Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

साजिश, षड़यंत्र, बंटवारा, विवाद के आधार पर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल: कांग्रेस ने पूछे 6 सवाल, कहा- अरविंद केजरीवाल का चेहरा कुमार विश्वास जी ने बेनकाब कर दिया

  • by: news desk
  • 16 February, 2022
साजिश, षड़यंत्र, बंटवारा, विवाद के आधार पर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल: कांग्रेस ने पूछे 6 सवाल,  कहा- अरविंद केजरीवाल का चेहरा कुमार विश्वास जी ने बेनकाब कर दिया

नई दिल्ली:  पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने केजरीवाल से 6 सवाल किए और कुमार विश्वास द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपना जवाब रखने के लिए कहा।  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि,''आज हम आपके बीच एक अत्यंत गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा, जो पंजाब से सीधा जुड़ा है को लेकर आपके बीच में उपस्थित हैं। ये पंजाब की राजनीति को एक नया मोड़ देने वाला मामला है और प्रश्न खड़ा करता है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, क्या उनमें से कुछ के लिए देश की सुरक्षा से बड़ी सत्ता और कुर्सी है? 



' रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वास जी ने आज एक बहुत सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें कुछ दिल दहलाने वाले तथ्य देश और प्रदेश के समक्ष रखे हैं, वो वीडियो एक बार हम आपको चलाकर दिखाएंगे, उसके बाद हरीश जी और मैं अपनी बात आपके समक्ष रखेंगे।



(वीडियो चलाया गया, वीडियो में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी,  कुमार विश्वास कह रहे हैं कि उसको समझना चाहिए कि वो स्टेट नहीं है, वो एक इमोशन है। मैं सदा कहता हूँ, पंजाब कोई राज्य नही है, पंजाब एक भावना है। पंजाबियत एक भावना है, पूरी दुनिया में। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसने एक समय में मुझे ये तक कहा था, जब मैंने उसे कहा कि ये जो फ्रिंज एलीमेंट हैं, जो अलगाववादी संगठन हैं, जो खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े हए लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर। (जब मैंने पूछा) कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा, तो उसने उसका फार्मुला भी बताया था कि ऐसे-ऐसे भगवंत को और फुल्का जी को लड़वा दूंगा और मैं पहुंच जाऊँगा और आज भी वो उसी पथ पर है। मानों मत मानों, नहीं भी है, तो वो पपेट बैठा लेगा, कोई कुछ नहीं कर पाएगा.., तो ऐसे में उसने मुझे इतनी भयानक बातें बोलीं जो कि सबको पता है, पंजाब में सबको पता है कि एक दिन तो मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा और मैंने कहा कि ये अलगाववाद, 2020 का रैफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिग कर रही है, आईएसआई से लेकर और बाकी अलगाववादी ग्रुप, तो कहता है तो क्या हो गया, तो स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। मतलब इस आदमी के थॉट में इतनी ज्यादा अलगाववाद को लेकर वो है कि किसी भी कीमत पर बस मुझे सरकार मिले, सत्ता मिले।)



' रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का चेहरा, आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वास जी ने बेनकाब कर दिया है। आज दिल दहलाने वाले सनसनीखेज, खतरनाक, देश की सुरक्षा से जुड़े तथ्य, उन्हीं के अपने सहयोगी, जिन्होंने मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया था, कुमार विश्वास जी ने जनता के सामने रखे हैं।



सुरजेवाला ने कहा कि, आज अरविंद केजरीवाल जी कठघरे में खड़े हैं और केजरीवाल जी पंजाब और देश की जनता को आपको जवाब देना होगा। पंजाब और देश की जनता अब आपकी देशभक्ति के ऊपर संविधान की वो शपथ लेकर जिससे आप दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, संविधान के प्रति केजरीवाल जी की निष्ठा के प्रति आज सवाल उठा है। आज एक प्रश्न चिन्ह केजरीवाल की निष्ठा पर लगा है, वो चाहे देश के संविधान के प्रति हो, चाहे वो देश की सुरक्षा के प्रति हो, चाहे वो पंजाब और पंजाबियत के प्रति हो, चाहे वो देश की सीमाओं केसाथ खिलवाड़ करने वाले संभावित अलगाववादियों के साथ सांठ-गांठ के लिए हो।देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले और अलगाववादियों से संबंध रखने वाले केजरीवाल से उनके 6 सवाल हैं।



ये है सवाल

सुरजेवाला ने कहा कि,''सीधे-सीधे हमारे 6 सवाल माननीय अरविंद केजरीवाल जी से, भगवंत मान जी से और आम आदमी पार्टी के लोगों से हैं। क्या अरविंद केजरीवाल जी ने अलगाववादी संगठनों व खालिस्तान से जुड़े लोगों का साथ लिया था, सत्ता प्राप्ति के लिए? मैं फिर दोहराता हूँ



पहला सवाल- क्या अरविंद केजरीवाल ने अलगाववादी संगठनों, जो देश की संप्रभुता पर हमला बोलते हैं, खालिस्तान से जुड़े लोगों, जो देश की भूभागीय अखंडता पर हमला बोलते हैं, क्या अरविंद केजरीवाल जी ने उनका साथ लिया था? क्या उस समय का मोड़ मंडी का ब्लास्ट और अब जो हाल में ब्लास्ट हुआ है, क्या उन्हीं अलगाववादी व्यक्तियों और समूहों से जुड़ा है और क्या अरविंद केजरीवाल का ऐसे अलगाववादी संगठनों, समूहों और व्यक्तियों से कोई जुड़ाव है?




दूसरा सवाल-, क्या अरविंद केजरीवाल भगवंत मान और एचएस फुल्का का झगड़ा करवाकर चोर दरवाजे से पंजाब की सत्ता पर काबिज होना चाहते थे? सीधा सवाल है दूसरा, क्या चोर दरवाजे से अरविंद केजरीवाल उस समय भी भगवंत मान और एचएस फुल्का का झगड़ा करवाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते थे और क्या ये सही नहीं कि अब फिर चेहरा भगवंत मान का और सत्ता के लिए लार टपक रही है, खुद अरविंद केजरीवाल की? क्या फिर यही षड़यंत्र एक बार फिर पंजाब की जनता के साथ करने का स्वांग और साजिश अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं?



तीसरा सवाल- क्या अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे? और अब फिर वही षड़यंत्र दोहराया जा रहा है, या फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली को पंजाब की सत्ता पर चोर दरवाजे से काबिज करने का षड़यंत्र कर रहे हैं?



चौथा सवाल-जो कुमार विश्वास जी ने कहा, हम नहीं कह रहे, क्या श्री अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों के साथ मिलकर देश के टुकड़े करने वाली ताकतों के साथ मिलकर किसी हालत में भी, किसी प्रकार से भी पंजाब को देश से अलग करके, बहुत बड़ा इल्ज़ाम है ये , पंजाब को देश से अलग करके एक अलग देश का प्रधानमंत्री बनने की सोचते थे? क्या कोई व्यक्ति 140 करोड़ लोगों में इस देश का ऐसी कल्पना भी कर सकता है? क्या श्री अरविंद केजरीवाल ने ये सोचा भी क्योंकि ये सोचना भी देशद्रोह है, राजद्रोह? क्या उन्होंने कभी कुमार विश्वास जी को ये कहा कि मैं पंजाब को हिंदुस्तान से अलग कर आजाद मुल्क का प्रधानमंत्री बन जाऊँगा, क्या कोई ये सोच सकता है?




पांचवा सवाल-अरविंद केजरीवाल जी, क्या सत्ता किसी भी कीमत पर और किसी भी तरह क्या यही आपका एक मात्र लक्ष्य है?


छठा सवाल-अरविंद केजरीवाल जी आपके लिए देश और पंजाब बड़ा है, या सत्ता और कुर्सी बड़ी है? केजरीवाल जी बताइए, देश और पंजाबी जानना चाहते हैं, भाई हमारे, आपके लिए देश बड़ा है, पंजाब बड़ा है, पंजाबियत बड़ी है या सत्ता और कुर्सी बड़ी है? क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं, वोट देना तो बहुत बड़ी बात है? क्या ऐसे व्यक्ति को पांच नदियों के इस पवित्र धरती पर, गुरूओं की इस धरती पर कदम रखने का भी अधिकार है, अगर ये बात सही है?




सुरजेवाला ने कहा कि,''और आखिरी सवाल, केजरीवाल जी, क्या आपकी चुप्पी आपकी स्वीकारोक्ति नहीं है? क्या इससे आपकी सोच व विचारों का पर्दाफाश नहीं हो जाता है? ये वे सवाल हैं, जो अरविंद केजरीवाल को पंजाब और देश की जनता को, जिनका जवाब देना पड़ेगा।
मैं मेरे साथी, सहयोगी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पंजाब के प्रभारी, पूर्व सांसद हरीश चौधरी जी से दरख्वास्त करूँगा कि वो अपनी बात जोड़ें।




साजिश, षड़यंत्र, बंटवारा, विवाद के आधार पर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल
हरीश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के संदर्भ में जो श्री कुमार विश्वास जी ने आज देश और दुनिया को बताया, वो अरविंद केजरीवाल जी का जो चेहरा है, उसमें पहला धुंधलापन था कि ये साजिश, षड़यंत्र, बंटवारा, विवाद के आधार पर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने किस नीति से, किस सोच से पंजाब के अंदर सरकार बनाने का किन-किन ताकतों से समझौता करके, किनकी मदद लेकर पंजाब को देश से बांटकर अब पंजाब में भी शायद वो पंजाब को भूल रहे हैं, पंजाब को समझने में गलती करते हैं। डर और भय के माध्यम से वो पंजाब के अंदर सियासत करना चाहते हैं, बंटवारे के माध्यम से सियासत करना चाहते हैं।


पंजाब में मुगल आए तो पंजाबियों ने मुंह तोड़ जवाब दिया

हरीश चौधरी ने कहा कि,''कल जिन शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने किया और आज, अकल्पनीय है कि कोई भी देश का नागरिक ये सोच भी सकता है, बोलना तो बहुत अलग बात है। इन्होंने सोचा, बोला और करने का प्रयास भी किया। पंजाब में किसी को डराया नहीं जा सकता। मुगल आए, उनका पंजाब को डराने का जो प्रयास था, पंजाबियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अंग्रेजों ने भी डराने का प्रयास किया। आतंकवाद के समय दुनियाभर की ताकतों ने प्रयास किया कि पंजाब को बांटे, पंजाब को डराएं, पर पंजाब न ही तो बंटेगा और पंजाब न ही तो डरेगा।



पंजाब और पंजाबियों ने सबसे आगे आकर और बहुत कुछ दिया

हरीश चौधरी ने कहा कि,''देश के लिए जब भी आवश्यकता पड़ी, पंजाब और पंजाबियों ने सबसे आगे आकर और बहुत कुछ दिया, अरविंद केजरीवाल जी। पंजाब से देश को सबसे ज्यादा ताकत मिली। सबसे ज्यादा योगदान किसी प्रदेश से मिला है, वो पंजाब से मिला, जब देश को आवश्यकता थी। जब देश के अंदर अनाज की कमी हुई, उस वक्त पंजाब के किसानों ने पसीने की जगह खून टपकाकर देश का पेट पाला, ये पंजाब को समझने में उनकी गलती है।



केजरीवाल से देश का हर व्यक्ति जवाब चाहता है

चौधरी ने कहा कि,''मेरा तो अरविंद केजरीवाल जी से स्पष्ट ये पूछना है कि बहुत बड़े दावे करते हैं, बहुत बड़ी बातें करते हैं, जो कुमार विश्वास जी ने कहा, उसके संदर्भ में वो क्या कहना चाहते हैं? पर जो उनकी पृष्ठभूमि रही है, कि एक बार क्षणिक लाभ लेने के लिए वो कुछ भी बोल लेते हैं, उसके बाद में वो समझौता भी करते हैं, वो माफी भी मांगते हैं। अरुण जेटली जी से उन्होंने माफी मांगी ड्रग्स के संदर्भ में जब चरणजीत सिंह चन्नी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करी, उस ड्रग्स के संदर्भ में उन्होंने घुटने टेककर और अपनी बात को वापस लेकर माफी मांगी, उस तरह का कृत्य, वापिस वो बात नहीं दोहराई, जो भी बात थी, वो स्पष्ट तौर पर देश को बताई कि उन्होंने सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए ये अकल्पनीय बात सोची और ये प्रयास किया, सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए कि पंजाब का हर व्यक्ति नहीं, देश का हर व्यक्ति आज ये सवाल उनसे करना चाहता है और जवाब चाहता है, उनसे।



https://www.thevirallines.net/india-news-dr-kumar-vishwas-s-big-allegation-arvind-kejriwal-is-supporter-of-khalistani 


सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है अरविंद केजरीवाल

 बता दें ,'' दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा।



केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं

आदमी पार्टी के पूर्व नेता ने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।



केजरीवाल ने कहा था- पंजाब का CM बनूंगा या फिर इस आजाद राष्ट्र का पहला PM

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे (केजरीवाल)  कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने (केजरीवाल) इसका फॉर्मूला भी बताया था। कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन