Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

West Bengal Election 2021: बंगाल में पांचवें चरण का मतदान समाप्त, शाम 5:45 बजे तक 78.36% हुआ मतदान

  • by: news desk
  • 17 April, 2021
West Bengal Election 2021:  बंगाल में पांचवें चरण का मतदान समाप्त,  शाम 5:45 बजे तक 78.36% हुआ मतदान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पांचवें चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज छह जिलों की 45 सीटों पर 342 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला मतदाता EVM में कैद हो गया|





Bengal Election Phase 5 Voting Update:


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम 5:45 बजे तक 78.36% मतदान हुए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में शाम 5:45 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ है।




अभी-अभी इनकी एक ऑडियो क्लिप आई। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में 4 लोग मारे गए। दीदी कह रही हैं उनका अंतिम संस्कार मत करना। मैं आउंगी उनको ट्रक में रखेंगे, उनको घुमाएंगे और वोट बटोरेंगे। अरे दीदी शर्म करो। मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो| दीदी कहती हैं कि मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे। ये सारी बातें फैलाओ। दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है। इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है: नादिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह




प्रधानमंत्री 24 घंटे सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो। दीदी 24 घंटे सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने: पश्चिम बंगाल के नादिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह




पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 3:15 बजे तक 62.40% मतदान हुए हैं।




आज जब हम हर महीने करोड़ों रुपए की काली कमाई की बात सुनते हैं तो पता चलता है कि दीदी ने किस तरह अपना सारा ध्यान भाइपो के ही विकास पर लगाया। जब इस दुर्नीति के विरुद्ध मैं सवाल उठाता हूं तो दीदी मुझे गाली देती हैं। कहती हैं, मोदी से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाएंगी: पीएम मोदी




दीदी को मां गंगा और श्री राम, इन दोनों नामों से ही घृणा है। दीदी गंगा के किनारे बसे भारतीयों को गाली देती हैं, उनकी आस्था, भाषा, पहनावे का अपमान करती हैं| दीदी की सरकार ने पश्चिम बंगाल के हर युवा बेटे-बेटी की अकांक्षाओं का दमन किया है। दीदी ने भाईपो की आकांक्षाओं  और करियर के लिए बंगाल के लाखों युवाओं को भविष्य दांव पर लगा दिया: प्रधानमंत्री



बंगाल के लोगों ने सभी चरणों में जिस प्रकार से निर्भीक होकर मतदान किया, शायद उनके जीवन में कई दशकों बाद निर्भीक होकर मतदान करने का मौका आया होगा: गंगारामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी




पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 2 बजे तक 54.70% मतदान हुए हैं: चुनाव आयोग 



पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने अमदंगा में रोड शो किया। 




पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दौर के चुनाव के लिए रैली कर रहे हैं| पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि,'' बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है| इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को साफ नहीं करेगा बल्कि आपका एक वोट यहां से माफिया राज को भी साफ करेगा|




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,'' दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है, दीदी विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गईं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं |



भाजपा ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि आप इस मुद्दे की तुरंत जांच करें और इस संबंध में विस्तृत जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करें।



चुनाव आयोग से मिलने के बाद BJP के शिशिर बाजोरिया ऑडियो टेप ने कहा कि,'''में मुख्य बिंदु है कि हम पार्थिव शरीर को लेकर रैली करेंगे, ये लोग अपने ही (TMC) लोग है, सीएम बोली रहीं कि पुलिस अभी रिपोर्ट नहीं लिखेगी। टेप में सबसे खतरनाक बिंदु-SP,IC को फंसाना होगा।कल डेरेक ओ ब्रायन ने इस टेप की पुष्टी की|ध्रुवीकरण के उद्देश्य से ये पूरा खेल खेला गया है|




पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी हैं। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं




भाजपा समर्थकों की ओर से की गई पत्थरबाजी में दो टीएमसी कार्यकर्ता घायल: बिधाननगर से टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने जानकारी दी कि बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों की ओर से की गई पत्थरबाजी में हमारे दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। हमने चुनाव देखने वाले अधिकारी और पुलिस को सूचना दे दी है।  अब वहां स्थिति सामान्य है।



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में सुबह 10 बजे तक 16.27% मतदान हुए हैं: चुनाव आयोग




गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के नेता का बयान, बंगाल में भाजपा के पास जन समर्थन नहीं: गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने कहा कि भाजपा के पास बंगाल में लोगों का समर्थन नहीं है। जमीन पर उनका कोई प्रभाव नहीं है, वो कैसे सरकार बना सकते हैं। हिंसा, बर्बरता और गोलीबारी से राजनीति संभव नहीं है, राजनीति सरल होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमने 15 साल तक भाजपा को समर्थन दिया लेकिन उन्होंने हमारे समुदाय के लिए क्या किया। पीएम मोदी ने हमसे वादा किया था और 6.5-7 साल हो गए हैं, वो वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।



केंद्रीय बलों ने पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे मदन मित्रा की तलाशी ली: कमारहाटी के बूथ संख्या 165/166 पर टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा ने कहा कि पोलिंग बूथ में प्रवेश करने का अधिकार मेरे पास है। केंद्रीय बलों ने मेरी जेब तलाशी और देखा कि मेरी जेब के अंदर देवी की तस्वीरें हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश है और इस मामले को लेकर मैं चुनाव आयुक्त मुलाकात करूंगा।


पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर 24 परगना ज़िले के कमरहटी में मतदान किया




पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री और टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने बिधाननगर के बूथ नंबर 53, 54,55, 56, 57 का दौरा किया




पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना ज़िले में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज विधानसभा की 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से खासतौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। 




कूचबिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बीजेपी आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी।





कोरोना और हिंसा के बीच मतदान जारी: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए। बता दें कि आज 39 महिलाओं समेत 342 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा।




पांचवें चरण में राज्य में जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग दार्जिलिंग, नदिया, उत्तर 24 परगना और पुर्बा बर्धमान जिलों की 45 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण की इन सीटों पर एक स्पष्ट विभाजन है। यहां उत्तर बंगाल की 13 सीटें भाजपा का मजबूत गढ़ मानी जाती हैं। वहीं इसके विपरीत दक्षिण बंगाल में तृणमूल की स्थिति बेहतर है। हालांकि दक्षिण बंगाल से अपना दबदबा खो चुका वामदल भी यहां कुछ सीटों पर आश्चर्यचकित कर सकता है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन