Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी विस चुनाव 2022: बस्ती में कुल 10,90,354 मतदाताओ ने किया मतदान, जिले में वोटिंग के मामले में पुरुषों पर भारी पड़ी महिलाएं

  • by: news desk
  • 05 March, 2022
यूपी विस चुनाव 2022: बस्ती में कुल 10,90,354 मतदाताओ ने किया मतदान, जिले में वोटिंग के मामले में पुरुषों पर भारी पड़ी महिलाएं

बस्ती:  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कुल 1915197 मतदाताओं के सापेक्ष 1090354 मतदाताओ ने मतदान किया, जो 56.93 प्रतिशत है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि 1018305 पुरूषों में 529798 ने मतदान किया। 896743 महिलाओं में 560548 ने मतदान किया। अन्य में 149 (थर्ड जेंडर वोटर) में से 08 ने मतदान किया। 



उन्होने बताया कि 307 हर्रैया में कुल 388461 में से 106137 पुरूष, 113787 महिला कुल 219924 ने मतदान किया, जो 56.61 प्रतिशत है। 308 कप्तानगंज में कुल 364973 में से 103564 पुरूष तथा 110635 महिला कुल 214199 ने मतदान किया, जो 58.69 प्रतिशत है। 309 रूधौली में 430463 मतदाताओ मंे 107978 पुरूष तथा 124755 महिला अन्य 01 ने कुल 232734 ने मतदान किया, जो 54.07 प्रतिशत है। 


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-updates-voting-in-57-seats-in-10-districts-in-sixth-phase-of-up-assembly-elections  


 उन्होने बताया कि 310 बस्ती सदर में कुल 371232 मतदाताओ में 109856 पुरूष तथा 104190 महिला एवं अन्य 04 ने मतदान किया, इस विधानसभा में कुल 214050 मत पड़े, जो 57.66 प्रतिशत है। 311 महादेवा (अ0जा0) कुल 360068 मतदाताओं में 102263 पुरूष तथा 107181 महिला तथा अन्य 03 ने मतदान किया। इस विधानसभा में कुल 209447 मत पड़े, जो 58.17 प्रतिशत है। 


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-live-voting-in-basti-sixth-phase-of-up-assembly-elections-2022 


 उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना 10 मार्च को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति में की जायेंगी। स्ट्रांग रूम के सामने बने प्लेटफार्म पर मतगणना करायी जायेंगी। स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। 


https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-uproar-over-getting-hundreds-of-slips-of-vvpat-machine-behind-the-strong-room-in-basti 


स्ट्रांग रूम की पूरी सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों के अधीन है। यहॉ पर सीसी टीवी कैमरे भी लगाये गये है। दूसरे स्तर पर सशस्त्र गार्ड एंव तीसरे स्तर पर स्थानीय पुलिस के जवान लगाये गये है। मण्डी समिति में बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकता। प्रत्याशियों द्वारा नामित व्यक्तियों द्वारा 24 घण्टे निगरानी करने की अनुमति भी दी गयी है। इसके लिए अलग-अलग पांडाल लगाये गये है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए 24 घण्टे मजिस्टेªट भी तैनात किए गये है। समय-समय पर स्वयं उनके तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा भी निरीक्षण किया जायेंगा।


https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-72-year-old-man-s-fake-vote-was-cast-8-days-ago-in-basti-up-chunav







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन