Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP Chunav 2022: यूपी में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 62 फीसदी हुई वोटिंग

  • by: news desk
  • 14 February, 2022
UP Chunav 2022:  यूपी में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 62 फीसदी हुई वोटिंग

 UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के दूसरे चरण के का मतदान खत्म हो गया है आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग हुई। छुटपुट घटनाओं के साथ प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हुई। 



9 जिलों की 55 सीटों पर 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा आयोग की ओर से जारी नहीं किया गया है|



2nd Phase Polling Live Updates:



मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव हुए उसमें सहारनपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल और रामपुर में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 12228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई, जिसका सजीव तस्वीरें लखनऊ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और मुख्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में भी देखी जा रही थीं।



62 फीसदी हुई वोटिंग

दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 55 सीटों पर 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा आयोग की ओर से जारी नहीं किया गया है।



सहारनपुर में सबसे अधिक वोटिंग

दूसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग अमरोहा में हुई। यहां 71.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि संभल में सबसे कम 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सीट की बात करें तो सबसे अधिक अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि सबसे कम बरेली कैंट में 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ।


कई बूथों पर मशीनें हुईं खराब, बाधित हुआ मतदान

चुनाव के दौरान कई बूथों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आयोग को मिलीं। मशीनें खराब होने की वजह से काफी देर तक मतदान बाधित भी रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग में 301 कंट्रोल यूनिट, 199 बैलेट यूनिट और 241 वीवी पैट खराब निकले, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया। वहीं मतदान केदौरान 95 स्थानों पर बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। जबकि 362 स्थानों पर वीवी पैट बदलना पड़ा।



47615 मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल

दूसरे चरण में 56319 ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया गया था जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे बुजुर्ग, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और कोरोना संक्रमित थे। इसमें से भी 47615 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसेक अलावा 23349 सर्विस मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।



सपा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर भाजपा के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।


अखिलेश यादव ने कहा कि ,'समाजवादी लोग तो माताओं बहनों को पेंशन भी दे रहे थे। जब से भाजपा की सरकार आई इसने पेंशन छीन ली।सपा सरकार ने तय किया है कि सरकार बनने पर अपनी माताओं बहनों को 1500 रुपए महीना और ₹18000 सालाना समाजवादी पेंशन देंगे:


शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान हुआ।


दो युवक गिरफ्तार

खजुरिया पुलिस ने फर्जी मतदान करने के लिए पर्ची बनवाने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दस फर्जी आईडी बरामद कर ली हैं।


समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। इसके अलावा आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि आपके वोट डल चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।



रोड नहीं तो वोट नहीं, बूथ में पसरा सन्नाटा

शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा के पुवायां ब्लॉक के गांव मुड़िया वैश्य के मतदाताओं ने सोमवार को वोट डालने से इनकार कर दिया। ग्रामीण गांव की सड़क न बनने से नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तमाम बार आग्रह किए जाने के बावजूद उनके गांव की सड़क नहीं बनाई गई। इसी वजह से वे लोग मतदान नहीं करेंगे। 11 बजे तक कोई अधिकारी मतदाताओं की बात सुनने के लिए नहीं पहुंचा। सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस गांव में 550 मतदाता हैं।



ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया

सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता मतदान करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है।



संभल में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार

संभल के असमोली ब्लॉक के गांव खेमपुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का यह विरोध मुख्य रास्ते को लेकर है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गांव का मुख्य रास्ता खराब पड़ा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन मुख्य रास्ते का सुधार कभी नहीं कराया गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने एक राय होकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम और अन्य कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।


नगला जतनी में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार:

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधान सभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है। गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है।





जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है| 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता:: कानपुर देहात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ




उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।




डर और लालच से मुक्त होकर वोट डालें: मायावती

यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार के लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है। आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है।



मायावती ने लिखा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष के बाद ’एक व्यक्ति एक वोट’ की मिली समतावादी शक्ति से अपनी तकदीर खुद संवारने के क्रम में यूपी के 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी की साहसिक भागीदारी का तहेदिल से स्वागत व आभार।



बीएसपी डा. अम्बेडकर के मानवतावादी उसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी है जिसमें सर्वसमाज का हित सुरक्षित है। ऐसा यूपी में मैंने अपने चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है जब सरकार की शक्ति, संसाधान जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही।



उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है। सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है। जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी, लखनऊ



आज सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9.45% मतदान हुए।



भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी

शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया। उन्होंने कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी। शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी।



केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर में वोट दिया

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर में वोट दिया।  रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बताया, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।" 



राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है। सहारनपुर के DIG प्रीतिंदर सिंह, ने बताया, "हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें। राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है।"सहारनपुर ज़िला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं|




अमरोहा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। गन्ना विकास बूथ पर लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।



बरेली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। बरेली के दमखोड़ा गांव के धनी राम इंटर कॉलेज में लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। दिन निकलते ही मतदाताओं की बूथों पर लाइन लगी है।



कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। उन्होंने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे।



शुरू हुआ मतदान

नौ जिलों की 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान के गति पकड़ने की उम्मीद है। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने के निर्देश हैं। 



गोवा विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हुए| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश की 55 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है।



दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

यूपी में आज मतदान का दूसरा चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान सोमवार को होगा। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।



मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन