Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

न्यू इंडिया अब सिर्फ 'सिक्योर फ्यूचर' की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है: जर्मनी में भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम में पीएम मोदी

  • by: news desk
  • 02 May, 2022
न्यू इंडिया अब सिर्फ 'सिक्योर फ्यूचर' की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है: जर्मनी में भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम में पीएम मोदी

बर्लिन(जर्मनी) : भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने के लिए बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लाट्ज़ में थिएटर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रम बजाया। बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''आज आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज सुबह मैं बहुत हैरान था कि यहां इतनी ठंड है लेकिन कईं छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह 4-4.30 बजे आ गए थे। आपका ये प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है|



 जर्मनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है| 



मोदी ने कहा,''आज मैं आपसे न मेरी बात करने आया हूं और न ही मोदी सरकार के बारे में बात करने आया हूं लेकिन आज मन करता है कि जी भरकर आप लोगों से करोड़ों हिंदुस्तानियों की सामर्थ्य की बात करूं और उनका गौरव गान करूं।मैं वहां के हिंदुस्तानियों की नहीं बल्कि यहां हिंदूस्तानियों की बात भी कर रहा हूं|



PM मोदी ने कहा, आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है। वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया|  सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी। ये भारत की महान जनता की दूर दृष्टि है कि साल 2019 में उसने देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया|



PM मोदी ने कहा,;इस साल हम आज़ादी का 75 वर्ष मना रहे हैं। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री ऐसा हूं जो आज़ाद हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूं। भारत जब अपनी आज़ादी का 100 वर्ष मनाएगा, उस समय देश जिस ऊंचाई पर होगा उस लक्ष्य को लेकर आज हिंदुस्तान मजबूती के साथ एक के बाद एक कदम तेजी से आगे बढ़ रहा है|



देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है, जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें। अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है| आज भारत… Ease of Living- Quality of Life,    Ease of Employment- Quality of Education, Ease of Mobility- Quality of Travel, Ease of Doing Business- Quality of Services, Quality of Products, हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है, नए आयाम स्थापित कर रहा है|



PM मोदी ने कहा,;;Silos को तोड़ने के लिए अब हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है। हम हर departmental silos को तोड़कर, infrastructure से जुड़े हर project में सभी stakeholders को एक ही platform पर लेकर आए हैं। अब सरकारें, सभी विभाग, अपने-अपने हिस्से का काम एडवांस में प्लान कर रहे हैं|



आज भारत में गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी का जिस तरह Inclusion किया जा रहा है, वो नए भारत की नई पॉलिटिकल विल भी दिखाता है और Democracy की Delivery-क्षमता का भी प्रमाण है|




मोदी ने कहा,;नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है। मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे। आज 68 हजार से भी ज्यादा Start-Ups हैं, दर्जनों Unicorns हैं| आज सरकार innovators के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है|




https://www.thevirallines.net/world-news-prime-minister-of-india-narendra-modi-reached-berlin-the-capital-of-germany



PM ने कहा,; 'मेक इन इंडिया' आज आत्मनिर्भर भारत की ड्राइविंग फोर्स बन रही है। आत्मविश्वास से भरा भारत आज Process ही आसान नहीं कर रहा, बल्कि production linked incentives से investments को सपोर्ट भी कर रहा है| इसका बड़ा प्रभाव भारत से होने वाले एक्सपोर्ट्स पर भी दिख रहा है। अगर हम Goods and Services को देखें, तो पिछले साल, भारत से 670 बिलियन डॉलर यानि की करीब-करीब 50 लाख करोड़ रुपए का Export हुआ



https://www.thevirallines.net/world-news-germani-indias-pm-modi-and-german-chancellor-olaf-scholz-sign-green-and-sustainable-energy-partnership 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,;अंग्रेजों की परंपराओं के कारण सरकार और लोगों के बीच विश्वास का एक व्यापक अंतर था। शक के बादल थे क्योंकि ब्रिटिश शासन के दौरान जो देखा गया था उसे बदलने के लिए आवश्यक गति का अभाव था। यह समय की मांग थी कि आम लोगों के जीवन में सरकार की उपस्थिति कम हो| देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें। अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है|



https://www.thevirallines.net/world-news-there-will-be-no-victor-in-this-war-says-pm-modi-on-russia-ukraine-war-in-germanys-capital-berlin 


21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि India is going global कोरोना के काल में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भेजकर अनेकों जिंदगियों को बचाने में मदद की। भारत को कोविड वैक्सीन बनाने में सफलता मिली तो हमने अपनी वैक्सीन से करीब 100 देशों की मदद की| आज आपके बीच, जिस एक और विषय की मैं चर्चा करना चाहता हूं, वो है Climate Action. भारत में क्लाइमेट चैलेंज से निपटने के लिए हम People power से लेकर tech power तक, हर समाधान पर एक साथ काम कर रहे हैं





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन