Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'भाजपा, सपा, कांग्रेस और आप' के वादे हवा हवाई, रत्तीभर भी दम नहीं: कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली में विरोधियों पर बरसी मायावती

  • by: news desk
  • 09 October, 2021
'भाजपा, सपा, कांग्रेस और आप' के वादे हवा हवाई, रत्तीभर भी दम नहीं: कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली में विरोधियों पर बरसी मायावती

लखनऊ: UP Assembly Election 2022:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि,''BJP, SP, कांग्रेस, AAP वोट के लिए जनता से वादे कर रही हैं जो हवा हवाई है। उनमें रत्तीभर भी दम नहीं है। विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणापत्रों में प्रलोभन भरे चुनावी वादे करने वाली हैं| बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव से पहले सर्वे पर रोक लगाने की मांग भी की| 



मायावती ने कहा कि,''हमारी सरकार बनने पर इस बार सबसे ज़्यादा जोर यहां के गरीब और बेरोज़गार नौजवानों को रोटी रोजी के साधन उपलब्ध कराने पर होगा। इसबार यही हमारी पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा भी होगा। केंद्र और राज्य की जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्हें बदले की भावना से रोका नहीं जाएगा|




 बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित जनसभा में मायावती ने कहा कि यूपी में जब बसपा की 2007 में सरकार बनी थी तब हमने यहां प्रदेश और आम जनता के लिए युद्ध स्तर पर चौतरफा विकास किया था| प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी जिसकी पूरे देश में सराहना की गई थी, लेकिन ये सब विरोधियों को अच्छा नहीं लगा| तब से यहां जातिवादी, संकीर्ण और पूंजीवादी पार्टियां एकजुट होकर बसपा को सत्ता में आने से रोकने में लगी है|इस वजह से बीते दो विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सरकार नहीं बना पाई|




मायावती ने आगे कहा कि चुनाव घोषित होने से कुछ समय पहले व वोटिंग होने तक भी हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए या बसपा के विरुद्ध प्रायोजित मीडिया भी हमारी स्थिति को जानबूझकर काफी कमजोकर दर्शाता रहेगा|जिससे पार्टी के लोगों को गुमराह नहीं होना है| इसको लेकर मुख्य चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखेंगे कि किसी भी राज्य में जब चुनाव के लिए 6 महीने रह जाए तो तब से लेकर वोटिंग तक सभी एजेंसी के सर्वे पर रोक लगे| ताकि चुनाव प्रभावित ना हो सके|



मायावती ने कहा कि बंगाल में जब विधानसभा चुनाव चल रहा था तो वहां पर नतीजे से पहले सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को बहुत पीछे दिखाया, लेकिन नतीजे उलट आए| जो सत्ता के सपने देख रहे थे उनका सपना चकनाचूर हुआ और ममता भारी सीटों से जीतीं| इसीलिए सर्वे के बहकावे में ना आए|



मायावती ने कहा कि चुनाव के नजदीक बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है| हो सकता है कि जब इससे भी इनका काम नहीं चलने वाला तो तब ये पार्टी आखिर में इस चुनाव को किसी भी मामले में हिंदू मुस्लिम सांप्रादियक रंग देकर फायदा उठाने का पूरा प्रयास कर सकती है|




उन्होंने  कहा कि पूरे देश के किसान केंद्र के बनाए गए तीनों कानूनों को लेकर अभी तक आक्रोशित है|आंदोलित किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है| इस मामले में लखीमपुर खीरी की घटना ताजा उदाहरण है|इसके अलावा ये पार्टी चुनाव के दौरान कोरोना नियमों के आड़ में हमारी पार्टी के लोगों को परेशान कर सकती है| इसे ध्यान में रखकर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन