन्हें ठीक कर दिया गया है। पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है: प्रभु एन सिंह, ज़िलाधिकारी, आगरा




आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें: समाजवादी पार्टी



मथुरा जनपद में 2225 बूथ और 1103 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 224 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त 35 ज़ोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 50% से ज़्यादा बूथों पर वैब कास्टिंग द्वारा नज़र रख रहे है: DM नवनीत सिंह चहल



बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी



मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा 16 के बूथ संख्या 93 पर बीजेपी का एजेंट बार बार जाकर ईवीएम के पास खड़ा हो रहा है। मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी



शामली विधानसभा 10, बूथ नंबर 4 पर मशीन बार-बार खराब हो रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे। अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा- 74 के बूथ नंबर 62 पर बार-बार EVM खराब होने की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें। बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा-68 के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं की शिकायत है कि ईवीएम में साइकिल का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है। संज्ञान ले तुरंत कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी





जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है। कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आई थी जिसके बाद मशीनों को बदला गया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, कोई भी घटना सामने नहीं आई है: बीडी राम तिवारी, अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी, लखनऊ



नोएडा-61 विधानसभा के बूथ संख्या 540 पर पुलिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करते हुए मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है। संज्ञान ले तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को हटा निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे आयोग: समाजवादी पार्टी



गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14, 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे: समाजवादी पार्टी




मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं। वोट नहीं डालने दे रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे: समाजवादी पार्टी



मथुरा जिले में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

छाता: 22.35

मांट: 21.15

गोवर्धन: 24.75

मथुरा: 15.60

बल्देव: 19.80

कुल मतदान प्रतिशत: 20.39



हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा 60, बूथ नंबर 245 पर ईवीएम बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया शीघ्र मतदान शुरू कराने की कृपा करे: समाजवादी पार्टी



हापुड़ जिले की हापुड़ सुरक्षित - 59 विधानसभा की बूथ संख्या 35 पर वोटरलिस्ट में नाम होने के बावजूद अधिकारी मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सुनिश्चित करे सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान: समाजवादी पार्टी




आगरा में 11 बजे तक 20.42 फीसद मतदान

एत्मादपुर-  29 

आगरा छावनी- 18

आगरा दक्षिण- 17

आगरा उत्तर- 18.4

आगरा ग्रामीण- 21

फतेहपुर सीकरी- 18

खेरागढ़- 19.2

फतेहाबाद- 17.8

बाह- 23.7


किसानों को ब्याज मुक्त लोन के लिए सपा-आरएलडी गठबंधन को वोट दें: समाजवादी पार्टी


11 जिलों में मतदान का प्रतिशत

आगरा में 11 बजे तक 20.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अलीगढ़ जिले में 11 बजे तक 17.91 प्रतिशत मतदान हुआ। 

बागपत जिले में 11 बजे तक 22.77 फीसदी मतदान हुआ।

बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62 प्रतिशत मतदान हुआ

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 18.43 फीसदी मतदान हुआ। 

गाजियाबाद जिले में 11 बजे तक 17.26 प्रतिशत मतदान हुआ। 

हापुड़ जिले में 11 बजे तक 22.08 प्रतिशत मतदान

मथुरा जिले में 11 बजे तक 20.39 फीसदी मतदान हुआ है। 

मेरठ जिले में 11 बजे तक 18.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

मुजफ्फनगर जिले में 11 बजे तक 22.56 फीसदी मतदान हुआ है। 

शामली जिले में 11 बजे 22.84 फीसदी मतदान हुआ है। 

11 बजे तक औसत मतदान - 20.03% 



मुजफ्फर नगर जिले की मुजफ्फर नगर -14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है। मतदाता परेशान हो रहे है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे: समाजवादी पार्टी



यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03% मतदान हुआ




अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा-73, बूथ 125 पर मशीन खराब हो गई है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे: समाजवादी पार्टी




चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की फिसलकर गिरने से मौत

अलीगढ़ में चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की फिसलकर गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि नाक में चोट लगने से मौत हुई है। खैर सीट के टप्पल में मतदान कराने आए होमगार्ड जगतराम निवासी भावनपुर सिद्धार्थ नगर की मौत हुई है। एसओ ने इसकी पुष्टि की है।



भाजपा सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 15-A के बूथ संख्या-1 पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के सभी लोगों ने यहां मतदान किया है। हमने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया है।”



उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। अंकुर बालियान ने कहा, "पहले मतदान, उसके बाद बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे।"



उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची। उन्होंने बताया, “मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है।”



नवविवाहिता ने वोट डाला

खुर्जा के जहांगीरपुर के चिंगरावली गांव में एक नवविवाहिता वोट डालने पहुंची। नवविवाहिता विजय कुमारी ने विदाई से पहले मतदान किया। इसके बाद वह अपनी ससुराल के लिए रवाना हुई। खुर्जा के पहासू क्षेत्र के बनैल गांव में 98 वर्षीय तेजपाल सिंह ने मतदान किया। 






आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है। कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें: समाजवादी पार्टी




कैराना में जिकरा ने पहली बार किया मतदान

पहली बार मतदाता बनी जिकरा ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला। वह कहती हैं कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। वोट डालने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है।



सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़के,24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं। हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी:केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, UP



शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा  वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग

: समाजवादी पार्टी



प्रथम 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है। सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश



आज समय से मतदान शुरू हो गए थे। मशीन की खराबी की जानकारी मिली थी जिसे सही कराया गया है। पुलिस प्रशासन तैनात है। अभी तक 9% मतदान की सूचना मिली है। हम उम्मीद करते हैं कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी: के. बालाजी, ज़िलाधिकारी, मेरठ, उत्तर प्रदेश



उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया। पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है। हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है।”



समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं। चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है साथ ही कार्रवाई कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है, लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।



उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद भोला सिंह ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।



उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।”



उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया।



बुलंदशहर जनपद की विधानसभा सिकंदराबाद 64, बूथ नंबर 227 एम एस इंटर कॉलेज में मतदान कक्ष में अंधेरा है मतदाताओं को मतदान में परेशानी हो रही है  तत्काल संज्ञान ले, कार्यवाही कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी





11 जिलों में नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत

आगरा में पहले दो घंटे में 7.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अलीगढ़ जिले में पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

बागपत जिले में नौ बजे तक 8.93 फीसदी मतदान हुआ।

बुलंदशहर में सुबह 9:00 बजे तक 7.51 प्रतिशत मतदान हुआ

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 9:00 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान हुआ।

गाजियाबाद जिले में पहले दो घंटे में 7.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

हापुड़ जिले में नौ बजे तक 8.20 प्रतिशत मतदान

मथुरा जिले में पहले दो घंटे में 8.44 फीसदी मतदान हुआ है।

मेरठ जिले में सुबह नौ बजे तक 8.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुजफ्फनगर जिले में सुबह नौ बजे तक 7.50 फीसदी मतदान हुआ है।

शामली जिले में 7.93 फीसदी मतदान हुआ है।





मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं: समाजवादी पार्टी



उत्तर प्रदेश: आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”



उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। 



बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे है।  तत्काल संज्ञान ले, कार्रवाई कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी



 शामली में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है। कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है। सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है। हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है: जसजीत कौर, DM, शामली, उत्तर प्रदेश



यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है। हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था। हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है। हम इस बार 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा



मतदान ज़रूर करें संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की सुरक्षा और आपसी भाईचारा हेतु वोट कर साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दें।  आपका एक-एक वोट प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश के उन्नत भविष्य एवं खुशहाली के लिए सपा~आरएलडी गठबंधन प्रत्याशियों को वोट अवश्य दें: समाजवादी पार्टी



जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं। जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है। लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है: हापुड़ के ज़िलाधिकारी अनुज सिंह



कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने किया मतदान 

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने प्रहलाद गढ़ी के आर डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मतदान किया। संगीता त्यागी ने अपने बेटों के साथ मतदान किया। वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल पर आदर्श मतदान केंद्र में वसुंधरा की जयकेजी हाइट सोसाइटी के लोगों ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर की।



आगरा में सब जगह मतदान शुरू हो चुके हैं:SP

आगरा में सब जगह मतदान शुरू हो चुके हैं। CAPF की करीब 129 कंपनी फोर्स जनपद में आई है जो जनपद के बूथों पर तैनात हैं। CAPF के अलावा होमगार्ड और सिविल पुलिस भी तैनात हैं। सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए हैं: आगरा (शहर) के SP विकास कुमार



रोजगार के मुद्दे पर मतदान

गाजियाबाद के जैनमती इंटर कॉलेज में कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है। मोबाइल लाने वालों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर कोविड नियमों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है। वसुंधरा में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के पास वोट डालने के लिए वोटर मतदान पर्ची बनवाने के लिए खड़े हैं। वहीं, एक मतदाता नफीस ने रोजगार के मुद्दे पर मतदान किया है। नफीस पैरों परेशानी होने के चलते रिक्शा में बैठकर मतदान करने पहुंचे।




तीनों बूथों की ईवीएम खराब

मेरठ में प्राथमिक विद्यालय नूर नगर के तीनों बूथों की ईवीएम खराब हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नई मशीन लगाने के लिए कंट्रोल रूम को बोला है। मशीनों में नमी होने के कारण कई स्थानों पर मशीनें और मॉक पोल भी नहीं हो पाया है। बागपत शहर में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।



देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट करके वोटरों से निर्भीक भाव से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की है| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि,'' देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो!



सभी जगह कोरोना नियमों का पालन

यहां 6 बूथ (नंबर 374-379) बनाए गए हैं जो राजनगर सेक्टर को कवर कर रहे हैं और सभी जगह कोरोना नियमों का पालन किया गया है। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। हमने स्कूल के कैमरे भी बंद कर दिए हैं: पूनम यादव,सेक्टर मजिस्ट्रेट,गाज़ियाबाद 



आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी





डीएम ने मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों से की अपील 

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने एक मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों से अपील की। सुहास ने कहा कि मैं नागरिकों से आज मतदान करने के लिए घरों से बाहर आने का आग्रह करता हूं। सभी मतदान केंद्रों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित हैं। अर्धसैनिक बल तैनात हैं और वीडियोग्राफी की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। 



विकास के मुद्दे पर वोट

गाज़ियाबाद में  पांचों विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है। जिले के 794 केंद्रों के 3383 बूथों पर मतदान हो रहा है। केंद्रों की सुरक्षा के लिए 23000 जवान मुस्तैद हैं। 52 प्रत्याशी मैदान में है। केंद्र पर वोट डालने पहुंचे अधिकांश मतदाताओं का कहना है कि वह सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर वोट डाल रहे हैं।




(07:00 AM, 10-FEB-2022) वोटिंग शुरू:

पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान पर विशेष निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 48 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो क्षक भी तैनात किए गए हैं। मतदान के दौरान कम से कम 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।



पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था

कोविड-19 के मद्देनजर पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है



मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा| इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है| पहले चरण में 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं| चुनाव आयोग ने 10766 मतदान केंद्र और 25849 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं| इस चरण में कांग्रेस के 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं| इनपर 55 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं| साथ ही बीजेपी के 56 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनपर 50 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं| सपा के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनपर 22 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं| बता दें कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे कुल प्रत्याशियों के खिलाफ 280 आपराधिक केस दर्ज हैं|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन