Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“कानपुर देहात अग्निकांड” गाने पर ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने थमाया नोटिस, नफरत फैलाने का आरोप

  • by: news desk
  • 22 February, 2023
“कानपुर देहात अग्निकांड” गाने पर ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने थमाया नोटिस, नफरत फैलाने का आरोप

नई दिल्ली: 'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर को यूपी की कानपुर पुलिस ने मंगलवार रात कथित तौर पर उनके गाने के वीडियो के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस दिया है।  कानपुर पुलिस की एक टीम मंगलवार रात में सिंगर नेहा सिंह के आवास पर पहुंची और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस दिया। नोटिस में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए नेहा के वीडियो के बारे में कई बिंदुओं पर विवरण मांगा है।


नेहा सिंह राठौड़ की 'यूपी में का बा' को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रिलीज़ किया गया था, 2020 में उनकी 'बिहार में का बा'' की सफलता के बाद। 16 फरवरी को, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ''यूपी में का बा'' का दूसरा भाग जारी किया, जो 'कानपुर देहात अग्निकांड' पर आधारित है, जिसके बोल हैं- बाबा के दरबार का ढहत घर-बार बा.... माई- बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा... यूपी में का बा... बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा...कानपुर देहात में ले आइल रामराज बा....|



नेहा सिंह राठौर का नवीनतम गीत कानपुर देहात के थाना रुरा क्षेत्रान्तर्गत मंडौली गांव में 13 फरवरी 2023 को प्रशासन द्वारा बुलडोजर ड्राइव में मां-बेटी की जलकर हुई मौत पर सरकार से सवाल करता है| 



थाना रूरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मडौली में हुई घटना के संबंध में नेहा सिंह राठौर द्वारा गाए गए गीत पर जारी नोटिस में नेहा सिंह राठौर से उनके सोशल मीडिया चैनलों (यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट) को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं। नेहा को यह सत्यापित करने के लिए कहा गया है कि वीडियो में यह वही है, इसके अलावा विवरण जैसे कि उसने खुद वीडियो अपलोड किया था या नहीं। पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उसका है या नहीं।



एक अन्य प्रश्न में पुलिस नोटिस ने पूछा कि क्या गीतों के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और अगर हां, तो क्या वह उन पर कायम हैं। "अगर, यदि आपने गीत के बोल नहीं लिखे हैं, तो क्या लिखने वाले ने आपकी अनुमति ली थी?" ....इस नोटिस को लेकर पुलिस ने नेहा से तीन दिन में जवाब मांगा है। अगर पुलिस को नेहा की ओर से जवाब नहीं मिलता है तो फिर आगे की कार्रवाई करते हुए उन पर केस दर्ज किया जा सकता है।



यूपी पुलिस के नोटिस में कहा गया है कि इस गाने ने समाज में दुश्मनी और तनाव पैदा किया है और आप इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। इसलिए आपको नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा।


वे सरकार की प्रशंसा करने वाले लोगों को पसंद करते हैं: नेहा

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि ,सभी जानते हैं कि कानपुर देहात में क्या हुआ ,जहां  अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई। मैंने उस पर 'यूपी में का बा- सीजन 2' नाम का गाना लिखा था। यूपी कानपुर ग्रामीण पुलिस मेरे घर आई और मुझे इस संबंध में नोटिस दिया| नोटिस में उन्होंने पूछा कि गाना मेरे हैंडल से अपलोड हुआ या नहीं? मैंने यह गाना गाया है या नहीं? | नेहा ने कहा कि ,''मैं एक वकील से परामर्श करने के बाद इसका जवाब दूंगी। वे (CM योगी) केवल सरकार की प्रशंसा करने वाले लोगों को पसंद करते हैं और मुझ जैसे लोगों को नहीं जो सरकार पर सवाल उठाते हैं|



यूपी पुलिस की नोटिस

यूपी पुलिस ने नोटिस में कहा,''आपको अवगत कराना है कि विभिन्न संचार के माध्यमों के द्वारा एक विडियों प्रसारित हो रहा है जो प्रथम दृष्ट्या आपका प्रतीत होता है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार है "यूपी में का बा.......... उक्त प्रचारित विडियो के सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करें-

1-क्या विडियों में आप स्वयं है अथवा नहीं ?

2- यदि विडियों में आप स्वयं है, तो स्पष्ट करें कि क्या ये विडियों आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore "यूपी में का बा Season-2" शीर्षक पर तथा Twitter Account @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ई-मेल आईडी से अपलोड किया गया है अथवा नहीं ?

3- क्या Neha Singh Rathore Channel तथा Twitter Account @nehafolksinger आपके है अथवा नहीं यदि है तो क्या आपके द्वारा उनका उपयोग किया जाता है अथवा नहीं?

4- विडियों में प्रयुक्त किये गये गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखें गये है अथवा नहीं ?

5-यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तो क्या आप इसे स्वयं प्रमाणित करती है अथवा नहीं ?

6-यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा उक्त लेखक से उसकी पुष्टि / सत्यापित कराया गया है अथवा नही ?

7 उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ है अथवा नहीं ?


यूपी पुलिस ने कहा,''आपके इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। अतः आपके उक्त विडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। अतः उक्त नोटिस की प्राप्ति से 03 दिवस के अन्दर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जबाव सन्तोषजनक नहीं होता है तो आपके विरूद्ध आई०पी०सी०/ सी०आर०पी०सी० की सुसंगत धाराओ में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।



मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम को शर्मनाक बताया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम को शर्मनाक बताते हुए कहा, 'क्या बीजेपी एक लोक गायक की आवाज से इतनी डर गई है?'  शर्मनाक. बेहद शर्मनाक है ये|  मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया,'' अपने लोकगीतों के ज़रिए सत्ता से बेबाक़ सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका @nehafolksinger ने जब गाया कि “यूपी में का बा?” तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया…  एक लोकगायिका की आवाज़ से इतना डर गई बीजेपी?  शर्मनाक. बेहद शर्मनाक है ये.



नेहा सिंह राठौर को पुलिस के नोटिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,'' यूपी में का बा ...यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा. यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा.  यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा. यूपी में कारोबार का बंटाधार बा. यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा. यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा. यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा. यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा |






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन