Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

DSP Murder Case: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने में लगी थी पुलिस की 10 टीमें

  • by: news desk
  • 21 July, 2022
DSP Murder Case: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने में लगी थी पुलिस की 10 टीमें

चंडीगढ़:  DSP हत्या मामले में मुख्य आरोपी शब्बीर को PS पहाड़ी थाना क्षेत्र भरतपुर से गिरफ़्तार किया गया। डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित शब्बीर उर्फ मित्तर को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। शब्बीर उर्फ मित्तर को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगी हुई थी।  बता दें कि, नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में 19 जुलाई को अरावली की पहाड़ियों पर अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र को खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला गया था। हरियाणा पुलिस ने इक्कर नाम के आरोपी को वारदात वाले दिन ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।



नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, SP नूंह वरुण सिंगला ने कहा, हमने 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। सभी जगहों से जो भी क्लू मिल रहे थे उसके बिना पर इसको पकड़ा गया|



नूंह SP के सिंगला ने कहा,"नूंह का क्षेत्र बहुत बड़ा है। ये काम माफिया नहीं कर रहे हैं, ये लोकल गांव वाले हैं ये खुद ट्रक पर पत्थर तोड़कर लाते हैं और गांव में ही इस्तेमाल करते हैं| ये लोग काफी छोटे स्तर पर हैं जिस वजह से इनको चिन्हित करना मुश्किल होता है। इन्हें पकड़ने के लिए हम अपने मुखबिरों(गुप्त सूचना देने वाला) पर भरोसा करते हैं। जब-जब हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है हम रेड करते हैं। ये जरूरी नहीं होता है कि सूचना हर बार सही हो|



SP नूंह वरुण सिंगला ने कहा,"पिछले 6 महीने में इनके खिलाफ कई बार कार्रवाई की गई है। ये घटना दर्शाती है कि उन्हें पुलिस से डर लगता है जिस वजह से वे भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें पता है कि जब पुलिस पकड़ेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी|


हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला



वहीँ, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया है कि डीएसपी मर्डर की न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया गया है।अनिल विज ने कहा, 'हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि मेवात में डीएसपी की हत्या के मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही इस इलाके में अवैध खनन के सभी मामलों की भी न्यायिक जांच होगी।'


गुजरात के बोरसद में ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचलकर मार डाला 


डीएसपी हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा,'' हम घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं... हम लगातार वहां (नूंह में) पर जांच कर रहे हैं। हम वहां जिस तरह का ऑपरेशन चला रहे हैं, उसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसी घटना करने की|



यह भी पढ़ें: झारखंड के रांची में चेकिंग के दौरान तस्करों ने महिला दरोगा को पिकअप वैन से कुचलकर मार डाला



विज ने कहा,'हरियाणा सरकार ने मेवात में खनन माफिया द्वारा एक डीएसपी की हत्या और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच करने का फैसला किया है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन