Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

12वीं की छात्रा की मौत को लेकर हिंसा और तोड़फोड़ मामला: कल्लाकुरिची के नवनियुक्त DM ने स्कूल का किया निरीक्षण, कहा- उम्मीद है कि जल्द से जल्द...

  • by: news desk
  • 20 July, 2022
12वीं की छात्रा की मौत को लेकर हिंसा और तोड़फोड़ मामला: कल्लाकुरिची के नवनियुक्त DM ने स्कूल का किया निरीक्षण, कहा- उम्मीद है कि जल्द से जल्द...

कल्लाकुरिची:  Kallakurichi Student Death Case: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची ज़िला कलेक्टर श्रवण कुमार जादवथ ने शक्ति ECR इंटरनेशनल स्कूल, कनियामूर का निरीक्षण किया, जहां 17 जुलाई को 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत को लेकर हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। 



कल्लाकुरिची ज़िला कलेक्टर एस. के. जादवथ ने बताया,मैंने ज़िला कलेक्टर का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद स्थिति का जायजा लिया है। सरकार के निर्देश के आधार पर, मैंने दोपहर में कार्यभार ग्रहण किया... हमारे प्रयास सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए होंगे|



कल्लाकुरिची ज़िला कलेक्टर एस. के. जादवथ ने बताया,''हम पोस्टमॉर्टम के संबंध में अपना नोटिस पहले ही दे चुके हैं। हमने उन्हें (मृतक के माता-पिता) को अपने पक्ष की स्थिति से अवगत कराया है। हमें उम्मीद है कि चीजें जल्द से जल्द सुचारू हो जाएंगी|



 कल्लाकुरिची स्थित चिन्नासलेम के कनियामूर इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं की 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। छात्रा ने शिक्षकों द्वारा प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में रविवार को आगजनी और हिंसा हुई थी।



स्कूल सचिव और प्रधानाचार्य, स्कूल संवाददाता और 2 शिक्षकों को 15 दिन के रिमांड पर भेजा गया


मामले में सोमवार को पुलिस ने स्कूल के दो टीचर हरिप्रिया और कृतिका को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी समेत मैनेजमेंट के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ने स्कूल का दौरा करने के बाद मामले को CB-CID के पास ट्रांसफर के आदेश दिए थे। आदेश के बाद छात्रा की मौत मामले में क्राइम ब्रांच व सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है



CB-CID ने अपने हाथों में ली मौत केस की जांच 


18 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट ने दूसरे पोस्टमार्टम के लिए कहा था। साथ ही कोर्ट ने मृतक के पिता को पूरी प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद रहने को कहा था। दूसरे पोस्टमार्टम के आदेश को मृत छात्रा के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मीडिया को संबोधित किया और हिंसा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही 12वीं की मृतक छात्रा को न्याय दिलाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि डीजीपी और गृहसचिव को कल्लाकुरिची जाने का आदेश दिया है। मामले की जांच खत्म होते ही दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन