Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी मामले में कार्रवाई के लिए कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस: केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्व AAP नेता ने CM मान को दी चेतावनी, एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा

  • by: news desk
  • 20 April, 2022
केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी मामले में कार्रवाई के लिए कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस: केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्व AAP नेता ने CM मान को दी चेतावनी, एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी के लिए पंजाब में पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है" सूत्रों ने जानकारी दी है कि पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज किया है| पंजाब पुलिस आज यानी बुधवार की सुबह कुमार विश्वास के घर कार्रवाई के लिए पहुंची है। इस पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल को निशाना बनाते हुए बिना उनका नाम लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दे डाली।



कुमार विश्वास ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी दी| कुमार विश्वास ने कहा,,'''एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो (केजरीवाल)  एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।


बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को लेकर बयान दिए थे और उनके संबंध खालिस्तानी संगठनों से होने का आरोप लगाया था| बुधवार को पंजाब पुलिस विश्वास के निवास पर पहुंची, साथ में इंस्पेक्टर सुमित मोरे थे, उन्होंने विश्वास को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी किया है| 



पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ कई आरोपों में केस दर्ज किया है|  कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ जिले के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है| जानकारी है कि विश्वास के खिलाफ आईपीसी की 153,505,323,341,506,120B धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है|



कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।



चुनाव के वक्त कुमार विश्वास ने दिए थे आप के खिलाफ कई बयान

पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के कई बयान जो उन्होंने केजरीवाल और पार्टी के खिलाफ दिए थे काफी सुर्खियों में रहे थे और खासा बवाल भी हुआ था। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात की थी।


https://www.thevirallines.net/india-news-kejriwal-wants-to-increase-his-political-power-on-the-basis-of-conspiracy-division-controversy-congress-asked-6-questions-to-kejriwal


सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है अरविंद केजरीवाल

बता दें ,'' पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। 


https://www.thevirallines.net/punjab-news-punjab-elections-2022-rahul-gandhi-lashed-out-at-arvind-kejriwal-one-who-can-sleep-in-terrorists-house-how-will-he-protect-punjab 


कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा।


https://www.thevirallines.net/india-news-dr-kumar-vishwas-s-big-allegation-arvind-kejriwal-is-supporter-of-khalistani  


केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं

आदमी पार्टी के पूर्व नेता ने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।


https://www.thevirallines.net/india-news-former-aap-leader-kumar-vishwas-responds-to-delhi-cm-arvind-kejriwal


केजरीवाल ने कहा था- पंजाब का CM बनूंगा या फिर इस आजाद राष्ट्र का पहला PM

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे (केजरीवाल)  कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने (केजरीवाल) इसका फॉर्मूला भी बताया था। कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। 



https://www.thevirallines.net/india-news-central-govt-to-get-aap-convener-kejriwals-alleged-links-with-khalistani-probed  




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन