Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी, आरक्षण के खिलाफ पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही भाजपा: अखिलेश

  • by: news desk
  • 07 January, 2023
  विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी, आरक्षण के खिलाफ पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही भाजपा: अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लगातार पिछड़ों और दलितों को दिए जा रहे आरक्षण पर हमला कर कमजोर कर रही है। भाजपा शुरू से सामाजिक न्याय की विरोधी रही है।


  विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी की गयी। कई विश्वविद्यालयों में पिछड़ों का हक मारा गया। पिछड़ों को मान-सम्मान और हक देने को लेकर भाजपा की नीयत कभी ठीक नहीं रही है। भाजपा आरक्षण के खिलाफ पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही है।


अखिलेश यादव ने कहा कि देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस खोलने की तैयारी हो रही है। इससे देश के छात्र-छात्राएं कितना लाभाविन्त होंगे यह तो समय बताएगा किन्तु यह निश्चित है कि इनमें आरक्षण जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी।


उन्‍होंने कहा कि,''भाजपा अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए पिछड़ों के साथ रहने का दिखावा कर रही है। भाजपा सत्ता पाने के बाद धोखा दे देती है। भाजपा के धोखे और छलावा को पिछड़े और दलित समझ चुके हैं। समय आने पर इस धोखे का जवाब देंगे।


अखिलेश यादव ने कहा कि,''देश और प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान-सम्मान और स्थान मिलेगा? अच्छा होता भारत के प्रतिष्ठित संस्थाओं के कैम्पस विदेशों में भी खोलने का प्रयास किया जाता।



उन्‍होंने कहा कि,''उत्तर प्रदेश में कोई एक नहीं कई उदाहरण है जब भाजपा की सरकार ने पिछड़ों का हक मारा है। पुलिस भर्ती में आरक्षण की गलत व्याख्या कर सैकड़ों नौजवानों को नौकरी से वंचित कर दिया। 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर आरक्षण का घोटाला किया। भाजपा सरकार की नीयत पिछड़े और दलितों को हक और अधिकार देने के बजाय उन्हें दबाए रखने की है।



देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं :अखिलेश यादव 




यह भी पढ़ें: ....ये झूठों के सरदार हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- भाजपा का चरित्र — “मुख में राम...बगल में छुरी”


यह भी पढ़ें: हरियाणा बेरोजगारी में चैम्पियन , अग्निवीर योजना ने तोड़े तीन वादे ...: पानीपत में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर गुलाम नबी के साथ गए नेताओं का चार महीने में ही भंग हुआ आजाद की पार्टी से मोह, J&K के पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद समेत 17 नेताओं ने की घर वापसी; किसी की दोस्ती में आकर उठा लिए गलत कदम.. 



भाजपा 'सामाजिक न्याय' की दुश्मन, हमेशा पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार किया, अखिलेश यादव का हमला 








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन