Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केंद्र सरकार देश को बताए कि नोटबंदी क्यों हुई?: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल

  • by: news desk
  • 31 May, 2022
केंद्र सरकार देश को बताए कि नोटबंदी क्यों हुई?: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा,''केंद्र सरकार का ''विमुद्रीकरण'' भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक समस्या है। केंद्र सरकार को पूरी जांच करनी चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि यह (नोटबंदी) क्यों हुई और सरकार ने इसे नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए|



भगवान हनुमान के जन्म से संबंधित नासिक में एक 'धर्म संसद' के बारे में पूछने पर, वालसे पाटिल ने कहा, "यह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है ध्यान न दें ... भय और मतभेद पैदा किया जा रहा है। भक्तों को उनके जन्म स्थान से कोई फर्क नहीं पड़ता, वे सिर्फ उनकी पूजा करते हैं।"



https://www.thevirallines.net/india-news-priyanka-gandhi-attacks-modi-govt-on-increasing-number-of-fake-notes-of-rs-500-and-2000-asked-many-questions 


गौरतलब है कि,''भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक,'' 500 रुपये के जाली नोट में 102 प्रतिशत और 2,000 रुपये के जाली नोट में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई| ये दोनों नोट 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद जारी किए गए थे| 


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-modi-govt-on-increasing-number-of-fake-notes-of-rs-500-and-rs-2000 


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने काले धन -नकली नोटों की समस्या खत्म करने के घोषित उद्देश्य के साथ आठ नवंबर, 2016 को 1,000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी| नोटबंदी के दौरान कई लोगों की मौत हुई थी|



https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-bjp-govt-over-52-kg-of-drugs-found-at-gujarat-mundra-port-question-from-pm-modi-hm-amit-shah



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन