Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नोटबंदी जानबूझ कर किया गया, ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये कर्ज़ माफ किया जा सके ..उनके कालेधन को सफेद किया जा सके: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 31 May, 2022
नोटबंदी जानबूझ कर किया गया, ताकि  आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये कर्ज़ माफ किया जा सके ..उनके कालेधन को सफेद किया जा सके: राहुल गांधी

नई दिल्ली:   नोटबंदी और देश में 500 रुपये और 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या बढ़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है| 



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''8 नवंबर 2016, नोटबंदी के नाम पर देश को अचानक लाइन में लगा दिया गया। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घरों में शादियां थी, बच्चों और बुज़ुर्गों के इलाज चल रहे थे, गर्भवती महिलाएं थी लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, घंटों लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''2022 - RBI के हवाले से ख़बर आयी कि बैंक में पहुंचे 500 के 101.9% और 2 हजार के 54.16% से ज़्यादा नोट, नकली हैं।  




राहुल गांधी ने कहा,''2016 में जहां 18 लाख करोड़ 'कैश इन सर्कुलेशन' में था, वहीं आज 31 लाख करोड़ 'कैश इन सर्कुलेशन' में है। सवाल है कि आपके 'डिजिटल इंडिया', 'कैशलेस इंडिया' का क्या हुआ, प्रधानमंत्री जी? 


https://www.thevirallines.net/india-news-priyanka-gandhi-attacks-modi-govt-on-increasing-number-of-fake-notes-of-rs-500-and-2000-asked-many-questions 



राहुल गांधी ने कहा,''नोटबंदी के वक़्त मैंने कहा था कि ये ‘राष्ट्रीय त्रासदी' है। गलतफ़हमी में मत रहिए- मोदी जी से ग़लती नहीं हुई, ये जानबूझ कर किया गया है ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये कर्ज़ माफ किया जा सके और उनके कालेधन को सफेद किया जा सके।   


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-modi-govt-on-increasing-number-of-fake-notes-of-rs-500-and-rs-2000 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन