Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

....ये झूठों के सरदार हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- भाजपा का चरित्र — “मुख में राम...बगल में छुरी”

  • by: news desk
  • 06 January, 2023
....ये झूठों के सरदार हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना,  कहा- भाजपा का चरित्र — “मुख में राम...बगल में छुरी”

पानीपत: पानीपत (हरियाणा) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, आज की ये यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा पानीपत में इतनी विशाल सभा हो रही है। ऐसी बड़ी सभा जिन्होंने आयोजित की है, उन तमाम कांग्रेस पार्टी के नेताओं को मैं अपना धन्यवाद देता हूं और ये पानीपत..., हमने इतिहास में पढ़ा है कि पानीपत में हमेशा युद्ध होते रहे और ये भूमि का गुण है कि लड़ाई करना और जीतना, वैसे ही आज भारत जोड़ो की जो लड़ाई है और हमारे नेता, राहुल गांधी जी जो पदयात्रा अब तक तीन हजार किलोमीटर की पूरी की है और आगे अभी तीन-चार सौ किलोमीटर बाकी है वो जल्द से जल्द पूरी होगी और जम्मू-कश्मीर जाकर वहाँ पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और उनका ये साहस और उनका ये धैर्य देखकर सबको अचंभा हुआ है।



मल्लिकार्जुन खरगे ने  कहा कि,''  राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से लेकर पानीपत तक अपनी जो पदयात्रा पूरी की है,  ठंड में, पहले बारिश में, धूप में, हर तरह के सीजन में वो चलते रहे और उनके पीछे जो हमारे भारत जोड़ो यात्री हैं, वो भी चलते रहे। इसलिए मैं उनको बधाई देता हूं और ये जो उन्होंने हमारे युवकों को धैर्य और साहस दिलाया है, ये बहुत बड़ी बात है। लेकिन ये सब कुछ जो हो रहा है, ये किसके लिए हो रहा है - ये जनता को जो पीड़ा हो रही है, उसको दूर करने के लिए है। जैसे कि आज महंगाई बढ़ी है। महंगाई इतनी ऊपर चली गई है कि उसको सरकार नीचे लाने की कोशिश ही नहीं कर रही है, क्योंकि उनको फिक्र ही नहीं है। वो हमेशा बड़े लोगों के साथ रहते हैं और जो कीमतें इतनी ऊपर चली गई हैं, जो हमारी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें, गरीब आदमी उसको छू नहीं पाता या उन सारी चीजों की पूर्ति नहीं कर पाता। ऐसे वक्त में इन्फ्लेशन के खिलाफ इनकी लड़ाई है।


45 साल में इतनी बड़ी बेरोजगारी कभी नहीं हुई

दूसरी लड़ाई, बेरोजगारी । 45 साल में इतनी बड़ी बेरोजगारी कभी नहीं हुई। आज उसके लिए वो रास्ते पर आकर लड़ रहे हैं। आज देखिए हर जगह युवा डिग्रियां लेकर, बहुत से इंजीनियर, एमबीए, एमए, बीए, बीएड होकर रास्ते पर हैं। उनकी चिंता बीजेपी सरकार नहीं कर रही है, उनकी चिंता मोदी जी नहीं कर रहे हैं, शाह जी नहीं कर रहे हैं और उनका एक ही काम बना है, जबसे वो प्रधानमंत्री बने, जबसे होम मिनिस्टर, शाह जी बने, तब से उनका एक ही काम है, देश में चुनाव का भाषण ही करते हैं। देश के बारे में उनकी सोच कुछ नहीं है। युवकों के बारे में उनकी सोच नहीं है। महंगाई के बारे में उनकी सोच नहीं है। देश की आर्थिक परिस्थिति के बारे में उनकी सोच नहीं है। जहाँ-जहाँ इलेक्शन करवाना, जिन लोगों को तोड़ना, ईडी की मदद से, इन्कम टैक्स की मदद से, हर चीज वो इस्तेमाल करके कांग्रेस को तोड़ने का देखते हैं।


चुनी हुई सरकार को एक-एक करके गिराते हैं और बोलते हैं, हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं

मल्लिकार्जुन खरगे ने  कहा कि,''  राहुल जी के नेतृत्व में 6-7 राज्यों में हमारी सरकार आई थी। वहाँ के लोगों को किसने तोड़ा - बीजेपी के लोगों ने तोड़ा। किसी को पैसे देकर, किसी को लालच देकर, किसी को बहका कर, किसी को मिनिस्ट्री देकर, ऐसी चीजें करके और किसी को ईडी का डर दिखाकर, इन्कम टैक्स का डर दिखाकर उन्होंने सारी सरकारें गिरा दीं। बात तो डेमोक्रेसी की करते हैं, लेकिन करते क्या हैं- डेमोक्रेटिकली, जो चुनी हुई सरकार हैं, उनको एक-एक करके गिराते जाते हैं और ऊपर से बोलते हैं, हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। 


...ये झूठों के सरदार हैं

कहाँ है भईया आपका लोकतंत्र ? हर जगह आप लोगों की वजह से, लोगों की मदद से जो कांग्रेस सरकार बनाई, उसको आप तोड़ते फिरते हैं और भगवान का नाम तो लेते हैं, लेकिन इतना झूठ बोलते है, शायद ही किसी पॉलिटिशियन या किसी प्राइम मिनिस्टर, किसी होम मिनिस्टर ने आज तक इतना झूठ बोला होगा। ये झूठों के सरदार हैं। दो करोड़ नौकरियां देने का, ये सच है या झूठ? उन्होंने कहा कि मुझे चुनकर लाओ, मैं देश को बनाऊंगा।  मोदी जी ने कहा कि इस देश में रहने वालों को, 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी दूंगा । दी नौकरी - नहीं। 15-15 लाख देने का वायदा, मिला 15 लाख - नहीं। 



अब क्या कर रहे हैं, त्रिपुरा में चुनाव है। वहाँ शाह जाते हैं, वो कहते हैं, भाई, राम मंदिर बन रहा है, एक तारीख को उसका उद्घाटन है। अरे ठीक है, सभी लोग भगवान में आस्था रखते हैं, लेकिन आप क्यों घोषणा करते हैं इसकी ? वो भी चुनाव में और आने वाले चुनाव में वो ये कह रहे हैं कि मई में (लोकसभा) चुनाव रहता है तो 1 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। आप कौन होते हैं ये बोलने के लिए? क्या राम मंदिर के पुजारी हैं, क्या राम मंदिर के महंत हैं, आप? वहाँ के महंत को बोलने दें, साधु-संतों को बोलने दो, आप क्या हैं, आप पॉलिटिशयन हैं। आपका काम देश को सुरक्षित रखना, कानून की व्यवस्था करना, लोगों का पेट भरना और किसानों को सही दाम देना है।


उन्‍होंने कहा कि,''किसानों को भी बोले कि आपका दाम दोगुना हो जाएगा, हो गया दोगुना ? एमएसपी बढ़ाई, नहीं। तो ये सारी चीजें वो बोलते जाते हैं और बाद में ये कहते हैं, अरे भाई, ये तो चुनावी जुमले हैं। अगर चुनाव के जुमले हैं तो ये बोलना था वोट लेने से पहले। वोट लेने के बाद ये जुमला बन गया, 15 लाख, करोड़, सारी चीजें जुमले बन गईं।


तो इसलिए मैं कहूंगा- ‘मुँह में राम, बगल में छुरी' और ये छुरी लेकर घूम रहे हैं। समाज को डिवाइड कर रहे हैं, जाति-जातियों में झगड़ा करवा रहे हैं, धर्म-धर्म में झगड़ा करवा रहे हैं और ये खाई बढ़ा रहे हैं। ये जो डिवाइड कर रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी जी इस खाई को दूर करने के लिए, जोड़ने के लिए वो इतनी पदयात्रा कर रहे हैं। ये वोटों के लिए नहीं है, ये देश के हित के लिए है। आपके हित के लिए है, किसानों के हित के लिए है. युवाओं के हित के लिए है, महिलाओं के हित के लिए है, दलितों के हितों के लिए है, ये जो कर रहे हैं। लेकिन वो क्या कर रहे हैं- वोटों के लिए कुछ भी बोलो, क्योंकि लोग सुनते हैं और वो चाहते हैं जब तक लोग सुनते रहेंगे, वोट देते रहेंगे और ऐसे ही जुमले बोलते रहेंगे, ये उनका एक वायदा है और उसी को निभाने की कोशिश कर रहे हैं।


.....लोगों को गुमराह कर रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि,' मैं एक बात कहूंगा कि भाई, ये एक कवि ने कहा है, क्या कहा है, मैं उस लेखक का एक वाक्य यहाँ पर उच्चारण करूंगा - 'था तुझे गुरूर अपने लंबे होने का, ऐ सड़क, राहुल के हौसलों ने तुझे पैदल ही नाप दिया'। सड़क बोल रही थी मैं इतनी लंबी हूं और उसको उस पर गुरूर था, लेकिन राहुल के हौसले ने तुझे पैदल ही नाप दिया, चलकर ही नाप दिया। तुम कितनी लंबी हो, मैं देखता हूं। तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक वो चलते जा रहे हैं और हम सबको उनकी मदद के लिए, उनके सपोर्ट में आना चाहिए और युवकों से मैं खासकर विनती करता हूं कि अभी बहुत सी चीजें हैं बोलने की, लेकिन वक्त हुआ है, हमें पहुंचना भी हैं,, इसलिए मैं ज्यादा वक्त ना लेते हुए मैं इतना ही कहूंगा कि यहाँ के युवकों को फंसाने की कोशिश की। अग्निपथ की स्कीम उन्होंने लाकर, आप सबको स्टाइपेंड ग्रेजुएट, किसी को मिलिट्री में नहीं, फौजी नहीं कहलाएंगे, उनको सिर्फ एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा और वो सर्टिफिकेट लेकर वो फिरते रहेंगे, नौकरी नहीं ।



खरगे ने कहा कि,''लाखों नौकरियां इस देश में खाली हैं, चाहे डिफेंस हो, चाहे स्कूल हो, चाहे सिविल सर्विसेज़ में हो, 30 लाख, लेकिन मोदी जी नहीं देंगे वो। इसलिए नहीं देंगे वो, क्योंकि 30 लाख में से 15 लाख नौकरियां शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, बैकवर्ड क्लास के लिए जाएंगी। तो इसलिए वो चाहते हैं अगर 15 लाख गरीब लोग घर बसाएंगे, मजबूत होंगे, आर्थिक दृष्टि से मजबूत होंगे, तो हमारी परेशानी बढ़ जाएगी। इसलिए वो 30 लाख नौकरियां नहीं भर रहे। ऐसे छोटे-मोटे स्टाइपेंड देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


....ऐसी सरकार को सबक सिखाना हैं

उन्‍होंने कहा कि,''दोस्तों ऐसी सरकार को सबक सिखाना है और हमारा काम और मजबूती के साथ रहना है। देश को बचाने वाले हम लोग हैं और देश के लिए वो लोग कभी नहीं लड़े, आजादी के लिए नहीं लड़े, अपनी कुर्बानी नहीं दी, लेकिन सब कुछ किया कांग्रेस ने। कांग्रेस ने जो किया है, उसका फायदा उठाकर हर जगह घूम रहे हैं। एक प्राइम मिनिस्टर निकलता है, तो 100 गाड़ियां उनके पीछे । अरे क्यों भाई, पहले के भी प्राइम मिनिस्टर जाते थे, कितनी गाड़ियां - 8, 10, 15 कुछ रहती थीं। आज होम मिनिस्टर भी निकलता है, तो उनके पीछे भी 50 गाड़ियां । हम यहाँ पानीपत पहुंचना चाहते थे हेलीकॉप्टर में तो हमें क्लियरेंस भी जल्दी नहीं मिलता। ये बात चल रही है। इसलिए दोस्तों और ज्यादा कुछ ना बोलते हुए इतना ही कहूंगा, हम सब मिलकर रहेंगे, एकजुट रहेंगे, फिर कांग्रेस को लाने की पूरी कोशिश करेंगे। यही मैं आपसे प्रार्थना करता हूं।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन