Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती DM का लगातार 'औचक' निरीक्षण जारी: 5 अधिकारी व 16 कर्मचारी मिले गायब, रुका वेतन

  • by: news desk
  • 02 May, 2022
बस्ती DM का लगातार 'औचक' निरीक्षण जारी: 5 अधिकारी व 16 कर्मचारी मिले गायब, रुका वेतन

 बस्ती: बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल कड़े एक्शन में। DM सौम्या अग्रवाल का लगातार औचक निरीक्षण जारी। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। DM के निरीक्षण में 5 अधिकारी तथा 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। DM ने प्रातः 10.30 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।अनुपस्थित मिले सभी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।



निरीक्षण में सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.एल. कन्नौजिया पाए गए अनुपस्थित। डिप्टी सीएमओ डा. जय सिंह भी पाए गए अनुपस्थित।  इसके अलावा सीएमओ कार्यालय में पीएमडब्ल्यू हुदा परवीन, सीएचओ सुनील कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक कृष्णा देवी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह, हरिओम, मारवीन मशीद अनुपस्थित पाए गए। 



एसआईसी कार्यालय के निरीक्षण में बृजेश कुमार, शोभित चौधरी, रूपम सोनी, लालमन, अस्लम, अनु सिंह, अनुपम वर्मा, सीपी चौधरी अनुपस्थित मिले। DM ने इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण किया तलब।



डीएम ने कहा कि ,''शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी को प्रातः 10.00 बजे कार्यालय में बैठना है| परन्तु जॉच में पाया जा रहा कि 10.30 बजे भी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नही मिल रहे। 



DM ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति पत्रावलियों के रख-रखाव कार्य का भी किया निरीक्षण। DM ने ऐसी पत्रावलियो के भारी संख्या में लम्बित होने के कारण उन्होने इस कार्य को देखने वाले उमेश चन्द्र एवं ममता का वेतन भी लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण होने तक रोकने का दिया निर्देश।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन