Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलन : कृषि कानूनों के रद्दे होने पर बोले राकेश टिकैत- अभी खुश होने की जरूरत नहीं..

  • by: news desk
  • 19 November, 2021
एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलन : कृषि कानूनों के रद्दे होने पर बोले राकेश टिकैत- अभी खुश होने की जरूरत नहीं..

पालघर/नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसले का स्वागत किया है। हम संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह भारत में एक साल के किसान संघर्ष की ऐतिहासिक जीत होगी।



कृषि कानून को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि,'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतज़ार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें|



महाराष्ट्र के पालघर में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि,'जब तक तीनों कृषि क़ानून संसद में वापस नहीं होते हैं तब तक किसान वहीं पर है। यह किसानों की जीत है। इस जीत का श्रेय उन 700 किसानों को जाता है, जिनकी एक साल के अंदर मृत्यु हुई। यह संघर्ष और लंबा चलेगा और जारी रहेगा| टिकैत ने कहा,'वह संसद में जाएं और जो भी कार्यवाही है (कृषि क़ानून वापस लेने की) उसको पूरा करें। आज संयुक्त किसान मौर्चा की बैठक है, उसमें सारी चीज़ें तय होगीं। हमारी एक कमेटी बनेगी जो अलग-अलग मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेगी|


https://www.thevirallines.net/india-news-ipm-modi-must-apologize-for-farmers-s-sufferings-says-mallikarjun-kharge-on-repeal-of-farm-laws



इससे पहले नरेश टिकैत नेआज ही कहा था,''किसान बारूद के ढेर पर बैठे हैं। आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे । यह जिम्मेदारी सबको निभानी होगी ।  जमीन से मोहभंग करना सरकार की साजिश है। जमीन कम हो रही है। किसान से जमीन बेचने और खरीदने का अधिकार भी यह लोग छीन लेंगे । जाति और मजहब को भूलकर किसानों को एक होना होगा । 



https://www.thevirallines.net/india-news-pm-modi-announced-the-repeal-of-all-three-farm-laws







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन