Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एमटेक कंपनी ने किया 25 हजार करोड़ का घोटाला: ABG शिपयार्ड से भी हुआ बड़ा घोटाला, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

  • by: news desk
  • 27 March, 2022
एमटेक कंपनी ने किया 25 हजार करोड़ का घोटाला: ABG शिपयार्ड से भी हुआ बड़ा घोटाला, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Another scam like ABG Shipyard':  एबीजी शिपयार्ड जैसा एक और घोटाला' सामने आया है।  यह घोटाला AMTEK कंपनी द्वारा की गई है। AMTEK कंपनी पर 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला का आरोप है| AMTEK कंपनी द्वारा 25 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi govt) पर हमला बोला हैं| कांग्रेस नेता संजय निरूपम और पवन खेड़ा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर MTEK कंपनी पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया हैं|



कांग्रेस ने कहा कि हाल ही में एबीजी शिपयार्ड कंपनी के बड़े घोटाले का मामला सामने आया था| जिसने बैंकों के 21 हजार करोड़ रुपये लूट लिए थे| लेकिन लेकिन अब उससे भी बड़ा घोटाला हुआ है|  AMTEK group of companies ने 25 हजार करोड़ का घोटाला किया है| कांग्रेस ने एमटेक मामले की सीबीआई जांच की मांग की|



कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि,''PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों से देश में एक नई सरकार (NDA) काम कर रही है और उस सरकार ने हमेशा एक दावा किया है कि भ्रष्टाचार को वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार हो रहा है। नए-नए रूप में हमेशा आपके सामने आता रहा है| एक नया घोटाला जो लोगों की आंखों से ओझल है। "M Tek Group of companies" ने हिंदुस्तान के सरकारी बैंकों से लगभग 25000 करोड का कर्ज लिया और पूरा कर्ज डूबा दिया और आखिर में डिफॉल्टर घोषित करके बाद में इंसोलवेंसी केस में शामिल हो जाते हैं 



संजय निरूपम ने कहा कि,'''लोन लेने के बाद डिफॉल्ट करना, विलफुल डिफॉल्ट करना और जानबूझकर फंड को डायवर्ट करना एक गुनाह है और यह गुनाह पिछले 5-6 वर्षों में खूब हुआ है और इसकी जांच, छानबीन नहीं हो रही है| 2016 में आईबीसी के तहत जो कोड़ या कायदा बना, जो मोदी सरकार ने बनाया। उसके तहत जो बैंकरप्ट कंपनियां हैं, उनको रिवाइव करने, सेल करने का एक सिस्टम तैयार किया गया। उसके तहत तीन नई ताकतें, तीन नए शक्ति केंद्र बने|



पहला शक्ति केंद्र: NCLT, जैसे ही कोई प्रमोटर बोलता है मैं कंपनी नहीं चला पा रहा हूं तो वो अपनी एप्लीकेशन लेकर NCLT में जाता है। NCLT में इतना करप्शन हो रहा है। NCLT के दलाल दिल्ली से लेकर मुंबई और मुंबई से लेकर चंडीगढ़ तक बड़े पैमाने पर घूम रहे हैं



दूसरा शक्ति केंद्र: जिसमें एक RP अपॉइंट होता है।  जैसे ही कंपनी लिक्विडेशन में जाती है, NCLT किसी एक ऑडिटर को या चार्टर्ड अकाउंटेंट को या ऑडिट फॉर्म को अप्वॉइंट करती है। जिसके बाद RP देखेगा कि इस कंपनी को किस भाव पर बेचना है |



तीसरा शक्ति केंद्र: COC  जिन बैंकों का कर्जा डूबा, उन बैंकों के रिप्रेजेंटेटिव COC में बैठते हैं। RP एक प्लान बनाता है और COC में देता है और COC जब तक उसे "ok" नहीं बोलेगा तब तक प्रपोजल NCLT में नहीं जाएगा। जैसे ही NCLT ठप्पा लगा देती है तो मतलब कंपनी बिक गई | जिस एमटेक ग्रुप ने ₹25000़Cr बैंकों से लिया, वह कंपनी 1,500Cr में बेच दी जाती है। उनके प्रमोटर्स से ₹7500Cr का एसेट राइट ऑफ कर दिया, ₹12,500Cr का फंड सेल कंपनियों के नाम पर साइफन ऑफ किया।  पूरी रिपोर्ट सामने है, फिर भी आज तक इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है



संजय निरूपम ने कहा कि,'''हमारा सवाल यही है कि इन प्रमोटर्स को क्यों बचाया जा रहा है? सरकार का क्या लेना देना है?| वित्त मंत्री अगर कहती हैं कि लोन हमारे जमाने में नहीं, यूपीए के जमाने में दिया गया था तो लोन को डुबाने का जो काम चल रहा है वो NDA के जमाने में चल रहा है| 



जिसने बैंकों के साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए साइफन ऑफ कर दिए, साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का एसेट राइट ऑफ कर दिया, उस कंपनी से मोदी सरकार सिर्फ ₹2320 करोड़ वापस मांग रही है और उसको लेकर भी सीरियस नहीं है।  सवाल यह है कि कहीं ये सिर्फ़ आई वॉश तो नहीं है?| EY की रिपोर्ट जो मेरे पास भी है और भारत सरकार के पास भी, उस रिपोर्ट की फाइंडिंग की जांच होनी चाहिए और इसकी जांच CBI के अलावा और कोई नहीं कर सकता|



कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि,''एमटेक के प्रमोटर्स की हेरा फेरी की पूरी जांच हो। RP और लेंडर्स प्रमोटर्स को बचाने के लिए इस पूरे मामले में सरकार में बैठे किसी व्यक्ति के प्रेशर में थे क्या? इसकी जांच होनी चाहिए | पिछले 5 सालों में IBBI का कहना है कि ₹6 लाख करोड बैंकों के डूब गए, मतलब प्रतिवर्ष सवा लाख करोड रुपए। इंसॉल्वेंसी मामलों का जो प्रकरण पिछले 5 सालों से चल रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है।  इस पर मोदी सरकार एक श्वेत पत्र लेकर आए |



निरूपम ने कहा कि,''''जो कंपनियां बैंक करप्ट हो रही हैं, उनको आप और हम सब मिलकर यह नहीं कह सकते कि कंपनी बैंक करप्ट है, मेरा कोई लेना देना नहीं है। सच यह है कि उन कंपनियों के जरिए बैंक, बैंक करप्ट हो रहे हैं। बैंकों में जो पैसा है वह हमारा, आपका पैसा है, देश का पैसा है और सबसे ज्यादा इसमें "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया" बर्बाद हो रहा है। इस तरह से अगर बैंक करप्ट होते चले जाएंगे तो देश नहीं बचेगा |



कांग्रेस नेता ने कहा कि,'''अगर देश को बचाना है तो पीएम मोदी से मेरी मांग होगी कि इस पूरे प्रकरण पर ध्यान दीजिए। "सिर्फ यूपीए के जमाने में लोन दिया गया था" कहकर अपनी जान मत बचाइए अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन देश का पूरा बैंकिंग सिस्टम तबाह हो जाएगा| रेजोल्यूशन के नाम पर जो घपला हो रहा है और उस घपले को एक कानूनी जामा पहना दिया गया है (2016 में बने नए कानून के तहत)। उसके पीछे हो क्या रहा है, उसके अनेक उदाहरण हैं|


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-modi-govt-on-the-scam-of-22-thousand-crore-rupees-of-abg-shipyard-modi-model-luto-aur-bhago



संजय निरूपम ने कहा कि,''हमारी यह मांग है कि जितने भी रेजोल्यूशन प्लान के तहत आपने रेजोल्यूशन किए हैं, उसमें जो सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि प्रमोटर्स का क्या रोल रहा है और वो पैसा कहां गया है? इसका उत्तर इस देश के एक एक नागरिक को जानने का हक है| अंतरराष्ट्रीय मूल्य कम हो, तब भी तेल कीमतें बढ़ेंगी। 157 दिन नहीं बढ़ी, क्योंकि साहब चुनाव में व्यस्त रहे, उनको डर रहा कि उनको वोट नहीं मिलेंगे। देश को यह जानने का हक है कि 26 लाख करोड़ का हिसाब तो दीजिए, जो आपने एक्साइज के माध्यम से कमाया है|



https://www.thevirallines.net/india-news-biggest-scam-in-banking-history-gujarat-abg-shipyard-defrauded-banks-of-rs-22842-crore


कांग्रेस नेता ने कहा कि,'आज जब पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ती हैं तो कोई और पार्टी आपको इस पर आवाज उठाती हुई नहीं दिखाई देगी। एक कारण यही है कि वह कांग्रेस की आवाज क्यों बंद करना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस ही है जो इस पर बार-बार आवाज उठाती है| हम जीते या हारे कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि हम राजनीति में इन्हीं मुद्दों को उठाने के लिए आए हैं, सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं। जो चुनाव जीतने के लिए आए हैं तो देख लीजिए उन्होंने क्या हालत कर दी है |


https://www.thevirallines.net/india-news-cbi-registered-fir-against-abg-shipyard-and-its-directors-for-fraud-of-rs-22842-crore


संजय निरूपम ने कहा कि,''बैंकों को बैंक करप्ट कर रहे हैं, मिडिल क्लास को लूट रहे हैं, गरीबों को तो आप छोड़ ही दीजिए कि उनकी क्या हालत कर रहे है| आज हम सबके हित में है, इस देश के हित में है कि कांग्रेस की आवाज जब इन मुद्दों पर उठाई जाए तो आप (मीडिया) कम से कम उस आवाज को एमप्लीफाई तो कीजिए, बढ़ाइए,  लोगों तक पहुंचाइए।  क्योंकि यह आवाज पूरे देश की आबादी के हितों की आवाज है|


https://www.thevirallines.net/india-news-abg-shipyard-rs-22842-crore-bank-scam-rahul-gandhi-targets-pm-modi 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन