Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सहारनपुर में खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई व कांन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने का दिया आदेश

  • by: news desk
  • 20 September, 2022
सहारनपुर में खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई व कांन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने का दिया आदेश

सहारनपुर: Kabaddi players served food in toilet:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राज्य कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच कराया गया। कबड्‌डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनवाने व रखवाने का वीडियो सामने आया था| मामला सामने आने के बाद केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई और कांन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए| 



केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश और कांन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा है। पिछले वर्षों में खेलों की सुविधाओं को बढ़ावा दिया है। खेल संस्थानों में खिलाड़ियों को किसी भी 5 सितारा होटल के बराबर आहार मिलता है|



घटना का वीडियो 16 सितंबर का है, राज्य कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान अनियमितता की शिकायत देखी गई है। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 सितंबर को कई जिलों से बालिका खिलाड़ी आई थीं| खिलाड़ियों को स्टेडियम के टॉयलेट में लंच कराया गया|  इससे संबंधित शौचालय में रखे भोजन का एक वीडियो वायरल है।  वीडियो में दिख रहा है कि टॉयलेट में चावल और पूड़ियां रखी हैं। टॉयलेट में ही पूड़ी का आटा गूंथा गया और तेल की कड़ाही भी यहीं रखी हुई दिख रही है। एक पेपर बिछाकर इस पर पूड़ियां रख दी गई। 



घटना का वीडियो सामने आने के बाद सहारनपुर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। ADM रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि,''अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों को भोजन परोसे जाने और उससे संबंधित गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं और 3 दिन में इसकी रिपोर्ट सौंपने आदेश मिला है|



मामला सामने आने के बाद अब खाना टॉयलेट में बनवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है| कांग्रेस सहित विपक्षी पाटियों के नेताओं ने बीजेपी को घेरा है| कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया| झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं... धिक्कार है!'



खिलाड़ियों को 'Toilet' में परोसा गया खाना VIDEO: खिलाड़ियों को स्टेडियम के शौचालय में कराया गया लंच 


यूपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, खिलाड़ी जब अपनी प्रतिभा से मेडल जीत कर लाते हैं तब भाजपाई फ़र्ज़ी प्रचार के द्वारा वाहवाही लूटते हैं मगर जब खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के बात आती है तब उन्हें शौचालय में बना खाना खिलाते हैं। जी शर्म का पानी आँखों में बचा है या रेगिस्तान की तरह वह भी सूख चुका है!



राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ' खिलाड़ियों का घोर अपमान है ये! लगता है सत्ता भोगने वालों को सिर्फ़ अपनी सुविधा दिखती है, बाक़ी सब आत्मनिर्भर बनें!'




यह भी पढ़ें: नोएडा में 100 मीटर लंबी दीवार 'गिरी': चार मजदूरों की मौत, कई घायल; एक गिरफ्तार 


यह भी पढ़ें:“ ....निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा”: पंजाब के CM मान को लुफ्थांसा विमान से 'उतारे' जाने की जांच की मांग पर सिंधिया 



यह भी पढ़ें:पीलीभीत में गैंगरेप के बाद किशोरी को तेल छिड़ककर जिंदा फूंका: इलाज के दौरान मौत, गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन