Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अंकिता भंडारी हत्या में भाजपा नेता पुत्र समेत 3 गिरफ्तार: हत्या कर शव को चीला नहर में फेंक दिया था, शव की तलाश में जुटी उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ

  • by: news desk
  • 23 September, 2022
अंकिता भंडारी हत्या में भाजपा नेता पुत्र समेत 3 गिरफ्तार: हत्या कर शव को चीला नहर में फेंक दिया था, शव की तलाश में जुटी उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ

ऋषिकेश: ऋषिकेश की लक्ष्मणझूला पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया। 19 साल की अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी| हालांकि अभी तक युवती का शव बरामद नहीं हुआ है| पुलिस और SDRF की टीमें चीला रोड के निकट नहर में तलाशी अभियान चला रही हैं|



अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| पुलकित आर्य ही उस रिसॉर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी| युवती के लापता होने के बाद से रिसॉर्ट संचालक और मैनेजर फरार चल रहे थे| रिपोर्ट के मुताबिक,'' आरोपियों ने अंकिता भंडारी को शराब पिलाई और तत्पश्चात शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया|



उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।। मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है।  



उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि,''अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन अभियुक्तों ने आपसी विवाद के बाद पीड़िता को चीला रोड के निकट नहर में धक्का दे दिया जिसके बाद व डूब गई। Uttarakhand Police की SDRF टीम शव तलाशने का प्रयास कर रही है।



ऋषिकेश अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। मामले में न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।



पौड़ी गढ़वाल ग्राम श्रीकोट नादलसूं निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री उपेंद्र सिंह भंडारी गंगापुर स्थित विनन्तरा रिसॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। बीती 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।



पुलिस ने कहा कि' ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा कल दिनांक 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है विस्तृत जानकारी से शीघ्र अवगत कराया जाएगा।



रिजॉर्ट का मालिक आरोपी निकला

ऋषिकेश में 19 साल की बच्ची के लापता होने के मामले पर DGP अशोक कुमार ने कहा,''बच्ची 5-6 दिन पहले लापता हो गई थी। रिसॉर्ट का क्षेत्र नियमित पुलिस थाना क्षेत्र में नहीं आता है। यहां पटवारी पुलिस व्यवस्था है और उसके तहत FIR दर्ज की गई, जो रिजॉर्ट के मालिक की ओर से किया गया था| कल ज़िला अधिकारी द्वारा ये मामला लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंपा गया। 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया। इसमें रिजॉर्ट का मालिक आरोपी निकला। मालिक पुलकित समेत 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन