Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ: ABG शिपयार्ड के 22 हजार करोड़ रुपये के स्कैम पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा -“जनता का पैसा लूटवाओ और 'Fraudsters' को भगवाओ” - ये मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम

  • by: news desk
  • 13 February, 2022
मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ: ABG शिपयार्ड के 22 हजार करोड़ रुपये के स्कैम पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा -“जनता का पैसा लूटवाओ और 'Fraudsters' को भगवाओ” - ये मोदी सरकार की फ्लैगशिप  स्कीम

ABG Shipyard Bank Fraud Case:   देश में बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। यह घोटाला जहाज निर्माण कंपनी ABG शिपयार्ड द्वारा की गई है।  ABG शिपयार्ड कंपनी जहाज़ निर्माण और जहाज़ की मरम्मत में लगी हुई है। इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं| ABG शिपयार्ड द्वारा 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi govt) पर हमला हैं बोला और मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ!



कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर आरोप लगाया कि ABG Shipyard द्वारा 22842 करोड़ का घोटाला मोदी जी की प्रत्यक्ष और परोक्ष सहमति से हुआ है| सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल में देशभर में 5 लाख 35 हज़ार करोड़ के बैंक घोटाले हुए हैं|




कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 7 सालों में बैंकों ने 8 लाख 17 हज़ार करोड़ रुपये राइट ऑफ भी किये हैं. उन्होंने कहा कि 7 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 21 लाख करोड़ रुपये का NPA में इजाफा हुआ है|




मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ! तीन तथ्य देश के सामने हैं। 

मोदी सरकार के 7 साल में- 

● ₹5,35,0000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए। 

●  ₹8,17,000 करोड़ देश की जनता के बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये।

 ● ₹21,00,000 करोड़ बैंकों के NPA में इजाफा हुआ। लूटो भगाओ बैंक लूटवाओ।



सुरजेवाला ने कहा कि,''मोदी सरकार की लूट और फ़्लैगशिप स्कीम के कई मोहरे देश ने देखे, क्या देश ऐसे चलेगा ?



सुरजेवाला ने कहा कि,''ABG शिपयार्ड और मोदी सरकार…

CM मोदी के राज में…

ABG शिपयार्ड को कौड़ियों के भाव जमीनें दी जाती हैं। 'वाइब्रेंट गुजरात' में CM अपने साथ बिठाते और दक्षिण कोरिया ले जाते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है...



उन्होंने कहा कि देशवासियों का पैसा लूटो और भागो ये मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों का 22482 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है| 75 सालों में यह सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड है| उन्होंने आरोप लगाया कि 5 साल की देरी और फ्रॉड करने वालों को भगाने के बाद आखिरकार 7 फरवरी 2022 के दिन FIR दर्ज की गई है|



https://www.thevirallines.net/india-news-cbi-registered-fir-against-abg-shipyard-and-its-directors-for-fraud-of-rs-22842-crore


'''मोदी सरकार को बैंक डिफ़ॉल्टर कम्पनी, ABG शिपयॉर्ड के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 5 साल क्यों लगे?'''



https://www.thevirallines.net/india-news-biggest-scam-in-banking-history-gujarat-abg-shipyard-defrauded-banks-of-rs-22842-crore



सरकार की लूटो और भागो की नीति

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बैंक धोखाधड़ी करने वालों के लिए “लूटो और भागो” फ्लैगशिप योजना चला रही है| सुरजेवाला ने कहा, ‘धोखेबाजों की सूची में शामिल हैं- नीरव मोदी यानी छोटा मोदी, मेहुल चोकसी, एमी मोदी, नीशाल मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या, जतिन मेहता, चेतन संदेसरा, नितिन संदेसरा, ऋषि अग्रवाल और कई अन्य जिनका सत्तासीन सरकार से गहरा संबंध है| उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार में सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की मिलीभगत ही भारत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी की वजह है| कांग्रेस ने मामला दर्ज करने में सीबीआई की ओर से देरी को लेकर भी सवाल उठाया|



उन्होंने कहा कि, ‘8 नवंबर 2019 को भारतीय स्टेट बैंक ने एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) के ऋषि अग्रवाल (Rishi Agarwal) और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीबीआई को शिकायत दी थी| धोखाधड़ी और जनता के पैसों की ठगी के बावजूद, सीबीआई, एसबीआई और मोदी सरकार ने पूरे मामले को फाइलों में उलझा दिया| यह सालों तक होता रहा.. जनता का पैसा धोखाधड़ी में चला गया| धोखेबाजों को फायदा हुआ|’



''''लूटो और भगाओ' जनता का पैसा लूटवाओ और 'Fraudsters' को भगवाओ।

यह मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है - बैंक 'Fraudsters' के लिए: सुरजेवाला



एबीजी शिपयार्ड को घाट में आवंटित की भूमि

उन्होंने कहा, ‘एक और दिलचस्प पहलू यह है कि एबीजी शिपयार्ड को 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली गुजरात सरकार द्वारा 1,21,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई थी| सीएजी ने गुजरात सरकार पर एबीजी शिपयार्ड और ऋषि अग्रवाल का सहयोग करने का आरोप लगाया था| सुरजेवाला ने कहा, ‘गुजरात सरकार ने ऋषि अग्रवाल को 700 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर जमीन दी| जबकि जमीन की कीमत इससे 100 प्रतिशत ज्यादा थी यानी 1,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी|




बता दें कि CBI ने ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के ख़िलाफ़ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज़ की|एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों पर 28 बैंकों के साथ फर्जीवाड़ा कर 22,842 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है| इस कंपनी ने जिन बैंकों को चूना लगाया है, उनमें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के भी नाम हैं| रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की जांच के घेरे में आया यह सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड केस है| जांच एजेंसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एबीजी शिपयार्ड कंपनी, उसके पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल पर केस दर्ज किया है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन