Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो, बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र ...जो चल सको तो चलो: जब अखिलेश की कार के सामने आ गया सांड

  • by: news desk
  • 17 March, 2022
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो,  बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र ...जो चल सको तो चलो:  जब अखिलेश की कार के सामने आ गया सांड

सीतापुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे। इसी दौरान उनकी कार के आगे एक सांड आ गया जिसके बाद उन्होंने वीडियो ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा, सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो...बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!'



दरअसल, अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर गए। वहां वे पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव का काफिला महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया। अखिलेश ने यह वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा।



वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!' 



गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आवारा जानवर भी एक बड़ा मुद्दा रहा है| अखिलेश यादव भी लगातार आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते रहे हैं| बता दें कि यूपी में हुए विधासभा चुनाव में सपा + 125 सीटें मिली है। 




सीतापुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर कहा, 'जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है। अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने अपने जनादेश से समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मान लिया है। समाज के सभी वर्गों का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral



अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। वह छल-बल की राजनीति और धन-बल की ताकत की आजमाइश से सत्ता में बने रहना चाहती है। जिस तरह से भाजपा सरकार ने सरकार बनाई है वह किसी से छिपा नहीं है। ई.वी.एम से भाजपा को चुनावी जीत मिली है, नैतिक जीत समाजवादी पार्टी की है। भाजपा की ताकत पहले से घटी है|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि,''प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। उसने 2022 चुनाव में अपने मत से भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है। उसने प्रदेश की राजनीति में भाजपा के विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को चुनकर देश की राजनीति में बदलाव का भी संकेत दे दिया है। राजनीति में अब एकाधिकारी ताकतों को मतदाता प्रश्रय नहीं देगा। वह समाजवाद, संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता समाजवादी पार्टी के साथ जाहिर करेगी। समाजवादी पार्टी अपनी भूमिका सक्रियता से निभाएगी।



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन