Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“सात के साथ अर्थव्यवस्था का सत्यानाश”: राहुल गांधी का वार, कहा-'PM मोदी को देश चलाने में रूचि नहीं, बल्कि अपने भाषणों में झूठ बोलने और जनता को डराकर सत्ता बनाए रखने में

  • by: news desk
  • 14 July, 2022
“सात के साथ अर्थव्यवस्था का सत्यानाश”: राहुल गांधी का वार, कहा-'PM मोदी को देश चलाने में रूचि नहीं, बल्कि अपने भाषणों में झूठ बोलने और जनता को डराकर सत्ता बनाए रखने में

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। बढ़ती महंगाई , बेरोज़गारी और रूपए में लगातार रिकॉर्ड गिरावट को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला और कहा कि, “'लोग लगातार अपना रोज़गार खो रहे हैं, महंगाई रोज़ बढ़ रही है, रूपए की कीमत गिरती जा रही है, देश में नफ़रत की आग बढ़ती जा रही है। अच्छे दिनों' का झूठा वादा करके, 8 सालों में भाजपा ने देश का जो हश्र किया है उससे साफ़ है कि प्रधानमंत्री गंभीर तो बिल्कुल भी नहीं हैं।




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,“'सात के साथ अर्थव्यवस्था का सत्यानाश'

महंगाई दर - 7.01% 

बेरोज़गारी दर - 7.8%

इस साल रूपए में गिरावट - 7%


यह भी पढ़ें: “डाटा से डरते हैं PM, पोल जो खुल जाएगी”


राहुल गांधी ने कहा,“लोग लगातार अपना रोज़गार खो रहे हैं, महंगाई रोज़ बढ़ रही है, रूपए की कीमत गिरती जा रही है, देश में नफ़रत की आग बढ़ती जा रही है।


यह भी पढ़ें: चीन के साथ PM की DDLJ नीति


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,“प्रधानमंत्री जी को देश चलाने में कोई रूचि है ही नहीं है, चाहे देश की सीमा में घुस कर चीन की आर्मी कब्ज़ा कर ले, चाहे युवा 'अग्निवीर' बनने पर मजबूर हो जाएं, चाहे महिलाओं के खिलाफ़ अपराध चरम पर पहुंच जाए, चाहे किसान 1 साल तक सड़कों पर बैठा रहे, प्रधानमंत्री को कोई फ़र्क नहीं पड़ता।  


अब संसद में नहीं बोल पाएंगे 'भ्रष्ट, जुमलाजीवी, तानाशाह, विश्वासघात, नाटक और लॉलीपॉप जैसे कई शब्द


उन्होंने कहा,''उनको (PM Modi) रूचि है तो सिर्फ़ अपने भाषणों में झूठ बोलने में और जनता को डरा कर सत्ता बनाए रखने में।  राहुल गांधी ने कहा,“ 'अच्छे दिनों' का झूठा वादा करके, 8 सालों में भाजपा ने देश का जो हश्र किया है उससे साफ़ है कि प्रधानमंत्री गंभीर तो बिल्कुल भी नहीं हैं।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन