Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

क्षत्रिय सम्मेलन में बोलीं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर- 'शूद्र को शूद्र' कह दो, तो बुरा मान जाते है...

  • by: news desk
  • 14 December, 2020
क्षत्रिय सम्मेलन में बोलीं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर- 'शूद्र को शूद्र' कह दो, तो बुरा मान जाते है...

भोपाल/नई दिल्ली: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और एक बाद एक विवादित बयान देती रही हैं|कई बार तो देश के लौह पुरूष और राष्ट्र पिता पर विवादित बयान दे चुकी हैं| उन्होंने सीहोर में एक क्षत्रिय सम्मेलन में कहा कि,''शूद्र को शूद्र कह दो, बुरा लग जाता है.. कारण क्या है, क्योंकि नामसझी है, क्योंकि समझ नहीं पाते हैं|



BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अनुसूचित जाती को लेकर दिए एक विवादित बयान के बाद सियासत गर्मा गया है, जिसको लेकर अनुसूचित जाति के कई संगठनों ने उनके विवादित बयान पर सख्त एतराज जताते हुए माफी मांगने को कहा है अन्यथा आंदोलन करने की खुली चेतावनी दी है|



 साध्वी प्रज्ञा सीहोर में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई थी| जहां साध्वी ने भाषण में क्षत्रिय को क्षत्रिय कहो तो बुरा नही मानते हैं, ब्राम्हण को ब्राम्हण कहो तो बुरा नही मानते हैं, पर जब शूद्र को शूद्र कहो तो क्यों बुरा मान जाते हैं ये उनकी नासमझाी|




 BJP सांसद ने कहा, 'हमारे धर्म शास्त्रों में समाज की व्यवस्था के लिए 4 वर्ग तय किए गए हैं| क्षत्रिय को क्षत्रिय कह दो, बुरा नहीं लगता है|ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो, बुरा नहीं लगता| वैश्य को वैश्य कह दो, बुरा नहीं लगता| पर जब शूद्र को शूद्र कह दो, बुरा लग जाता है.... कारण क्या है?...क्योंकि नामसझी है, क्योंकि समझ नहीं पाते हैं?






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन