Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा के बाद अब झारखंड में पुलिस अधिकारी की कुचलकर हत्या: चेकिंग के दौरान तस्करों ने महिला दरोगा को पिकअप वैन से कुचलकर मार डाला, भाई बोला- दीदी को कुचलती हुई निकल गई गाड़ी, ...हत्या

  • by: news desk
  • 20 July, 2022
हरियाणा के बाद अब झारखंड में पुलिस अधिकारी की कुचलकर हत्या: चेकिंग के दौरान तस्करों ने महिला दरोगा को पिकअप वैन से कुचलकर मार डाला, भाई बोला- दीदी को कुचलती हुई निकल गई गाड़ी, ...हत्या

रांची: झारखंड के रांची में भी हरियाणा के नूंह जैसी वारदात सामने आई है| यहाँ वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो पर आरोपी ड्राइवर ने पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी| फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है| संध्या टोपनो तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं| 



संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई| वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थी। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है|



SSP रांची ने बताया,''बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की कुचलकर हत्या कर दी गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है|



घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, संध्या टोपनो को सूचना मिली कि जानवरों से लदा एक पिकअप वैन उनके इलाके से निकलेगा। इसके बाद उन्होंने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। वे एक कार की चेकिंग के बाद पिकअप वैन को रुकवा ही रही थीं, तभी वो उन्हें कुचलते हुए तेज रफ्तार से निकल गया।



संध्या टोपनो के साथ सिपाही भी चेकिंग के दौरान मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस पिकअप वैन का पीछा करने लगी। थोड़ी दूर जाकर पिकअप वैन पलट गई। पुलिस ने उसमें सवार ड्राइवर समेत 2 लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। संध्या टोपनो का शव राजधानी स्थित रिम्स लाया गया है। यहां पोस्टमॉर्टम किया जाना है।



संध्या टोपनो के भाई अजीत टोपनो  ने कहा कि,'रात 3 बजे हमें खबर मिली की दीदी (संध्या टोपनो) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हमने पुलिस से पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि दीदी चेकिंग के लिए गई थी, तभी उन्हें खबर दी गई कि कोई गाड़ी भाग रही है और पुलिस उस गाड़ी का पीछा कर रही है| दीदी चेकिंग के लिए गाड़ी को रोक रही थी तभी जब वो गाड़ी पास आई तो उसे भी उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन वो गाड़ी दीदी को कुचलती हुई निकल गई... यह तो हत्या है|



संध्या टोपनो के भाई अजीत टोपनो  ने कहा कि,''अगर पुलिस को इस खबर की जानकारी थी तो उन्हें पर्याप्त पुलिस बल पहले से मौके पर भेजने चाहिए थे। वे सबसे बड़ी थी, हमने उन्हें खो दिया|




संध्या टोपनो 2018 बैच की SI थीं। तब से उनकी इसी इलाके में पोस्टिंग थी। संध्या तीन भाई बहन में मझली थी। उनकी बड़ी बहन सीमा टोपनो हाउस वाइफ हैं। जबकि छोटा भाई अजीत टोपनो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में काम करता है। संध्या की अब तक शादी नहीं हुई थी। उनके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। सभी मां के साथ सिंह मोड़ के इलाके में रहते थे। संध्या का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।




हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला


इससे पहले हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को ऐसी ही घटना हुई।  नूंह में खनन माफिया ने तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को डंपर से कुचलकर मार डाला। DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। घटना के करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आसपास के कई गांवों को घेर लिया।



DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की पत्नी कौशल्या  ने कहा कि,'उन्होनें कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए, काम उनके लिए सर्वोपरि था। वे परिवार से मिलकर रहने वाले इंसान थे। नूंह जाने के बाद से काम पर चर्चा कम होती थी। उन्होनें कभी नहीं बताया कि वहां इतना खतरा है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन