Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा में पकड़े गए खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन से जुड़े तीन बदमाश: एके-47 सहित कई हथियार बरामद, विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज़

  • by: news desk
  • 19 February, 2022
 हरियाणा में पकड़े गए खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन से जुड़े तीन बदमाश: एके-47 सहित कई हथियार बरामद, विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज़

नई दिल्ली:  पंजाब चुनाव 2022 से एक दिन पहले हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा| सोनीपत पुलिस ने खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एके-47 सहित 3 पिस्टल व 49 जिंदा कारतूस अन्य हथियार भी बरामद | तीनों बदमाश खालिस्तानी व टाइगर फोर्स आतंकवादी गुट के बताए जा रहे हैं। देश व पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए तीनों को फंडिंग व हथियारों की सप्लाई विदेशों से हो रही थी। वे अभी पंजाब में चुनावी माहौल को बिगड़ने के लिए काम कर रहे थे। पकड़े गए तीनाें बदमाश आतंकवादी गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखवीर सिंह रोड़े व हरदीप सिंह के सम्पर्क में थे।



आरोपी खालिस्तान समर्थित बताए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए-1 ने जिले के मोहाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एके-47 सहित तीन विदेशी पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। 



https://www.thevirallines.net/india-news-dr-kumar-vishwas-s-big-allegation-arvind-kejriwal-is-supporter-of-khalistani 


गिरफ्तार बदमाश सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान व जतिन उर्फ राजेश साेनीपत के जुआं गांव के हैं। उन्हें हथियार पंजाब के मोहाली व रोपड़ से मिले थे। उनकी आतंकवादी संगठनो के आकाओं से बात सोशल मीडिया के जरिये ही होती थी। तीनों को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से फंडिंग हो रही थी। सोशल मीडिया के के जरिये वे आतंकवादी संगठनों से संपर्क में थे। सोशल मीडिया से ही हत्या करने के लिए इशारा आता था।


https://www.thevirallines.net/india-news-kumar-vishwas-responds-when-asked-if-he-has-any-evidence-to-back-his-allegations-against-arvind-kejriwal 


हरियाणा के सोनिपत के SP राहुल शर्मा ने बताया,'पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों से जानकारी मिली कि सोनीपत के लोग जिनके पहले आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं, वे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक संगठनों के आतंकियों के साथ संपर्क में हैं। वे इन लोगों को पंजाब और अन्य राज्यों में टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं| इन लोगों ने पंजाब में कुछ वारदात को अंज़ाम भी दिया है। हमारी क्राइम टीम ने 3 लोगों को गिरफ़्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किए। हमने विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज़ की है|



https://www.thevirallines.net/india-news-kejriwal-wants-to-increase-his-political-power-on-the-basis-of-conspiracy-division-controversy-congress-asked-6-questions-to-kejriwal


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन