Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ललितपुर गैंगरेप कांड: क्या अब कानून के रक्षक भी 'भक्षक' बन महिलाओं के साथ न्याय के मंदिर में अपराध करेंगे: राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, पीएम-सीएम से पूछा सवाल

  • by: news desk
  • 04 May, 2022
ललितपुर गैंगरेप कांड: क्या अब कानून के रक्षक भी 'भक्षक' बन महिलाओं के साथ न्याय के मंदिर में अपराध करेंगे: राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, पीएम-सीएम से पूछा सवाल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ललितपुर गैंगरेप की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है| राहुल गांधी ने कहा  ,''एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाय वहां का थानेदार भी उसका बलात्कार कर फ़रार हो जाता है। राहुल गांधी ने कहा,''भाजपा सरकार के राज में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।



उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा क्या आप महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए गंभीर भी हैं| क्या अब कानून के रक्षक भी भक्षक बन महिलाओं के साथ न्याय के मंदिर में अपराध करेंगे?  



दरअसल, ललितपुर जिले में शिकायत लेकर थाने पहुंची गैंगरेप पीड़िता से के साथ थानेदार ने बलात्कार किया| पहले, ललितपुर जिले के थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली किशोरी का अपहरण कर 4-5 लोगों ने गैंगरेप किया। जब वह पाली थाने में शिकायत करने पहुंची तो, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज ने पीड़िता से दुष्कर्म किया|  फिलहाल,आरोपी थानेदार को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है| मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया  गया है|



इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,''यूपी में बुलडोज़र के शोर की आढ़ में एक तरफ़ अपराधियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है तो दूसरी तरफ मासूमों और पीड़ितों की चीख़ को दबाया जा रहा है।  



राहुल गांधी ने कहा,''भाजपा सरकार के राज में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाय वहां का थानेदार भी उसका बलात्कार कर फ़रार हो जाता है। 


 पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा,'' क्या अब कानून के रक्षक भी भक्षक बन महिलाओं के साथ न्याय के मंदिर में अपराध करेंगे?| ,-क्या ऐसा माहौल बन चुका है कि कोई महिला अपनी शिकायत लेकर थाने भी न आ सके? | - क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए गंभीर भी हैं?



'योगीराज में यूपी पुलिस हैवान बन चुकी है: समाजवादी पार्टी

वहीँ, ललितपुर गैंगरेप कांड पर समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर  हमला बोला है|' समाजवादी पार्टी ने कहा,'''योगीराज में यूपी पुलिस हैवान बन चुकी है , पुलिस हत्याएं कर रही है , पुलिस वसूली कर रही है , पुलिस बलात्कार कर रही है , योगी जी किस मुंह से बेहतर कानून व्यवस्था के दावे करते हैं? यूपी में तो जंगलराज व्याप्त है और हालात बेहद भयावह हैं ,रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं , शर्मिंदगी है!



अब सीएम बताएं पीड़ित बेटियां जाएं तो जाएं कहां:  समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने कहा,''भाजपा सरकार में सबसे बड़ा सवाल ये है कि किस पर भरोसा किया जाए किस पर नहीं ? ललितपुर में रेप की शिकायत करने पहुंची नाबालिग से थाने में ही एसओ ने की दरिंदगी। अब सीएम बताएं पीड़ित बेटियां जाएं तो जाएं कहां? पीड़िता की सुरक्षा का इंतजाम कर दोषियों को मिले कठोरतम सजा।



बता दें कि,'गैंगरेप की घटना पर 'ललितपुर के SP निखिल पाठक ने बताया था,  एक बच्ची अपनी मां के साथ थाने आई थी और उन्होंने तहरीर दी कि 22 तारीख को 4 लड़के उन्हें अपने साथ लेकर गए और उन्होंने उनके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वे पुलिस थाने आए थे, जहां थाना इंचार्ज ने भी उनके साथ दुष्कर्म किया| पुलिस द्वारा FIR दर्ज़ की गई। कुल 6 लोगों को नामज़द किया गया है। मामले में एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी की गई। जांच जारी है|



बता दें कि,''सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है,''वारदात को अंजाम देकर थानाध्यक्ष फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस और सर्विलांस की टीमें लगी हुई है| 



बता दें कि,''ललितपुर पुलिस के मुताबिक,''मंगलवार को थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला द्वारा तहरीर देकर बताया कि नामजद 5 लोगों ने हमारी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया| प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पाली में 363,376,3768,120B IPC 3/4 POCSO ACT 3(2)5 SC/ST ACT धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया| जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ललितपुर के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 6 टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। पीड़िता को विधिक संरक्षण दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है । तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पाली को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन