Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अमेठी में पूर्व प्रधान समेत 4 लोगों की हत्या मामले में प्रधान समेत चार गिरफ्तार: घर में घुसकर दबंगों ने खेला था लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से खून की होली, 6 लोग अभी भी अस्पताल में...

  • by: news desk
  • 17 March, 2022
अमेठी में पूर्व प्रधान समेत 4 लोगों की हत्या मामले में प्रधान समेत चार गिरफ्तार: घर में घुसकर दबंगों ने खेला था लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से खून की होली, 6 लोग अभी भी अस्पताल में...

अमेठी: अमेठी कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद में हुए चार लोगों की हत्या मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में राजापुर मजरे गूंगवाछ निवासी पिता- पुत्र (रामदुलारे यादव - बृजेश कुमार ) और पति-पत्नी (रामशंकर तिवारी- ग्राम प्रधान आशा तिवारी को अमेठी अतू रोड बाईपास ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि विपक्षी संकठा प्रसाद यादव से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है इसी विवाद में 15 मार्च को हम लोगों ने विपक्षियों को लाठी डण्डे व अन्य औजारों से मारा था। थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।



15 मार्च को अमेठी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी। यहां जमीन के विवाद में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतकों में पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी, बेटा और भाई शामिल। मंगलवार रात दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इसमें चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि 6 की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



दबंगों के हमले में पूर्व ग्राम प्रधान अमरेश यादव, भाई हनुमान यादव और पिता संकठा की मौके पर ही मौत हो गई थी| जबकि, अमरेश की मां पार्वती ने इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया था| गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है|



गांव के दबंग कर रहे थे कब्जा

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गूंगवाछ के रहने वाले पूर्व प्रधान संकटा प्रसाद के घर के बगल में खाली जमीन है। आरोप है कि मंगलवार रात इस पर गांव के ही रामदुलारे, बृजेश और अखिलेश कब्जा कर रहे थे। संकटा ने विरोध किया तो दबंग लाठी-डंडों और धारदार हथियार लेकर संकटा के घर में घुस गए। दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।



पूरे परिवार को घर में घुसकर पीटा

हमले में संकटा प्रसाद पुत्र जगदेव यादव, हनुमान यादव पुत्र संकटा प्रसाद, धन्नो देवी पत्नी अमरेश यादव, नयका देवी पत्नी संकटा प्रसाद, राजकुमार यादव पुत्र अमरेश यादव और अशोक कुमार पुत्र संकटा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो दबंग धमकी देकर भाग गए।



ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान संकटा यादव, हनुमान यादव, अमरेश यादव और पार्वती यादव की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस व राजस्व टीम की लापरवाही के चलते लगभग पांच हजार स्क्वायर फ़ीट आबादी की जमीन कब्जा हो रहा था, जिसका विरोध करने पर पूर्व प्रधान के परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।




गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता: 

1. बृजेश कुमार यादव पुत्र रामदुलारे यादव

2. रामदुलारे यादव पुत्र स्व0 बच्चालाल 

3. रामशंकर तिवारी पुत्र बेनीमाधव तिवारी।
4. आशा तिवारी पत्नी रामशंकर तिवारी निवासीगण तिवारी का परवा मजरे गंगवाछ थाना व जनपद अमेठी। 



बता दें कि.'' पुलिस ने संकठा के पुत्र अमरजीत की तहरीर पर राम दुलारे यादव, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, छोटू यादव व ग्राम प्रधान आशा तिवारी, आशा के पति रमाशंकर तिवारी व पुत्र नितिन तिवारी को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।



उल्लेखनीय रहे कि,'' मंगलवार रात यहां महज 8 बिस्से ग्राम समाज की जमीन की खातिर चली आ रही रंजिश में पूर्व प्रधान समेत चार लोगो की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अमेठी कोतवाली अंतर्गत राजापुर मजरे गुगवाछ गांव में संकठा यादव व रामदुलारे यादव में जीएस लैंड को लेकर विवाद था। 



जानकारी के मुताबिक जमीन का एक हिस्सा रामदुलारे और दूसरा हिस्सा संकठा के कब्जे में था। संकठा के कब्जे में जो जमीन थी उस पर उनका बड़ा बेटा हनुमान छप्पर डालकर रहता था। ऐसा लोगो का कहना है। राम दुलारे अपने हिस्से की जमीन का रकबा बढ़ाने की जुगत में था। इस बीच मंगलवार से चार-पांच दिन पहले मामूली कहा सुनी हुई मामला थाने पहुंचा और सुलह समझौते के बाद ठंडा पड़ गया। लेकिन मंगलवार को जब संकठा के बेटे हनुमान ने उक्त जमीन पर जब मौरंग गिरवा दिया तो बात बढ़ गई।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral


इस पर राम दुलारे के पक्ष के लोग एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और हनुमान पर हमला बोल दिया। हनुमान की चीख पर उसके घर के सदस्य एक-एक कर पहुंचने लगे तो हमलावरों ने सभी को लाठियों से पीटकर लिटा दिया। घटना में खुद हनुमान उसका भाई अमरेश (पूर्व ग्राम प्रधान), पिता संकठा और मां पार्वती की मौत हो गई। जबकि घायल तीन लोग ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


डेढ़
माह
से
बढ़
रहा
था
विवाद

बता दें कि यह विवाद डेढ़ माह पूर्व तब बढ़ा जब रामदुलारे ने विवादित भूमि पर निर्माण शुरू करवा दिया। संकठा ने निर्माण को रोकने की कोशिश की लेकिन राम दुलारे ने निर्माण बंद नहीं किया। इसके बाद संकठा ने 6-7 फरवरी को मामले की शिकायत एसडीएम व स्थानीय पुलिस से की लेकिन दोनों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद संकठा दीवानी न्यायालय गए। यहां से सभी पक्षों को नोटिस जारी हुई लेकिन रामदुलारे ने काम नहीं बंद किया।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन