“Rakhi Sawant Next...”: कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की खबरों पर हेमा मालिनी ने कसा तंज, बोलीं- कल राखी सावंत भी...
मथुरा: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा,''आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। यहाँ के जो मथुरा के है....जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे| आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा....कल राखी सावंत भी बनेंगी..."कल राखी सावंत का नाम भी सामने आ सकता है।"
दरअसल,बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है| चर्चा है कि कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इस बीच शनिवार को भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंची थीं, इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की अटकलों पर सवाल पूछ लिया, इस पर हेमा मालिनी ने तंज कसने के अंदाज में कहा कि तो क्या राखी सावंत को भी भेज देंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अब इस पर मेरा विचार क्या है, मैं क्या बताऊं....मेरा विचार भगवान के ऊपर है... भगवान कृष्ण सब जानते हैं|
मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद और भाई भाजपा निष्कासित
हेमा मालिनी ने कहा,'''मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत भी बनेंगी| कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे...आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा..| आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए... कल राखी सावंत को भी बना देंगे
अंकिता भंडारी हत्या में भाजपा नेता पुत्र समेत 3 गिरफ्तार
