Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

  • by: news desk
  • 21 August, 2022
रायबरेली में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज ,21 अगस्त 2022 को भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर कार व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब 08: 45 बजे रायबरेली-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित ग्राम भैदपुर के पास हुई है|




भदोखर थाना क्षेत्र के तालागोपालपुर के भुवनशाह मजरे गांव निवासी हरिशचंद्र, सुभाष और रामकुमार एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। दूल्हागंज के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीसरे को आनन-फानन सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।



पुलिस के मुताबिक,''आज ( 21 अगस्त 2022 को) लगभग 8:45 बजे सुबह भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित ग्राम भैदपुर के पास ओवरट्रैक करते समय जायलो कार (वाहन संख्या UP32DD3740) तथा मोटरसाइकिल CD-100 (वाहन संख्या-UP33BF3090) की आपस में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार 1-हरिशचंद्र पुत्र स्व0 मेढ़ीलाल (उम्र करीब 46 वर्ष), 2-सुभाष पुत्र स्व. मेढ़ीलाल (उम्र करीब 38 वर्ष), व 3-राजकुमार पुत्र स्व0 विश्वराय (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासीगण ग्राम भुवनशाह मजरे तालागोपालपुर थाना भदोखर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा तीनों घायल व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है। 



 पुलिस ने बताया कि,''प्रभारी निरीक्षक भदोखर पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु विच्छेदन गृह भेजा गया है। उपरोक्त कार तथा चालक पुलिस हिरासत में हैं जिनके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन