Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इंदौर: शासकीय लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की पुस्तक पर विवाद, FIR दर्ज

  • by: news desk
  • 03 December, 2022
इंदौर: शासकीय लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की पुस्तक पर विवाद, FIR दर्ज

गृहमंत्री:  मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इंदौर के शासकीय नवीन ला कालेज के प्रोफेसर डा. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने ला कालेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा देने वाले डा. इमामूल रहमान और प्रोफेसर डा. फरहत खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। इनके साथ ही किताब के पब्लिशर अमर क्षेत्रपाल और प्राध्यापक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।



गृहमंत्री ने कहा,'' इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामले में जांच के आदेश के साथ 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।  राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।



वही ,फरहत खान की विवादित पुस्तक वही पर  इंदौर के SHO शशिकांत चौरसिया ने कहा,''कुछ छात्रों ने फरहत खान द्वारा लिखी गई एक किताब को लेकर शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि इस किताब में ऐसा कंटेट है जिससे 2 साम्प्रदायिक गुटों में आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है|मामले में लेखिका, प्रकाशक और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ IPC की धारा 153 ए, 295 ए, 34 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया है

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन