Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर देहात के मंडौली गांव में अतिक्रमण हटाने में जिंदा जलीं मां-बेटी: लेखपाल व एसडीएम निलंबित, एफआईआर दर्ज़; डिप्टी सीएम पाठक बोले-किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं

  • by: news desk
  • 14 February, 2023
कानपुर देहात के मंडौली गांव में अतिक्रमण हटाने में जिंदा जलीं मां-बेटी: लेखपाल व एसडीएम निलंबित, एफआईआर दर्ज़;  डिप्टी सीएम पाठक बोले-किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं

कानपुर देहात: कानपुर देहात के थाना रुरा क्षेत्रान्तर्गत  मंडौली गांव में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई। मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत के बाद आज मंगलवार को लेखपाल व एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है| ADG कानपुर जोन आलोक सिंह ने बताया कि,''घटना के बारे में पता किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|



कानपुर आयुक्त डॉ. राज शेखर ने आज मंगलवार को बताया कि,''घटना में एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है। हम आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेखपाल व एसडीएम को निलंबित किया है|



किसी भी दोषी को हम बख्शेंगे नहीं: उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज मंगलवार को कहा कि,''अधिकारियों से बात की है, किसी भी दोषी को हम बख्शेंगे नहीं। प्रशासनिक अधिकारी हों या पुलिस के अधिकारी हों, कानपुर में झुग्गी झोपड़ी पर जाकर जिन लोगों ने ऐसा काम किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आज मिल जाएगी|



अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत

थाना रूरा क्षेत्रान्तर्गत मड़ौली गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां प्रमिला दीक्षित (41) और बेटी नेहा (21) की जिंदा जलकर मौत हो गई। मां प्रमिला दीक्षित (41) और बेटी नेहा (21) की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों की शिकायत पर एसडीएम मैथा ज्ञानेंश्वर प्रसाद, रुरा एसएचओ दिनेश गौतम, लेखपाल अशोक सिंह समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



दरअसल,  कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। मामले का संज्ञान लेकर सोमवार को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। टीम ने जेसीबी से नल व मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। 



इसी दौरान, छप्पर में अचानक आग लग गई | जिसमें कृष्ण गोपाल दीक्षित की 44 वर्षीय पत्नी प्रमिला व उनकी बेटी नेहा दीक्षित (21) आग में जलकर मौत हो गई। जबकि मृतका प्रमिला के कृष्ण कुमार आग में झुलस गए|



 कृष्ण गोपाल दीक्षित ने कहा, "बुलडोजर लेकर एसडीएम और तहसीलदार आए थे। इनके साथ अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, पुतनिया और गांव के कई लोग और भी थे। ये लोग अधिकारियों से बोले कि आग लगा दो….तो अफसरों ने आग लगा दी। हम लोग (  कृष्ण गोपाल दीक्षित और बेटा शिवम) तो किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकले, लेकिन मां-बेटी अंदर रह गई और जलकर उनकी मौत हो गई। हम लोगों को जलता हुआ छोड़कर ही अफसर लोग भाग गए। किसी ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की।



वहीं, बेटे शिवम ने कहा, "जब एसडीएम, लेखपाल और पुलिस और कुछ बदमाशों ने मेरे घर में आग लगा दी तो मेरी मां और बहन की जलकर मृत्यु हो गई। मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ।



कानपुर देहात पुलिस ने बताया कि,'शिकायतकर्ता विशाल दीक्षित पुत्र गेलाल दीक्षित निवासी ग्राम मड़ौली द्वारा पूर्व में शिकायत की गयी थी एवं लगातार शिकायत की जा रही थी कि ग्राम समाज की जमीन पर शिवम दीक्षित पुत्र कृष्ण गोपाल दीक्षित निवासी ग्राम मड़ौली द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिस सम्बन्ध मे 13 फरवरी 2023 को उपजिलाधिकारी मेथा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम अवैध कब्जा हटवाने गयी थी जिस दौरान यह घटना हो गयी। 



घटना के पश्चात वादी शिवम दीक्षित पुत्र कृष्ण गोपाल दीक्षित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रुरा में मु0अ0स0 38/2023 धारा 302/307/436/429/323/34 भा0द0वि० बनाम 1. अशोक दीक्षित, 2. अनिल दीक्षित पुत्रगण सिपाहीलाल, 3. निर्मल दीक्षित पुत्र सनेश प्रसाद, 4. विशाल दीक्षित पुत्र गेलाल दीक्षित निवासीगण ग्राम मड़ौली आदि और अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अन्य सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है, दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।



क्या 'महिला सशक्तिकरण' व 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात केवल कागजी नीति है?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही। अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है। क्या 'महिला सशक्तिकरण' व 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात केवल कागजी नीति है?



गरीब ब्राहमण परिवार था हिटलरशाही सरकार ने जिंदा जलाकर मार डाला

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि-गरीब ब्राहमण परिवार था हिटलरशाही सरकार ने जिंदा जलाकर मार डाला। यदि इस सवर्ण गरीब परिवार को PM आवास मिला होता तो मानवता शर्मसार नहीं होती। देश में नाजीवाद है इसलिए गरीब लाचारों की की नहीं सुनी जाती। 33 लाख करोड़ रु0 का निवेश कौन करेगा? जहाँ आम लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है।



योगी की बुलडोजर नीति ने 2 जान ले ली

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि-कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम के सामने ही माँ-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी। और पुलिस तमाशबीन बनी रही। अतिक्रमण हटाने का यह कौन-सा तरीका है कि लोग दुनिया से ही हट जाएं? बाबा! अपनी बुलडोजर नीति को अब भी सम्भालिये या इस खूबसूरत धरती को श्मसान बना कर ही मानेंगे?



कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि-योगी की बुलडोजर नीति ने 2 जान ले ली। यूपी के कानपुर में ब्राह्मण परिवार के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया। घर गिराने से क्षुब्ध मां-बेटी ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। कितना वीभत्स है ये सब



समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज गांव में परिजनों से मिलने के लिए जाएगा

समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज मडौली गांव में परिजनों से मिलने के लिए जाएगा| पार्टी ने कहा,समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का निम्न प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 14 फरवरी 2023 को जनपद कानपुर देहात जायेगा। जनपद कानपुर देहात के मैंथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में अतिक्रमण हटाने गये प्रशासनिक अफसरों व पुलिस टीम द्वारा जे०सी०बी० का इस्तेमाल से अधिकारियों के सामने झोपड़ी के भीतर दीक्षित परिवार की मां बेटी की आग से जलकर हुई दर्दनाक मौत की जानकारी लेने एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निम्न प्रतिनिधि मण्डल मड़ौली पंचायत के गाँव चाहला कानपुर देहात पहुंचेगा। रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।


1. डा0 मनोज पाण्डेय

2. श्री अमिताभ बाजपेयी

3. श्री विनोद चतुर्वेदी

4. श्री प्रदीप यादव

5. श्री मो0 हसन रूमी'

6. श्री राम प्रकाश कुशवाहा 

7. श्री कमलेश दिवाकर

8. श्री प्रमोद यादव 

9. श्री वेद व्यास निराला

10. श्री बलवान उर्फ मुन्ना

11. श्री प्रवीण यादव 'बन्टी'




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन