कोलकाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने आज यानि बुधवार को मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "वे सभी को नोटिस भेज रहे हैं... एक ऐसा राज आ गया है जिसे बताने में भी शर्म आती है क्योंकि अगर दुनिया के लोग इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे। हम देश को कभी छोटा नहीं कर सकते... इसलिए मेरा मानना है कि मौन स्वर्ण है और चांदी बोल रही है।"
बंगाल में 5 बड़े-बड़े पावर प्लांट तैयार करेंगे, इससे रोजगार में वृद्धि होगी: CM ममता बनर्जी
CM ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, "हमने संकल्प लिया है कि हम बंगाल में 4-5 बड़े-बड़े पावर प्लांट तैयार करेंगे... इससे रोजगार में वृद्धि होगी।"
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला मामले में घर पर छापेमारी के बाद ED ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (अब खत्म हो चुकी) में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED ने दिल्ली के CM केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
यह पहली बार है जब केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाई-प्रोफाइल मामले में वित्तीय जांच में शामिल होने के लिए कहा है, जिसकी पिछले साल अगस्त से जांच चल रही है। इससे पहले, 16 अप्रैल को, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्पाद शुल्क नीति में अनियमितताओं के आरोपों की समानांतर जांच में केजरीवाल से पूछताछ की थी। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बार-बार आरोपों से इनकार किया है और राजनीति से प्रेरित बताया है।
ये भी पढ़ें:'AAP' सांसद संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी फिर बढ़ी, कोर्ट ने 10 नवंबर तक भेजा जेल