Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान बिल: कांग्रेस ने PM मोदी पर किया पलटवार, कहा -73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन है आज

  • by: news desk
  • 20 September, 2020
किसान बिल: कांग्रेस ने PM मोदी पर किया पलटवार, कहा -73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन है आज

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच रविवार को कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक संसद में पास हो गए| राज्यसभा में कृषि विधेयक ध्वनि मत से पास हो गया| इस दौरान, विपक्षी पार्टी के सांसदों ने 'तानाशाही बंद करो' के नारे भी लगाए| इन विधेयकों के संसद से पारित हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे|



इसके के बाद कांग्रेस ने PM मोदी पर पलटवार|  कांग्रेस ने कहा कि,''आज 73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन है।प.जवाहरलाल नेहरू पहला संविधान संशोधन लाए थे ताकि किसानों को जमीदारों के शोषण से मुक्त किया जाए और जमीन अन्नदाता को सौंपी जाए। मोदी जी तीन क़ानून लाए हैं कि किसानों की जमीन और उनकी उपज नए जमीदारों यानी पूंजीपतियों को सौंप दी जाए।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, आज 73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन है। प.जवाहरलाल नेहरू पहला संविधान संशोधन लाए थे ताकि किसानों को जमीदारों के शोषण से मुक्त किया जाए और जमीन अन्नदाता को सौंपी जाए। मोदी जी तीन क़ानून लाए हैं कि किसानों की जमीन और उनकी उपज नए जमीदारों यानी पूंजीपतियों को सौंप दी जाए।




कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,1857 का स्वतंत्रता संग्राम इसलिए हुआ कि लॉर्ड डलहौजी ने भारतीयों से उनकी रियासतें, स्वशासन और हथियार छीन लिए थे। 2020 का स्वतंत्रता संग्राम इसलिए होगा की एक तानाशाह किसानों से उनकी जमीन और खेत-खलिहान छीन रहा है। जान लें, अब याचना नही रण होगा।#KissanVirodhiBJP




रणदीप सुरजेवाला ने कहा,''अंग्रेज़ भी देश कब्जाते हुए ऐसा ही कह रहे थे कि हम तुम्हे मुगलों से आजाद करवा रहे हैं। अगर सब इतना सही है तो करोड़ों किसान और 250 किसान संगठन भाजपा का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या आप किसान की बुद्धि, समझ, संकल्प, हिम्मत और परिश्रम को चुनोती दे रहे हैं?




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन