Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में “खाकी जूनियर्स क्रेच” का हुआ लोकार्पण: महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों हेतु यह केंद्र काफी मददगार होगा, इससे नौकरी पेशा महिलाएं बिना किसी तनाव के अपनी सेवाएं दे सकेगी

  • by: news desk
  • 05 March, 2022
 बस्ती में “खाकी जूनियर्स क्रेच” का हुआ लोकार्पण:  महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों हेतु यह केंद्र काफी मददगार होगा, इससे नौकरी पेशा महिलाएं बिना किसी तनाव के अपनी सेवाएं दे सकेगी

बस्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" बस्ती द्वारा शहर के महिला थाना परिसर में स्थापित 2 से 5 वर्ष के बच्चों के देखभाल हेतु “KHAKI JUNIOR'S CRECHE” (शिशु कक्ष) का उद्घाटन जया श्रीवास्तव पत्नी  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा किया गया। अध्यक्षा वामा सारथी  ज्योति मोदक पत्नी पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक व अध्यक्षा वामा सारथी डा0 आकांक्षा गुप्ता पत्नी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में फीता काट कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण उद्घाटन किया गया।



इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने कहा कि “बस्ती में वामा सारथी की पहल पर खुला यह केंद्र दूसरे जनपदो के लिए नजीर है। वह इसे जोन के अन्य जनपदो में भी संचालित करने के लिए प्रयास करेंगे। 



आईजी रेन्ज बस्ती राजेश मोदक ने कहा कि “पुलिस विभाग में वर्तमान में बड़ी संख्या में महिला कर्मियों के छोटे बच्चों के लिए यह केंद्र वरदान होगा”। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने इसके स्थापना में किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए सभी सहयोगियों के आभार जताया। 



 कार्यक्रम में जया श्रीवास्तव ने कहा कि “वर्तमान में बड़ी संख्या में पुलिस में कार्यरत महिला कर्मियों के बच्चों हेतु यह केंद्र काफी मददगार होगा”।



अध्यक्षा वामा सारथी परिक्षेत्र बस्ती ज्योति मोदक ने इस केंद्र की महत्ता पर अपने विचार  रखते हुए कहा कि “इससे नौकरी पेशा महिलाएं बिना किसी तनाव के अपनी सेवाएं दे सकेगी”। 



वामा सारथी बस्ती की अध्यक्षा डा0 आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि “उन्हें अपने बच्चे की देखरेख के दौरान इस तरह के केंद्र की स्थापना का विचार आया और वामा सारथी के माध्यम से खाकी जूनियर्स क्रेच की इस संकल्पना को समाज के लोगो के सहयोग से जमीन पर उतारने में सफलता मिली, इस केंद्र को 2-5 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू किया जा रहा है और उसका उद्देश्य है कि पुलिस परिवार की महिलायें जब कार्य सरकार के लिए/ ड्यूटी पर जायें तो कुछ समय के लिए अपने बच्चों को “शिशु कक्ष” में रखकर निश्चिन्त होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। 


https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-laldev-murder-case-exposed-killer-anklesh-arrested-by-sonha-police


उन्होंने कहा कि शिशु कक्ष के अन्दर सीसीटीवी, कैमरे,एसी स्मार्ट टीवी, खेल सामग्री, झले, किताबो व आकर्षक परिवेश के  निर्माण किया गया है जहाँ बच्चे आनंद के साथ समय बिता सकेंगे। इस केंद्र में लोग अपने बच्चों को मामूली वार्षिक, मासिक अथवा दिन के अनुसार इस केंद्र में रख सकेगे। जहाँ प्रशिक्षित केयर टेकर्स द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी।


https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-brutal-murder-of-a-man-by-slitting-his-throat-with-a-sharp-weapon-in-sonha-thana-area


केन्द्र का संचालन संचालन महिला थाना इंचार्ज की देख रेख में वहा की चयनित व प्रशिक्षित महिला आरक्षियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में क्रेच निर्माण में अपना सहयोग देने वाले राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने इसे बच्चो के लिए वरदान बताया और वामा सारथी बस्ती की टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय ने किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, CO सदर श्री आलोक प्रसाद, CO हरैया शेषमणि उपाध्याय, CO कलवारी विनय सिंह, CO रुधौली अम्बिका राम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधे श्याम राय, थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय, डॉ सर्वेष्ट मिश्र, डॉ नवीन, विनय शुक्ल, गोविंद शुक्ल शांतनु मिश्र, नेहा पाण्डेय जूडो ट्रेनर सरिता सिंह व अन्य पुलिस परिवार सदस्य मौजूद रहे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन