Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: मनरेगा का हाल, 124 मजदूरो की लगी हाजिरी- 7 मजदूर कर रहे काम

  • by: news desk
  • 14 May, 2024
Basti News: मनरेगा का हाल, 124 मजदूरो की लगी हाजिरी- 7 मजदूर कर रहे काम

ग्राम पंचायत बेमाहरी में मनरेगा फर्जीवाड़ा, मजदूरो की लगी फर्जी हाजिरी


बस्ती (दुबौलिया) : विकासखण्ड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेमाहरी में फर्जी मनरेगा मजदूरो के नाम पर जमकर भष्टाचार का सिलसिला जारी है। प्राप्त सामाचार के अनुसार - ग्राम पंचायत बेमाहरी में नाली एवं गड़ही खुदाई सफाई कार्य के नाम पर प्रधान सरकारी धन को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। 



प्रधान द्वारा मनरेगा एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है| ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के धन को अपना माल समझकर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी खजाना खाली करने का खेल जारी है। ग्राम पंचायत बेमाहरी में दो साइडों पर कार्य चल रहा है, जिसमे नाली खुदाई सफाई कार्य एवं गड़ही खुदाई सफाई कार्य दोनों साइडों पर मनरेगा की उपस्थिति पंजिका मे मस्टररोल  पर 124 मनरेगा मजदूर मजदूरो की आनलाइन हाजिरी लगी हैं।


नाली खुदाई सफाई कार्य मे सभी मजदूर गायब, 69 फर्जी मजदूरों की लगी हाजिरी

 नाली खुदाई एवं सफाई कार्य में धरातल पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे है| सभी मजदूर नदारद है केवल मनरेगा की उपस्थित पंजिका में 69 मजदूरो की हाजिरी उपस्थित है|


गड़ही खुदाई कार्य में 7 मजदूरों की उपस्थिति, 55 मजदूरों की लगी हाजिरी

 गड़ही खुदाई एव सफाई कार्य में केवल 7 मजदूर काम कर रहे है। जब कि नरेगा साइड पर आनलाइन 55 मजदूरो की हाजिरी लगी है। गड़ही खुदाई एव सफाई कार्य में काम कर रहे मनरेगा मजदूरो ने अपनी संख्या 7 बताया है। 



गड़ही खुदाई सफाई कार्य में  7 मजदूर काम कर रहे और हाजिरी 69 मजदूरो की लगी है। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनो साइड पर 124 मनरेगा मजदूरो की हाजिरी लगी है दोनो साइड पर केवल गड़ही खुदाई कार्य में 7 मजदूर काम कर रहे है, जिसका खुलसा वहा पर काम कर मजदूरो ने खुद किया है। 



ऐसे में अन्य सभी मजदूर केवल कागज में काम कर है। प्रधान रोजगार सेवक के साथ सचिव एवं जेई (तकनीकी सहायक) भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में स्नान करते नजर आ रहे इतने बड़े पैमाने पर हो रहे फीर्जीवाड़ा पर ब्लाक प्रशासन के जिम्मेदारो पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है नाली एवं पोखरे खुदाई कार्य में फर्जी मजदूरो की हाजिरी को लेकर सचिव से बात करने पर नही मिला माकूल जबाब वही जब खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया से बात हुई तो उन्होंने कहा होगी जांच अनियमितता मिलने पर MB घटा दिया जाएगा।



रिपोर्ट-करमचंद यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन