Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील की संभावना से किया इंकार, बोले- इस समय नहीं

  • by: news desk
  • 19 February, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील की संभावना से किया इंकार, बोले- इस समय नहीं

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं| उससे पहले ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया है| ट्रंप ने अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है| भारत के दो दिवसीय दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो सकती है लेकिन इस समय नहीं।  




वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो सकती है। ट्रंप ने कह, कि, हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन इस समय नहीं। यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो सकती है। लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा।




ट्रम्प ने कहा कि मुझे पीएम मोदी बहुत पसंद हैं। उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और Event के बीच हम 7 मिलियन लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।




गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरा पर आएंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी के गृहनगर गुजरात जाएंगे। ट्रंप, अहमदाबाद में एक बड़े रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम भी जाएंगे। साथ ही वो मोटेरा में बने सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यहां हाउडी, मोदी!' की तरह एक मेगा इवेंट नमस्ते ट्रंप आयोजित होगा।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन