Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP Election Phase 6: बस्ती में 57.22 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक महादेवा विधान में हुई वोटिंग

  • by: news desk
  • 03 March, 2022
UP Election Phase 6: बस्ती में 57.22 प्रतिशत मतदान,  सबसे अधिक महादेवा विधान में हुई वोटिंग

बस्ती: UP Assembly Elections 2022 : आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म हो चुका है| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान हुए। छठे चरण में कुल 55.79 फीसदी मतदान हुए। बस्ती में 57.22 प्रतिशत मतदान



UP Election Phase 6: Live voting in Basti 


-बस्ती में कुल 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ|

307 हर्रैया-56.18 फीसदी

308  कप्तानगंज  - 58.38 फीसदी

309 रूधौली-55.23 फीसदी
310 बस्ती सदर  - 57.84 फीसदी
311 महादेवा विधान- 58.949 फीसदी



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म...


हर्रैया में रिकॉर्ड वोटिंग..

बस्ती के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के पूरे अवधी बूथ संख्या 436 में फिर रिकॉर्ड मतदान। 5 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान। वर्ष 2012 में इसी बूथ पर जिले में सर्वाधिक 92 प्रतिशत हुआ था मतदान।



बस्ती में शाम 5:00 बजे तक 54.24 प्रतिशत मतदान

-अम्बेड़करनगर में शाम 5:00 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलिया में शाम 5:00 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलरामपुर में शाम 5:00 बजे तक 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ
-बस्ती में शाम 5:00 बजे तक 54.24 प्रतिशत मतदान हुआ
-देवरिया में शाम 5:00 बजे तक 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ
-गोरखपुर में शाम 5:00 बजे तक 53.89 प्रतिशत मतदान हुआ
-कुशीनगर में शाम 5:00 बजे तक 55.00 प्रतिशत मतदान हुआ
-महराजगंज में शाम 5:00 बजे तक 57.38 प्रतिशत मतदान हुआ
-संतकबीरनगर में शाम 5:00 बजे तक 51.21 प्रतिशत मतदान हुआ
-सिद्धार्थनगर में शाम 5:00 बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ



वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत
बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अमरौली सुमाली में वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थे।


बस्ती में  03 बजे तक 49% मतदान

307 हर्रैया-47.76 फीसदी

308  कप्तानगंज  - 49.83 फीसदी

309 रूधौली-46.28 फीसदी
310 बस्ती सदर  - 50.06 फीसदी
311 महादेवा विधान- 51.05 फीसदी



03 बजे तक 46.70% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.70% मतदान हुआ। 

अंबेडकर नगर में 52.42 फीसदी मतदान

बलिया में 46.50 प्रतिशत मतदान

बलरामपुर में 52.51 फीसदी मतदान

बस्ती में 46.30 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 45.37 फीसदी मतदान

गोरखपुर में 46.46 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर में 48.55 फीसदी वोटिंग

महराजगंज में 47.59 प्रतिशत मतदान

संतकबीर नगर में 44.62 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर में 45.62 प्रतिश मतदान



बस्ती में ईवीएम खराब होने से तीन घंटे से रुका मतदान

बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले तीन घंटे से ईवीएम खराब है। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है। समाजवादी पार्टी ने कहा,''बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले 3 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। चुनाव आयोग संज्ञान ले।




छठे चरण में 1 बजे तक 36.33 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 1 बजे तक बस्ती में 37.49% मतदान हुए। 

अंबेडकर नगर में 40.36 फीसदी मतदान

बलिया में 36.27 प्रतिशत मतदान

बलरामपुर में 29.60 फीसदी मतदान

बस्ती में 37.49 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 35.02 फीसदी मतदान

गोरखपुर में 36.57 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर में 39.33 फीसदी वोटिंग

महराजगंज में 35.39 प्रतिशत मतदान

संतकबीर नगर में 34.33 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिश मतदान



बूथ संख्या 181 पर पिछले 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब

बस्ती जिले की बस्ती सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 181 पर पिछले 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।



सुबह 11 बजे तक बस्ती में सबसे ज्यादा 23.31%मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11 बजे तक बस्ती में 23.31% मतदान हुए। 

● अंबेडकर नगर में 23.15 फीसदी मतदान

● बलिया में 21.85 प्रतिशत मतदान

● बलरामपुर में 18.81 फीसदी मतदान

● बस्ती में 23.31 प्रतिशत मतदान

● देवरिया में 19.64 फीसदी मतदान

● गोरखपुर में 21.73 प्रतिशत मतदान

● कुशीनगर में 23.23 फीसदी वोटिंग

● महराजगंज में 21.23 प्रतिशत मतदान

● संतकबीर नगर में 20.74 फीसदी वोटिंग

● सिद्धार्थनगर में 23.48 प्रतिश मतदान




बूथ बदलने की वजह से मतदान का विरोध

बस्ती सदर विधानसभा 310 बरडाड़ के बूथ संख्या 361, 62, 63 के मतदाताओ ने बूथ बदलने की वजह से मतदान का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का वोट पंचायत भवन पर पड़ता  था, जो सुकाली पुरवा कर दिया गया। इसी वजह से ग्रामीण नाराज है। ग्रामीणों का कहना है जहां 300 वोट है, वहां पर बूथ बना दिया गया,जबकि यहां एक हज़ार वोट है।



DM-SP द्वारा मतदान केंद्र अमोढा का निरीक्षण किया गया

विधानसभा निर्वाचन 2022 को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा मतदान केंद्र अमोढा का निरीक्षण किया गया। 



पुलिस कंट्रोल रूम बस्ती में निरंतर निगरानी

विधानसभा निर्वाचन 2022 को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु  पुलिस कंट्रोल रूम बस्ती में निरंतर निगरानी की जा रही है: बस्ती पुलिस




बूथ संख्या 160 पर ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने कहा,'''बस्ती जिले की रुधौली 309 के बूथ संख्या 160 पर ईवीएम मशीन खराब, सुबह से तीन ईवीएम मशीन खराब हो चुकी है। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।



सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा: बी.डी.राम तिवारी

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी.राम तिवारी ने कहा,''UP विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है|



वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सिंह ने परिवार संग डाला वोट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता  और पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेगम खैर विद्यालय महारीखा बूथ पर परिवार के साथ  मतदान किया । उन्होंने कहा,'' लोकतंत्र के इस महापर्व में जितना अधिक मतदान होगा लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा, अधिक से अधिक मतदान करें।





DM-SP द्वारा पांडुलघाट बैरियर का निरीक्षण किया गया

विधानसभा निर्वाचन 2022 को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पांडुलघाट बैरियर का निरीक्षण किया गया। 



सुबह 9 बजे तक बस्ती में 9.88% मतदान

307 हर्रैया-10.31 फीसदी

308  कप्तानगंज  - 09.39 फीसदी

309 रूधौली- 08.73 फीसदी
310 बस्ती सदर  - 09.77 फीसदी
311 महादेवा विधान- 10.33 फीसदी



उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक बस्ती में 9.88% मतदान

● अंबेडकर नगर में 9.54 फीसदी मतदान

● बलिया में 7.59 प्रतिशत मतदान

● बलरामपुर में 8.10 फीसदी मतदान

● बस्ती में 9.83 प्रतिशत मतदान

● देवरिया में 8.44 फीसदी मतदान

● गोरखपुर में 8.92 प्रतिशत मतदान

● कुशीनगर में 9.69 फीसदी वोटिंग

● महराजगंज में 8.90 प्रतिशत मतदान

● संतकबीर नगर में 6.76 फीसदी वोटिंग

●सिद्धार्थनगर में 8.24 प्रतिश मतदान





https://www.thevirallines.net/basti-news-uttar-pradesh-sp-gave-ticket-to-atul-chaudhary-from-bkaptanganj-assembly-constituency 


समाजवादी पार्टी की मतदाताओं से मतदान की अपील

छठवें चरण के मतदाताओं से मतदान की अपील। आपका एक-एक वोट उत्तर प्रदेश की तरक्की, 300 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन बहाली, मुफ्त सिंचाई, आईटी सेक्टर में 22 लाख रोजगार, 11 लाख भर्तियां, बीएड-टेट, नई शिक्षक भर्ती, पुलिस में भर्ती को साकार करेगा। साइकिल को वोट दें: समाजवादी पार्टी




54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

बस्ती में छठे चरण के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया 7 बजे से शुरू हुई। बस्ती सदर, हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली और महादेवा सुरक्षित सीट पर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित कुल 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा । 




जिले में 1014524 पुरूष और 893370 महिला और 149 थर्ड जेंडर वोटर

जिले में मतदाताओं की संख्या 1908043 है। इनमें 1014524 पुरूष और 893370 महिला और 149 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं




मिर्जापुर बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी

बस्ती के हर्रैया विधानसभा के मिर्जापुर बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई। यहां ईवीएम में एक ही बटन दबने की मतदाताओं ने शिकायत की। शिकायत पर ईवीएम बदली गई।



बूथ संख्या 518 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा

समाजवादी पार्टी ने कहा,''बस्ती जिले की रुधौली 309 के बूथ संख्या 518 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।



बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने डाला वोट

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने बूथ प्राथमिक विद्यालय कटया पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।



जिले में  1500 मतदान केन्द्र के 2470 बूथ बनाए गए

मतदान के लिए 1500 मतदान केन्द्र के 2470 बूथ बनाए गए हैं। 112 अति संवेदनशील मतदान केंद्र , 122 अति संवेदनशील बूथ हैं। हरैया में 319 मतदान केन्द्र, 488 मतदेय स्थल, कप्तानगंज में 296 मतदान केन्द्र, 451 मतदेय स्थल, रुधौली में 336 मतदान केन्द्र, 539 मतदेय स्थल, बस्ती सदर में 235 मतदान केन्द्र, 494 मतदेय स्थल, महादेवा में 317 मतदान केन्द्र, 498 मतदेय स्थल है। 



हरैया में त्रिकोणीय मुकाबला...अन्य सीटों पर भाजपा- सपा के बीच मुख्य मुकाबला

जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर 2017 के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया था, लेकिन इस बार सभी सीटों पर उसे कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। ओपीएस, जातीय आधार यहां प्रमुख मुद्दा है। हरैया में भाजपा, सपा, बसपा के बीच त्रिकोणीय, कप्तानगंज में भाजपा, सपा, रूधौली में भाजपा, सपा ,बस्ती सदर में भाजपा, सपा, महादेवा सुरक्षित में भाजपा, सुभासपा प्रत्याशी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।




मतदान केंद्र दुबोलिया का निरीक्षण किया गया

विधानसभा निर्वाचन 2022 को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा मतदान केंद्र दुबोलिया का निरीक्षण किया गया। 



बूथ संख्या 30 पर ईवीएम मशीन खराब....

समाजवादी पार्टी ने कहा,'' बस्ती के रुदौली 309 के बूथ संख्या 30 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।



07:02 AM, 03-MAR-2022

छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू। शाम छह बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। कैम्पियरगंज में वोट डालने के लिए आए दंपती।



06:50 AM, 03-MAR-2022

विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। आज जिन जिलों में चुनाव होना है उनमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 1353 थर्ड जेंडर भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 676 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की संख्या 66 है। 



इस चरण में कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इस चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केंद्र व 76 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जहां सभी कर्मी महिलाएं होंगी।



इस चरण में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें गोरखपुर शहर, सिद्धार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह की सीट शामिल है। इसके अलावा 2962 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील माना गया है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन