Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोई कह रहा है कि हम चर्बी निकालेंगे, कोई कह रहा है कि हम गर्मी निकालेंगे, .....हम कह रहे हैं कि हम भर्ती निकालेंगे: रायबरेली में प्रियंका गांधी

  • by: news desk
  • 19 February, 2022
कोई कह रहा है कि हम चर्बी निकालेंगे, कोई कह रहा है कि हम गर्मी निकालेंगे, .....हम कह रहे हैं कि हम भर्ती निकालेंगे: रायबरेली में प्रियंका गांधी

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर आज 19 फरवरी को रायबरेली पहुंची|  प्रियंका गांधी ने रायबरेली की बछरावां विधानसभा में जोहवा शर्की सभा, गुरुबक्शगंज और हरचंदपुर विधानसभा के खीरो समेत 3 जनसभा सभा को संबोधित किया| चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी-योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा','किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगार पड़ा हुआ है। तमाम परीक्षाएं होती हैं लेकिन नियुक्तियां नहीं होतीं, परीक्षाएं रद्द हो जाती है। पांच साल से सरकार में 12 लाख खाली पद पड़े हैं। योगी जी कहते हैं कि रोजगार देंगे, पांच साल में तो दिए नहीं|



गुरुबक्शगंज में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'कोई कह रहा है कि हम चर्बी निकालेंगे और कोई कह रहा है कि हम गर्मी निकालेंगे। हम कह रहे हैं कि हम भर्ती निकालेंगे, हमें किसी की गर्मी भी नहीं चाहिए और किसी की चर्बी भी नहीं चाहिए|



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-s-big-attack-problem-of-unemployment-is-the-result-of-the-policies-of-the-bjp-govt 


प्रियंका गांधी ने कहा, 'सड़कों पर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, ये विज्ञापन हजारों करोड़ रुपए के हैं। अगर वही पैसे आपको सशक्त करने के लिए इस्तेमाल होते तो कितनी तरक्की हो जाती। जब चुनाव आता है तो वह आपके सामने धर्म की बातें शुरू कर देती हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपके जज्बात उभरेंगे। आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे'।



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-released-women-s-manifesto-in-lucknow


रायबरेली की जोहवा शर्की में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'यह अच्छा है कि सरकार राशन प्रदान करती है लेकिन उन्हें शिक्षा और रोजगार के साथ लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहिए... उन्होंने कहा',''हम एक कानून लाना चाहते हैं जो उन अधिकारियों को निलंबित कर देगा जो एक महिला द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के 15 दिनों के भीतर प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं।


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congresss-up-youth-manifesto-20-lakh-jobs-guaranteed-read-full



प्रियंका गांधी ने कहा,''अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर जिले में लड़कियों के लिए विशेष स्कूल हों, पुलिस में 25% भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। हम एक जॉब कैलेंडर बनाएंगे और समय-समय पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-up-chunav-2022-congresss-unnati-vidhan-manifesto-increase-in-salary-of-school-cooks-to-5000



खीरों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,'''किसान एक साल तक आंदोलन करते रहे, लेकिन आपकी सुनवाई नहीं हुई। भाजपा के एक नेता आपके पास नहीं आया। चुनाव आया तो एक महीने पहले प्रधानमंत्री ने माफी मांग ली, रोने लग गए और बोले कि आप समझ नहीं पाए। जिन काले कानूनों के कारण 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए, जिन कानूनों के लिए लखीमपुर किसानों को कुचल दिया गया। आपकी सुनवाई नहीं हुई। जब चुनाव आया, लगा कि वोट नहीं मिलेगा, तब आपकी सुनवाई हुई। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-up-chunav-2022-congresss-unnati-vidhan-manifesto-20-lakh-govt-jobs-s-promise



प्रियंका गांधी ने कहा,जो भी पार्टियां आपके पास आ रही हैं, उनका काम देखिए। वे आपके लिए क्या करने जा रही हैं? उन्होंने आपके लिए क्या किया है? इस आधार पर वोट दीजिए। जाति और धर्म के नाम पर किसी को वोट मत दीजिए। इससे आपका कोई फायदा नहीं होने वाला है। चुनाव को अपने मुद्दों और अपने भविष्य का चुनाव बनाइए। कोई और चर्चा भी मत होने दीजिए अपने सामने। आपके मुद्दे हैं, आपका संघर्ष है, आप समझ लीजिए। अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कांग्रेस को जिताइए ताकि हम आपके लिए काम कर सकें। 



https://www.thevirallines.net/india-news-nse-scam-congress-attacks-modi-govt-why-are-pm-modi-and-fm-silent-on-indias-biggest-financial-scam-ever-ask-9-questions



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन