Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'फ्लावर समझा क्या'.... कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार, देश को बताएं कि आपके घर आतंकियों के हमदर्द आते थे या नहीं?

  • by: news desk
  • 18 February, 2022
'फ्लावर समझा क्या'.... कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार, देश को बताएं कि आपके घर आतंकियों के हमदर्द आते थे या नहीं?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। पंजाब में चुनाव से पहले चर्चित कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।  शुक्रवार को दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थन का आरोप लगाने वाले कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर कहा है कि वो इसे साबित कर सकते हैं। कुमार विश्वास ने केजरीवाल को खालिस्तान के मुद्दे को लेकर भी बोलने की चुनौती दी है।




मैंने उन्हें (केजरीवाल) रंगे हाथ पकड़ा था: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वीट टेररिस्ट वाले बयान पर पलटवार किया है और कुमार विश्वास ने एक बार फिर सीएम केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।  कुमार विश्वास ने कहा कि 2017 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान खालिस्तान समर्थक अरविंद केजरीवाल के घर आते थे। वे लोग बैठकें करते थे। मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था। 



बताईं केजरीवाल की दो विशेषताएं

कुमार विश्वास ने कहा कि, 'देखिए उनकी दो विशेषताएं हैं और दो चीजों में वो बहुत माहिर है, पहला तो बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना कोई भी, दूसरा ये कि एक सूरत बनाकर ये सिद्ध करना की पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है। इस प्रक्रिया के जरिए एक समय में उन्होंने पूरे देश का मूर्ख बनाया, फिर हम साथियों का मूर्ख बनाया, फिर एक प्रदेश के लोगों पर डोरा डाला। यहां तक तो बात आती जाती रही। सरकार जीते या हारे लेकिन अगर देश की बात थी और मुझसे किसी इंटरव्यू में एक वाक्य निकला तो उसमें इतनी परेशानी क्यों है? वो आएं ना, मुझसे बात करें.. तो उन्होंने एक बार भी ये नहीं कहा'..



देश को बताएं कि आपके घर आतंकियों के हमदर्द आते थे या नहीं?

सीएम केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए विश्वास ने कहा, 'मैं तो ये पूछना चाहता हूं कि आपको तो किसी ने टेररिस्ट नहीं कहा, पर हां मुझे और देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकियों से हमदर्दी रखने वाले लोग बात कराने आते थे कि नहीं? उन्होंने कहा'',''जब मैंने उस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया था या नहीं। और मैंने एक दिन रंगे हाथों पकड़ी थी घर पर मीटिंग, बाहर एक प्रहरी भी खड़ा था कि नहीं-नहीं अंदर नहीं जाना है, मैंने उसे धक्का दिया, हरियाणा का प्रहरी था वो, मैंने कहा साइड हट। ......अंदर जाकर देखा तो वहीं लोग थे, मैंने कहा किनके साथ मिल रहा है, बोला- नहीं नहीं कुछ नहीं, इसका बड़ा फायदा हो रहा है। तो वो ये बताएं, वो ये बताएंगे नहीं, बांकि सब तरह के आरोप प्रत्यारोप करते रहेंगे।'



मुझे हास्य कवि बताकर वो चीजों को छुपा नहीं सकते हैं

कुमार विश्वास ने कहा कि,'ये सब बातें करके वो पंजाब और देश के लोगों को गुमराह ना करें और सच बताएं। मुझे हास्य कवि बताकर वो चीजों को छुपा नहीं सकते हैं। मैं चुनौती दे रहा हूं कि वो किसी भी मंच पर आकर मुझसे बात कर लें, मैं अपनी बात को साबित कर दूंगा कि उनके देश को बांटने वालों से संबंध थे। वो जब खालिस्तानियों से बैठकें कर रहे थे और मैंने सवाल उठाया था तो मुझे चुप रहने को कहा गया था। अगर आज भी हिम्मत है तो वो कह दें कि मैं खालिस्तान को कभी नहीं बनने दूंगा, मैं इसके खिलाफ हूं।




बताते चलें कि, दरअसल, हाल ही में कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। विश्वास ने दावा किया, 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री। कुमार का कहना था कि केजरीवाल ने उनसे 2017 में कहा था कि वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादियों का समर्थन लेने के लिए तैयार हैं। यही नहीं केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर अलग देश खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।



 मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं...: केजरीवाल

आज यानी शुक्रवार को केजरीवाल ने इन आरोपों पर कहा था कि ''शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होंगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है। ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा| 



"कुमार विश्वास 'हास्य कवि' है इसलिए उन्हें Seriously नही लिया जाना चाहिए" |आम आदमी पार्टी को हराने के लिए और भगवंत को CM बनने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए। मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं|' 




केजरीवाल सच पर पर्दा डालने चाहते हैं लेकिन वो कामयाब नहीं होगे: केजरीवाल

शुक्रवार को केजरीवाल के बयान के बाद अब एक बार फिर कुमार विश्वास ने उनको चुनौती दी है कि वो मुझे गलत साबित करके दिखाएं। कुमार ने कहा है कि केजरीवाल सच पर पर्दा डालने चाहते हैं लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकेंगे। वो खालिस्तानियों के समर्थक हैं, ये मैं साबित कर दूंगा।




मुझे वो कह रहे हैं कि कवि है, हास्य कवि है...
कुमार ने आगे कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल किसी प्लेटफॉर्म पर आकर बहस क्यों नहीं करते हैं? मुझे वो कह रहे हैं कि कवि है, हास्य कवि है, अरे भइया, मैं तो पढ़ा लिखा हूं, गोल्ड मेडलिस्ट हूं, कॉलेज में पढ़ाया है 17 साल। तुम तो एक ऐसे हास्य कलाकार को लेकर घूम रहे हो जिसकी दसवीं, बारहवीं भी तीन बार में हुई है। कल वो कोई गड़बड़ कर देगा तो तुम तो कह दोगे कि ....हेहेहेहे ....वो तो हास्य व्यंग्य का आदमी है, वो तो हास्य कलाकार है तो मैं क्या करूं। देश का मुद्दा है।



राहुल गांधी अपने पिता और अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके है 

कुमार विश्‍वास ने कहा, 'कहते हैं कि राहुल गांधी और मोदी जी एक सुर में बोल रहे हैं। राहुल गांधी और मोदी जी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में भीषण वार-प्रहार करते हैं। खूब एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन हैं। लेकिन कम से कम उन दो लोगों में, दो पार्टियों में ये तमीज तो है कि राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाएं। राहुल गांधी अपने पिता और अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके हैं। इसी पंजाब में बलि चढ़ चुकी है। प्रधानमंत्री कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का संविधान इकसार कर चुके हैं। वो चुनाव में तो लड़ रहे हैं। लेकिन कहां बनना चाह रहे हैं, भारत में मुख्यमंत्री, भारत में प्रधानमंत्री। तुम्हारा तो प्लान...तुम्हारे तो मुंह से निकलती कैसी हैं ये बातें। बोलते कैसे हो।'



खालिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाएं केजरीवाल

केजरीवाल को चुनौती देते हुए कुमार ने कहा, 'मैं उसे (केजरीवाल) को चुनौती देता हूं, आम आदमी पार्टी का फाउंडर सदस्य, कि इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लडूंगा। वो ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो ये कह दे कि मैं ये खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा और खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली में नहीं पनपने दूंगा किसी और राज्य में भी नहीं पनपने दूंगा... ऐसा बोल दे, एक बार बोल दे। क्या चुनाव- चुनाव करता है, इतनी बात कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूं। मेरे खिलाफ तो प्रोपेंगेंडा तो वैश्विक कर दिया... ये विक्टिम कार्ड बहुत खेल लिया कि मैं तो गरीब आदमी हूं, भला आदमी हूं.. बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।'




https://www.thevirallines.net/india-news-dr-kumar-vishwas-s-big-allegation-arvind-kejriwal-is-supporter-of-khalistani 



सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है अरविंद केजरीवाल

16 फरवरी, 2022 को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा।



https://www.thevirallines.net/india-news-kumar-vishwas-responds-when-asked-if-he-has-any-evidence-to-back-his-allegations-against-arvind-kejriwal 



केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं

आदमी पार्टी के पूर्व नेता ने कहा था कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।


https://www.thevirallines.net/punjab-news-punjab-elections-2022-rahul-gandhi-lashed-out-at-arvind-kejriwal-one-who-can-sleep-in-terrorists-house-how-will-he-protect-punjab :


केजरीवाल ने कहा था- पंजाब का CM बनूंगा या फिर इस आजाद राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला PM

कवि कुमार विश्वास ने कहा था कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे (केजरीवाल)  कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने (केजरीवाल) इसका फॉर्मूला भी बताया था। कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। 



https://www.thevirallines.net/india-news-kejriwal-wants-to-increase-his-political-power-on-the-basis-of-conspiracy-division-controversy-congress-asked-6-questions-to-kejriwal



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन