Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल

  • by: news desk
  • 24 April, 2022
लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने रविवार को कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखीमपुर खीरी जेल भेज दिया गया है। 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द करते हुए उसे एक सप्ताह में सरेंडर के लिए कहा था। आशीष ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए समय से एक दिन पहले रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर किया है।



किसान पक्ष के वकील ने बताया कि वर्किंग डे की भीड़ से बचने के लिए छुट्टी का दिन चुना जाता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। एक दिन या एक दिन बाद सरेंडर करने से केस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 26 अप्रैल को जिला अदालत में आरोप तय होने हैं।



आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र हैं| आशीष मिश्रा ने मोहलत खत्म होने के पहले ही सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उन्हें लखीमपुर खीरी की जेल में भेज दिया गया है| पुलिस की गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पिछले दरवाजे से जेल ले जाया गया|


https://www.thevirallines.net/india-news-sc-cancels-bail-granted-to-ashish-mishra-son-of-union-minister-ajay-mishra-in-lakhimpur-kheri-violence-case


 पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 में किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना हुई थी| इसमें केंद्रीय मंत्री के पुत्र पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेज दिया गया था| आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जमानत दी थी, जिसको लेकर तमाम सवाल भी उठे थे| सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की बेल रद्द कर दी गई थी|



https://www.thevirallines.net/india-news-hope-farmers-will-get-justice-in-coming-time-says-rakesh-tikait-on-ashish-mishras-bail-canceled-in-lakhimpur-violence-case 


सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला रद्द करते हुए कहा था कि पीड़ितों को हर स्तर पर सुनवाई का अधिकार है| इस केस में पीड़िता को सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है| हाईकोर्ट ने कई अप्रासंगिक तथ्यों और अनदेखे उदाहरणों को ध्यान में रखकर फैसला दिया था| कोर्ट ने आदेश दिया कि एक हफ्ते में आशीष मिश्रा सरेंडर करें| 


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-mos-home-ajay-kumar-mishra-teni-hurls-abuses-at-a-journalist-who-asked-a-question-related-his-son-ashish-in-the-lakhimpur-kheri-violence-case



सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट नए सिरे से विचार करे| पीड़ितों के वकील दुष्यंत दवे ने गुजारिश की थी कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट निर्देश दे कि इस बार किसी अन्य पीठ के सामने ये मामला जाए| सीजेआई ने कहा कि ऐसा आदेश पारित करना उचित नहीं होगा| हमें यकीन है कि वही जज दोबारा इस मामले को सुनना भी नहीं चाहेंगे|


https://www.thevirallines.net/india-news-priyanka-gandhi-demanded-dismissal-of-mos-home-ajay-mishra-teni-after-the-sit-probe-in-lakhimpur-kheri-case-revealed-the-matter-of-conspiracy-to-murder


उल्लेखनीय है कि आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और आरोपी को नोटिस जारी किया था| कोर्ट ने जवाब मांगा था कि आशीष मिश्रा की बेल कैंसल क्यों न की जाए| सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों पर हमले के मुद्दे पर भी चिंता जताई थी| सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को नोटिस जारी कर गवाहों की सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तृत जवाब मांगा था| अदालत ने यूपी सरकार को सभी गवाहों की सुरक्षा का निर्देश दिया था| याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट को बताया था कि आशीष मिश्रा को जमानत के बाद एक प्रमुख गवाह पर बेरहमी से हमला किया गया था| हमलावरों ने धमकी दी थी कि अब जब बीजेपी यूपी चुनाव जीत गई है तो वे उसका " ख्याल" रखेंगे|



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-pre-planned-conspiracy-sit-probing-lakhimpur-kheri-violence-says-the-incident-was-as-per-a-pre-planned-conspiracy




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन