Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ केंद्रीय मंत्री का बेटे आशीष मिश्रा

  • by: news desk
  • 09 October, 2021
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला:  क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ केंद्रीय मंत्री का बेटे आशीष मिश्रा

लखीमपुर खीरी: Lakhimpur Kheri Violence:  केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे। लखीमपुर खीरी हिंसा केस में किसानों को कुचलने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज (शनिवार, 9 अक्टूबर) यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए |उन्हें पुलिस ने आज सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था।



लखीमपुर हिंसा मामले के नामजद आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरू हो गई है|यूपी पुलिस की ओर से बनाई गई कमेटी उनसे पूछताछ कर रही है| बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद गिरफ्तारी पर फैसला होगा|



गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी भूख हड़ताल खत्म की। सिद्धू लखीमपुर खीरी में  घटना के दौरान मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर पर धरना और मौन व्रत पर बैठे थे|



लखीमपुर हिंसा के सातवें दिन मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा। आशीष को क्राइम ब्रांच ने 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन वह उससे काफी पहले ही पहुंच गया। डीआईजी-एसपी विजय ढुल मौके पर हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।



आशीष मिश्र के क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा किया है। आशीष मिश्र के समर्थन में समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। मंत्री अजय मिश्र ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आशीष मिश्र के साथ सदर विधायक योगेश वर्मा मौजूद हैं। सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह भी हैं। उनके वकील अवधेश सिंह भी आशीष के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे हैं।


 लखीमपुर खीरी में शुक्रवार देर शाम को फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इससे पहले भी इंटरनेट बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया था। लेकिन कल शाम को फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।



https://www.thevirallines.net/india-news-lakhimpur-kheri-violence-case-supreme-court-reprimands-up-govt-over-non-arrest-of-accused-says-what-is-the-message-you-are-sending



आशीष मिश्र के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। उन्होंने कहा कि बेटे की तरफ से नोटिस का लिखित जवाब दिया गया है। बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह शुक्रवार को पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेटा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपने निर्दोष होने के सबूत देगा। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसका राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई पक्षपात नहीं होता। निष्पक्ष जांच होगी, इसमें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के वेष में कुछ उपद्रवी भीड़ में शामिल थे।



https://www.thevirallines.net/india-news-sc-says-it-is-not-satisfied-with-steps-taken-by-up-govt-in-lakhimpur-kheri-violence-incident-in-which-eight-people-were-killed



तीन अक्तूबर को हुए तिकुनिया कांड में आशीष मिश्र को शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश होना था। इसके लिए गुरुवार को उसके घर पर नोटिस लगाया गया था। शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच में निर्धारित समय दस बजे से पहले ही डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल पहुंच गए। उसके बाद एसपी विजय ढुल भी पहुंचे, लेकिन दोपहर दो बजे तक आशीष नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर के बाहर दूसरा नोटिस चस्पा करवा दिया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन