Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मदद की आड़ में एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाला अन्तर्राज्यीय गैंग दबोचा: यूपी के कई जनपदों व अन्य राज्यों में लोगों से करते थे वारदात, ठगी के पैसे से एक अभियुक्त लड़ चुका है प्रधानी का चुनाव

  • by: news desk
  • 13 October, 2022
 मदद की आड़ में एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाला अन्तर्राज्यीय गैंग दबोचा: यूपी के कई जनपदों व अन्य राज्यों में लोगों से करते थे वारदात, ठगी के पैसे से एक अभियुक्त लड़ चुका है प्रधानी का चुनाव

चोरी छिपे पिन देखकर कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेते थे गैंग के सदस्य 

ठगी के पैसों को एटीएम स्वैप एवं ज्वैलरी खरीदने में करते थे इस्तेमाल 

साउथ जोन के थाना हनुमंत विहार और क्राइम ब्रांच का संयुक्त प्रयास

उ0प्र0 के कई जनपदों व अन्य राज्यों में लोगों से करते थे वारदात 

महिलाओं व वृद्ध व्यक्ति गैंग के प्राथमिकता में रहते थे

● ठगी के पैसे से एक अभियुक्त लड़ चुका है प्रधानी का चुनाव 


कानपुर: महिलाओं, वृद्ध व्यक्ति व वे लोग जो एटीएम के इस्तेमाल में अंजान थे उनकी मदद के बहाने एटीएम बूथ में दाखिल होकर उनका पिन देखकर और फिर धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का कमिश्नरेट पुलिस ने राजफास किया है। दबोचे गैंग के सभी सदस्य बिहार राज्य के रहने वाले हैं और प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में ठगी की वारदात करते थे। इस अन्तर्राज्जीय गैंग के दबोचे गये तीन सदस्यों के पास से 102 एटीएम कार्ड, नकदी व 2 बाइक बरामद हुई हैं। अभियुक्तगण से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही है। 



गुरुवार सुबह चतुर्वेदी बिल्डिंग जाने वाले मार्ग के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के बगल के रास्ते के पास से तीन अभियुक्त 1. यशवंत सिंह पुत्र गोरेलाल निवासी मकान नं. 193अ वमनौती थाना बरौर जिला कानपुर देहात व अस्थाई पता ग्राम डुमरिया पोस्ट सिद्धवलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 31 वर्ष 2. सचिन साहनी उर्फ सन्तोष साहनी पुत्र जितेश्वर साहनी निवासी ग्राम डुमरिया पोस्ट सिद्धवलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 28 वर्ष 3. धनराज कुमार चौधरी पुत्र स्व0 मदन चौधरी निवासी ग्राम डुमरिया पोस्ट सिद्धवलिया थाना मोहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 



जिनके कब्जे से धोखाधडी कर बदले गये 102 भिन्न भिन्न बैकों के एटीएम कार्ड व ठगी से निकाले गये 18500/- रुपये, तीन मोवाइल फोन व 02 मोटर साइकिल बरामद हुयी। 



यह था वारदात का अंदाज 

जांच व पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्तगण एटीएम बूथों पर स्थान बदल बदल कर अलग अलग दिनों मे जाते थे तथा एटीएम बूथों के आस पास खड़े हो जाते थे। जिसमें से एक व्यक्ति निगरानी करता तथा दूसरा व्यक्ति एटीएम बदल देता, तथा एक व्यक्ति पासवर्ड दे लेता। 



अभियुक्तगण अधिकतर महिलाओं व बजुर्ग व्यक्तियों को अपना टारगेट बनाते थे, क्योकि उनका एटीएम बदलना व पिन देखना आसान होता था तथा अधिकतर ऐसे एटीएम बूथों मे घटना करते थे। जहाँ अधिक भीड रहती है या एटीएम का सर्वर डाउन हो तो लोग बार बार एटीएम लगाकर देखते है और पिन डालते रहते है तो पैसा नही निकलता है, अभियुक्तगण मदद के बहाने धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर उन लोगो को उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड जो पहले से रखते है और उसी बैंक के मिलते जुलते डिजाइन के दूसरे एटीएम कार्ड दे देते थे, और अन्य जगह जाकर एटीएम ब्लाक होने से पूर्व ही एटीएम बूथ से पैसा निकाल लेते थे। 



ट्रांजेक्शन लिमिट पूरी हो जाने पर कार्ड स्वैप कर ज्वैलरी व कपड़े भी खरीद लेते है, ज्वैलरी को बेंच कर आपस मे पैसा बांट लेते थे। घटना कारित करने के बाद निकाले हुये पैसे व ज्वैलरी को लेकर अपने मूल निवासी गाँव बिहार चले जाते थे। हाल फिलहाल की घटनाओं के बारे मे अभियुक्तगण द्वारा उत्तर प्रदेश कई जिलों मे व अन्य राज्यो में एवं सबसे ज्यादा घटना कानपुर में कारित करना स्वीकार किया है। 



पकड़े गये अभियुक्त सचिन साहनी उर्फ सन्तोष साहनी ने बताया कि ठगी के पैसे से उसने प्रधानी का चुनाव लड़ा था और आगे भी इस प्रकार से मिले पैसे का इस्तेमाल करने की तैयारी थी। 



सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

अभियुक्तों द्वारा वारदात करने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति पैसे निकालने के लिये एटीएम बूथ में गया। तभी पीछे से शातिर अभियुक्त आया और पिन डालते हुए वृद्ध को देख लिया। इसी बीच शातिर ने अपने पास पहले से लिये हुए कार्ड को लगा दिया और वृद्ध का कार्ड अपने पास रख लिया। इस सारे घटनाक्रम को वृद्ध समझ ही नहीं पाया। लेकिन पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकाड हो गई। 



बरामदगी

मु0अ0सं0 123/2022 धारा 420/411/120बी भादवि0 थाना हनुमंत विहार कमिश्नरेट कानपुर से सम्बन्धित 18500/रुपये, अन्य घटनाओं में प्रयुक्त किये गये 102 भिन्न भिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 3 मोवाइल फोन, 02 मोटर साइकिल ।



नाम पता अभियुक्त-

यशवंत सिंह पुत्र गोरेलाल निवासी मकान नं. 193अ वमनौती थाना बरौर जिला कानपुर देहात व अस्थाई पता ग्राम डुमरिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 31 वर्ष

 सचिन साहनी उर्फ सन्तोष साहनी पुत्र जितेश्वर साहनी निवासी ग्राम डुमरिया पोस्ट सिद्धवलिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 28 वर्ष

धनराज कुमार चौधरी पुत्र स्व0 मदन चौधरी निवासी ग्राम डुमरिया पोस्ट सिद्धवलिया थाना मोहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 22 वर्ष।



 आपराधिक इतिहासः मु.अ.स. 123/2022 धारा 420/411/120B भादवि० थाना हनुमंत विहार कमिश्नरेट कानपुर नगर । अन्य मुकदमों के सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बतायी गयी घटनाओं के अनुसार अन्य जिलों एवं राज्यों से जानकारी की जा रही है।



 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, उ0नि0 विनोद कुमार, उ0नि0 निशान्त कुमार राणा, का0 अनुराग। क्राइम ब्रांच की टीम उ0नि0 सुनीत शर्मा, हे.का. राहुल पाण्डेय, का0 अभिषेक शामिल रहे।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन