Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PAK को अधिक चिंतित होना चाहिए, हम पूरी तरह से तैयार: पाक द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन पर बोले CDS जनरल रावत

  • by: news desk
  • 14 December, 2020
PAK को अधिक चिंतित होना चाहिए, हम पूरी तरह से तैयार: पाक द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन पर बोले CDS जनरल रावत

कोलकाता:  भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर कोलकाता में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के तैयार है।चाहे ये चुनौती जमीन पर मिले या हवा में या फिर महासागर में। अगर तीनों मोर्चे पर एक साथ चुनौतियां मिली तो भी हमारी सेना उससे पार पाने और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। 



सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे सीमा की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि,''COVID19 महामारी की आवश्यकता के बीच उत्तरी सीमा के साथ  वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) पर यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश को मुंहतोड़ जवाब देने  के लिए जमीन, समुद्र और हवा पर उच्च स्तरीय तैयारी है|



जनरल बिपिन रावत ने कहा कि,मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे सीमा की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा....चाहे ये चुनौती जमीन पर मिले या हवा में या फिर महासागर में|




चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि, हम लद्दाख में एक गतिरोध की स्थिति में हैं और इसके आधार पर कुछ विकास गतिविधि है जो चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चल रही है। हर देश अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहना जारी रहेगा, जो कि उनके हित में है| मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम किसी भी घटना के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, किसी भी परिस्थिति का हम सामना कर सकते हैं|




 चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से "पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन" के बारे में पूछे जाने पर,..उन्होंने कहा' दूसरे पक्ष को अधिक चिंतित होना चाहिए। हम पूरी तरह से तैयार हैं| CDS रावत ने कहा','अब समय आ गया है कि हम अपने सिस्टम में युद्धविराम की तकनीक का भविष्य देखें। हमें उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे या चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त बल मिला है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन