Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में स्ट्रांग रूम के पीछे VVPAT मशीन की सैकड़ों पर्चियां मिलने से हंगामा: सपा -बसपा के नेताओं ने काटा बवाल, मौके पर पहुंचे SDM ने कार्यवाही का दिया भरोसा

  • by: news desk
  • 04 March, 2022
बस्ती में स्ट्रांग रूम के पीछे VVPAT मशीन की सैकड़ों पर्चियां मिलने से हंगामा: सपा -बसपा के नेताओं ने काटा बवाल, मौके पर पहुंचे SDM ने कार्यवाही का दिया भरोसा

बस्ती: बस्ती जनपद मे मतदान खत्म होने के बाद अगले दिन ही स्ट्रॉग रूम के पीछे वीवीपैट मशीन की सैंकड़ो पर्चियां मिली| बस्ती जनपद के मंडी समिति में बने स्ट्रॉग रूम में रखी गयी है सभी ईवीएम मशीने|  मतदान बाद कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच ईवीएम को मंडी समिति के स्‍ट्रांग रूम में रखा गया, लेकिन वीवीपैट की पर्चियां खुले में बिखरी और जली मिलने को लेकर हंगामा हुआ। 



स्ट्रॉग रूम के पीछे वोट दी हुई पर्चियां मिलने से हड़कंप मचा| कूड़े के ढेर में भी पर्चियां पाई गई। कुछ पर्चियां तो जलाई गई, वहीं सैंकड़ो स्ट्रॉन्ग रूम के पीछे फेंकी मिली| स्‍ट्रांग रूम के पीछे पर्चियां फेंकी मिलने की सूचना बाद सपा और बसपा के नेता मंडी समिति पहुंचे.... शुरू किया प्रदर्शन | आननफानन मे एसडीएम मौके पर पहुंचे|



कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए है ईवीएम और वीवी पैट मशीनें| एसडीएम ने प्रत्याशियों को जांच कर कार्यवाही का दिया भरोसा| मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने प्रत्याशियों से कहा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही| लेकिन कैसे इतनी बड़ी लापरवाही हुई यह प्रशासन पर एक बड़ा सवाल...?




छठवें चरण में विधानसभा चुनाव मतदान 3 मार्च को सम्‍पन्‍न होने के बाद देर रात तक ईवीएम ईवीएम मशीन को मंडी स्थल में कड़ी सुरक्षा के बीच जमा की गई। शुक्रवार की अपराहन कुछ बच्चे मंडी के बगल मतदान के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची पा गए, उसे ले जाकर गांव में दिखाने लगे, पर्ची देखते ही गांव वालों ने अपनी पार्टी के नेताओं को फोन पर सूचना दी। 



सदर विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्‍याशी डा. आलोक रंजन वर्मा, सपा प्रत्‍याशी महेन्‍द्र नाथ यादव, बसपा जिलाध्‍यक्ष व अन्‍य पहुंचे। सूचना मिलते ही एडीएम, एसडीएम सदर, एसओ पुरानी बस्ती, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसडीएम सदर को बच्चों ने पर्ची खोज खोज कर दिखाया। जो पर्ची मिली है वह सिर्फ हाथी और छडी के निशान वाली पर्ची मिली है। साइकिल की भी पर्ची मिली है।




एसडीएम ने बताया कि पर्ची मिलने का मतलब फर्जी जैसे नहीं है। सकुशल मतदान कराकर ईवीएम लॉक करा कर कड़ी सुरक्षा के बीच जमा करा दिया गया है, लेकिन जिस तरह से पर्ची फेंकी गई यह गलत है । एडीएम रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि पर्चियां सम्‍बन्धित आरके द्वारा सुरक्षित रखते हुए इसे प्रापर तरीके से नष्‍ट कराना चाहिए था, लेकिन उनके द्वारा लापरवाही बरती गई, इसके लिए सम्‍बन्धित आरके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि फार्म 17 C कहा मिस हुआ इसकी भी जांच होगी। बसपा सदर प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक को लिखित ज्ञापन एवं केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली, निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को सूचना देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन